mahindra finance se personal loan kaise le

लोन उधार या ऋण कोई अपनी मर्ज़ी से नहीं लेता मगर कभी कभी ऐसी स्तिथि निर्मित हो जाती है की इंसान को पर्सनल लोन लेना पड़ जाता है जब भी ऐसी स्तिथि आ जाये तो जल्दीबाज़ी में काम नहीं करना चाहिए आपको आपकी ज़रूरत के हिसाब से लोन मिल जाएगा  मगर आप कहाँ से लोन ले रहे हैं ये बात भी बहुत ज़रूरी है ऐसे में आप भरोसा कर सकते हैं देश के बड़े बड़े बैंकों पर या फिर ऐसी वित्तीय संस्थाएं जिनपर हर भारतीय को भरोसा है उन्ही में से एक नाम आता है महिंद्रा का जी हाँ अगर आपको पर्सनल लोन की ज़रूरत है तो आप महिंद्रा फाइनेंस Mahindra Finance पर आँख बंद करके भरोसा कर सकते हैं

महिंद्रा फाइनेंस लोन की विशषताएँ

ज़िन्दगी में कुछ घटनाएं तय समय पर होती हैं तो कुछ ऐसी होती हैं जिनके बारे में पहले से अनुमान नहीं लगाया जा सकता ऐसी ही एक स्तिथि होती है जब हमको अचानक से पैसो की ज़रूरत आ जाती है और जिसको टाला भी नहीं जा सकता ऐसे में काम आते हैं पर्सनल लोन और जब बात हो कहाँ से लिया जाए तो लोग किसी ऐसी जगह से ये लोन लेना चाहते हैं जहाँ से कोई परेशानी ना हो उन्ही में से एक जगह है महिंद्रा फाइनेंस Mahindra Finance 

आपको महिंद्रा फाइनेंस से पर्सनल लोन बहुत कम डाक्यूमेंट्स से मिल जाता है अन्य वित्तीय संस्थान के मुकाबले यहाँ से आपको पर्सनल लोन जल्दी भी मिल जाता है आप जैसे ही लोन के लिए अप्लाई करते हैं 48 घंटे के अंदर आपके खाते में राशि आ जाती है आप महिंद्रा फाइनेंस Mahindra Finance से अधिकतम 3 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं इस लोन की अवधी भी 3 साल तक की होती है जिसे आप बहुत ही आसान किश्तों में चूका सकते हैं

mahindra-finance-se-personal-loan-kaise-le

जानिए किसे मिल सकता है महिंद्रा फाइनेंस से पर्सनल लोन

महिंद्रा फाइनेंस Mahindra Finance के पर्सनल लोन के लिए आप अप्लाई करना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है आइये क्या है वो बाते देख लेते हैं

  • महिंद्रा फाइनेंस से पर्सनल लोन केवल उन्हें ही मिल सकता है जो महिंद्रा फाइनेंस के मौजूदा ग्राहक हो या फिर वो महिंद्रा के किसी समूह में में कर्मचारी हों
  • लोन लेने वाले का क्रेडिट रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए
  • इक्छुक व्यक्ति महिंद्रा एंड महिंद्रा का या तो इसकी सहायक कंपनी का स्थाई कर्मचारी हो
  • उसने कम से कम इस समूह में काम किया हो  
  • उसकी उम्र 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए और 58 साल से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए

 

जानिए SBI से पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं 

 

महिंदा फाइनेंस से पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

हमें देखा की महिंद्रा फाइनेंस Mahindra Finance से पर्सनल लोन बड़ी आसानी से मिल सकता है अब हम ये देख लेते हैं की महिंद्रा फाइनेंस Mahindra Finance से पर्सनल लोन लेने के लिए हमको किन किन डाक्यूमेंट्स की ज़रूरत पड़ेगी

  1. वो जिनको लोन लेना है उनकी और उनके गारेंटर की हालही में ली गई फोटो
  2. पेनकार्ड की एक कॉपी
  3. केवाईसी सम्बंधित दस्तावेज़
  4. आय प्रमाण पत्र/ तीन महीनो का बैंक का डिटेल

कैसे करे अप्लाई महिंद्रा फाइनेंस से पर्सनल लोन के लिए

महिंद्रा फाइनेंस Mahindra Finance से पर्सनल लोन लेनेकेे 3 तरीके हैं

  1. महिंद्रा फाइनेंस Mahindra Finance की किसी शाखा में जा कर
  2. महिंद्रा फाइनेंस के मोबाइल एप्प के द्वारा
  3. महिंद्रा फाइनेंस की वेब साइट पर जा कर

आइये इन तीनों तरीकों को विस्तार से समझ लेते हैं

महिंद्रा फाइनेंस के किसी शाखा में जा कर 

आप अपने नज़दीकी महिंदरा फाइनेंस के किसी शाखा में जा कर भी अपने पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं

महिंद्रा फाइनेंस के मोबाइल एप्प के द्वारा 

इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर महिंद्रा फाइनेंस का एप्प डाउनलोड करना होगा उसके ज़रिये भी आप बहुत आसानी से पर्सनल लोन या किसी अन्य लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं 

महिंद्रा फाइनेंस के वेब साइट पर जा कर 

अगर आप चाहे तो आप महिंद्रा फाइनेंस के वेब साइट पर भी जाकर पर्सनल लोन या किसी अन्य लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं उसके लिए आपको  https://www.mahindrafinance.com/hindi/apply-now?t=pr  इस साइट पर जाना होगा और बहुत ही आसान प्रविष्टियों के साथ आप लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे।

महिंद्रा फाइनेंस ऑफिस से सम्पर्क कैसे करें

महिंद्रा फाइनेंस के अधिकारीयों से संपर्क किया जा सकता है ताकि वो आपके सवालों का जवाब दे सके

महिंद्रा फाइनेंस का कॉर्पोरेट ऑफिस का पता

संपर्क करें

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड

चौथी मंजिल, महिन्द्रा टावर्स,
डॉ। जी.एम. भोसले मार्ग,
पी.के. कुरने चौक, वर्ली,
मुंबई 400 018.

Tollfree Number :

1800 233 1234 (सोम-शनि, सुबह 8 से शाम 8 बजे)

व्हाट्सएप नंबर:

+91 7066331234

 

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !
आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

Leave a Comment