पैसे की ज़रूरत कभी भी किसी को भी पड़ सकती है, ऐसे में कई बार लोग गलत तरीकों से पैसे उधर ले लेते हैं जिसके लिए आगे चल कर उनको पछताना पड़ जाता है। जब कभी पैसे की ऐसी ज़रूरत पड़ जाये की उस काम को टाला नहीं जा सकता तो आपको किसी बैंक से या किसी ऐसी वित्तीय संस्था से लोन Loan लेना चाहिए जिसपर आपको विश्वास हो आपकी ज़रूरत के हिसाब से आपको Personal Loan लेना चाहिए
आज हम इस आर्टिकल में जानेगे की Personal Loan क्या होता है, इसको कैसे लिया जा सकता है, इसके क्या फायदे क्या नुक्सान हैं
क्या होते हैं पर्सनल लोन
किसी बैंक या किसी वित्तीय संस्था से लिया गया ऐसा लोन जिसके लेने की कोई वजह ना पूछी जाती है बैंक से न ग्राहक बताता है आप लिए गए लोन का कोई भी इस्तेमाल कर सकते हैं बहुत काम डाक्यूमेंट्स की ज़रूरत होती है पर्सनल लोन लेने के लिए किसी व्यक्ति के फाइनेंसियल स्टेटस के हिसाब से उसको ये लोन बड़ी आसानी से मिल जाता है जिसको वो किश्तों में चूका सकता है
किसको मिल सकता है पर्सनल लोन
आम तौर पर पर्सनल लोन Personal Loan बैंक उनको देते हैं जो नौकरी पेशा लोग हों और उनमें भी उनको ज़्यादा आसानी से ये लोन मिल जाता है जिनका उस बैंक में सैलरी अकाउंट हो अब कुछ बैंक अन्य व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी पर्सनल लोन देने लगे हैं
अचानक आए ज़रूरतों के लिए पर्सनल लोन सबसे अच्छा विकल्प है जिसमें ब्याज की दरें भी सिमित होती हैं और आप इनको कई आसान किश्तों के द्वारा चूका सकते हैं अगर जल्दी बाजी में किसी साहूकार या ब्याज पर पैसे देने वालों के चक्कर में कोई फंस जाता है तो बहुत मुश्किल हो जाती है
पर्सनल लोन के क्या फायदे होते हैं
पर्सनल लोन Personal Loanआपको आपके वित्तीय स्तिथि के डगमगा जाने की हालत में आपि मदद करता है आप इसको किसी बैंक से आसानी से ले सकते हैं बहुत कम डाक्यूमेंट्स के ज़रिये आपको बैंक आसानी से ये लोन उपलब्ध करवा देता हैं आइये जान लेते हैं क्या फायदे होते हैं पर्सनल लोन के
- अचानक आये खर्चो से राहत
- कम कागज़ात की ज़रूरत
- आसान किस्तों में भुगतान
- कम ब्याज दर
- बिना गारंटी और बिना गिरवी के उपलब्ध
क्या है समस्या पर्सनल लोन के साथ
पर्सनल लोन क्योंकि सिक्योर्ड लोन की श्रेणी में नहीं आते इस लिए बैंकों को इसमें जोखीम ज़्यादा होता है और पर्सनल लोन लेने वाले को भी इसका कुछ नुक्सान होता है वो नुकसान क्या है आइये देख लेते हैं
- दूसरे लोन के मुकाबले इसमें ब्याज दार अधिक होती है
- हर किसी को ये लोन नहीं दिया जाता
- इसको देने से पहले आपकी फाइनेंसियल हिस्ट्री देखी जाती है
क्या भूमिका रहती है सिबिल स्कोर की
किसी भी किस्म के लोन के लिए बैंक आपके सिबिल स्कोर को चेक करते हैं और क्योंकि पर्सनल लोन बिना किसी गिरवी या गारंटी के दिए जाते हैं तो इसमें सिबिल की भूमिका बढ़ा जाती है इस लिए अपने क्रेडिट स्कोर को हमेशा सही रखना चहिये लोन की क़िस्त समय पर चुकानी चाहिए जिससे आपके सिबिल पर कोई दाग ना लागे जिसका सिबिल स्कोर 300 से 900 के बीच आंका जाता है इसलिए कोशिश करनी चाहिए की सिबिल स्कोर हमेशा 850 से ज़्यादा रहे जिससे आपको पर्सोनल लोन लेने में दिक्कत नहीं आएगी
मुफ्त में अपना सिबिल चेक कैसे करें
आपने किसी लोन के लिए अप्लाई किया है मगर आपको बैंक लोन नहीं दे रहे जबकि आपने सारे ज़रूरी डाक्यूमेंट्स जमा किये हैं आपने आवेदन के साथ तो हो सकता है बैंक ने आपका सिबिल Cibil चेक किया हो और वहां उनको संतोषप्रद रिजल्ट्स नहीं मिले हों इसलिए आपका लोन मंज़ूर नहीं किया हो बैंक ने
जब भी आप लोन लेने जाये तो सबसे पहले अपना सिबिल चेक करें वो कैसे कर सकते हैं आइये देख लेते हैं।
- पहले आपको https://cibil.com पर जाना होगा
- जो पेज खुलेगा उसको निचे स्क्रॉल करे पर आपको Click here to get your Free Annual Cibil नज़र आएगा
- उसके बाद जो नया पेज खुलेगा वहां निचे आपको No thanks. Show me my Free Annual CIBIL Report नज़र आएगा
- उसके बाद आपको जो पेज मिलेगा वहां आपको अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा
- उसके बाद आपके मेल आईडी पर और आपके फ़ोन नंबर पर एक OTP आएगा जिसको डालना होगा
- उसके बाद आपको आपका CIBIL स्कोर मिल जायेगा
ध्यान रहे आप मुफ्त में अपना सिबिल CIBIL स्कोर एक बार ही देख सकते हैं उसके बाद आपको चार्ज देना होगा
7 thoughts on “personal loan kya hota hai | personal loan kaise le”