sbi ka kavach parsonal loan kya hai | kaise karen apply

जैसा की हम सब जानते हैं की देश और सारी दुनिया कोरोना महामारी से जूह रही है जिसके चलते लाखों लोग या तो बेरोज़गार हो गए या उनकी कमाई में कमी आ गई है ऐसे में अगर किसी के घर को परिवार का सदस्य इस बीमारी का शिकार हो गया है तो उनका जीना और दूभर हो गया है इन सब समस्याओं को देखते हुए देश की सबसे बड़ी बैंक SBI ने एक नया पर्सनल लोन लांच किया है  उसका नाम उन्होंने दिया है कवच पर्सनल लोन (Kavach Personal Loan)

कवच लोन एक नज़र में 
कितना मिल सकता है 25 हज़ार से 5 लाख तक
किसको मिल सकता है कोरोना से पीड़ित सदस्य को
ब्याज दर 8.5% सालाना
कहाँ से मिलेगा SBI ब्रांच से या YONO App
समयावधि 5 साल

कितना लोन मिल सकता है कवच पर्सनल लोन से

SBI ने बड़ी राहत देते हुए देशवासियों के लिए कवच पर्सनल लोन (Kavach Personal Loan) को लांच किया है इस योजना के तहत किसी भी ऐसे व्यक्ति को 25000 से लेकर 5 लाख तक का लोन मिल सकता है जिसके परिवार में कोई कोरोना से पीड़ित सदस्य हो ये लोन उनको बिना किसी गिरवी के मिलेगा 

किसको मिल सकता है कवच पर्सनल लोन (Kavach Personal Loan)

कवच पर्सनल लोन (Kavach Personal Loan) किसी भी देश के नागरिक को मिल सकता है बस इसमें एक शर्त ये है की इस लोन को लेने वाले के घर का कोई सदस्य 1 अप्रैल 2021 से या इसके बाद कोरोना से पीड़ित हो ये लोन कोलेट्रल फ्री है यानी इसको लेने के लिए आपको किसी किस्म की कोई गिरवी नहीं करनी होगी बैंक में ये वेतनभोगियों के साथ उनको भी मिल सकता है जो वेतनभोगी नहीं हैं इस लोन के लिए आपको किसी किस्म की कोई डॉक्यूमेंटशन की ज़रूरत नहीं है 

कैसे कर सकते हैं कवच पर्सनल लोन के लिए अप्लाई

इस लोन को लेने के लिए आपको ज़्यादा परेशानी भी नहीं उठानी है आपको सिर्फ बैंक में जाना है और वहां आपको इसके लिए आवेदन देना है और साथ में आपको ये जानकारी भी देनी होगी की कौन सा परिवार का आपके सदस्य कोरोना से पीड़ित है आप इस लोन के लिए SBI के YONO मोबाइल ऍप से भी अप्लाई कर सकते हैं इस लोन की खास बात ये है कि इसमें आपको कोई प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं देना होगा

कितनी होगी कवच पर्सनल लोन की अवधि

SBI एक कवच पर्सनल लोन (Kavach Personal Loan) की अवधी 5 सालों तक के लिए होगी और इसपर सालाना जो ब्याज दर है वो मात्र 8.5% है, अगर आप किसी कारणवश कभी इसकी किश्त नहीं चूका सके तो आपको 3 बार इसमें मोरेटोरियम की सुविधा भी मिलेगी यानी 3 बार अगर आपने क़िस्त नहीं चुके तो बैंक आपके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं करेगा 

कैसे करें अप्लाई कवच पर्सनल लोन के लिए

अगर आपके घर का कोई सदस्य कोरोना से पीड़ित है उसके इलाज का खर्चा ज़्यादा आ रहा है तो अब घब्रन की ज़रूरत नहीं है देश कीसबसे बड़ी बैंक SBI ले कर आइहै आपके लिए रहत भरी खबर अब SBI आपको देगी कोरोना के इलाज का खर्चा यानी आपको देगी खर्चे के लिए लोन उसका नाम है कवच पर्सनल लोन इसको अप्लाई करने के लिए आप सीधे अपने बैंकमें जाकर एक आवेदन दे सकते हैं या फिर आप SBI के YONO मोबाइल ऍप से भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं

कवच लोन के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए

कवच लोन लेने के लिए SBI से आपको किन किन डाक्यूमेंट्स के ज़रूरत होगी देख लीजिये

  • आपका SBI में खाता होना चाहिए
  • उस सदस्य का नाम और आईडी प्रूफ जिसे कोरोना हुआ है
  • उस सदस्य से आपका सम्बन्ध दर्शाने वाला कोई प्रमाण
  • उस सदस्य का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट

ज़्यादातर पूछे गए सवाल  F&Q

Q.1 कवच लोन क्या है ?

A.1 कवच लोन SBI का एक नया पर्सनल लोन है।

Q.2 कवच लोन में कितना प्रतिशत ब्याज लगता है ?

A.2 कवच लोन में 8.5% वार्षिक ब्याज लगता है।

Q.3 कवच लोन किसको मिल सकता है ?

A.3 कवच लोन उनको मिल सकता है जिन SBI ग्राहकों के परिवार का कोई सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो

Q.4 कवच लोन की अवधि क्या है ?

A.4 कवच लोन की अवधि 5 साल की है

Q.5 कवच लोन के लिए कैसे अप्लाई करें ?

A.5 कवच लोन आप SBI के ब्रांच या YONO ऍप से अप्लाई कर सकते हैं  

 

 

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !
आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

 

2 thoughts on “sbi ka kavach parsonal loan kya hai | kaise karen apply”

Leave a Comment