kreditBee se loan kaise le skate hain | kya hai kreditBee

आज कल जिससे मिलिए उसके चेहरे का रंग उड़ा हुआ है इसकी वजह ये है की या तो लोगों के रोज़गार छीन लिए इस कोरोना ने या जो नौकरी में अभी भी किसी तरह बचे हुए हैं उनको उनकी सैलरी मिल भी रही है तो उतनी नही जिससे वो अपना खर्चा चला सके ऐसे में उनको किसी से उधार लेने की ज़रूरत पड़ जाती है तब वो तलाश करने लगते हैं कि उनको कौन उधार देगा फिर वो फंस जाते हैं अक्सर सूदखोरों के चक्कर में और उनके ब्याज से बाहर नही निकल पाते मगर अब उधार लेने वालों के पास एक और ज़रिया है जहां से वो आसानी से उधार ले सकते हैं जैसे kreditBee

क्या है kreditBee

kreditbee-se-loan-kaise-le-skate-hain-kya-hai-kreditbee

डिजिटली लोन लेने के लिए बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध हैं उन्ही में से एक बेहतरीन ऑप्शन है क्रेडिटबी इसको आप बहुत आसानी से अपने एंड्रॉइड फ़ोन पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं बहुत जल्द कंपनी इस एप्प को Iphone पर भी लाने वाली है बहुत आसानी से आप इस एप्प से लोन ले सकते हैं इस एप्प से आपको 1000 से लेकर 2 लाख तक का पर्सनल लोन आसानी से मिल सकता है क्रेडिटबी भारतीय कंपनी है जिसका कॉर्पोरेट ऑफिस कर्नाटक की राजधानी बंगलौर में है

KreditBee से लोन के लिए कैसे अप्लाई करें

आप को पर्सनल लोन की ज़रूरत है और आप केरडिटबी से लोन लेने की सोचा रहे हैं तो आप इसके मोबाइल एप्प से बड़ी आसनी से लोन मिल जायेगा उसके लिए आपको सबसे पहले इसके एप्प को अपने एंड्राइड फ़ोन पर डाउनलोड करना होगा जो आपको अपने फ़ोन के गूगल प्ले स्टोर पर मिलेगा जैसे ही आप इसको डाउनलोड कर लेते हैं तो आप लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे वो कैसे करना है आइये देख लेते हैं

  • जैसे ही आप इस एप्प को खोलते हैं अपने फ़ोन पर आपको इसमें लॉगिन करना होगा आप अपने Gmail या अपन Facebook से इसमें लॉगिन कर सकते हैं
  • उसके बाद आपको अपनी Eligibilty यानी योग्यता चेक करनी होगी
  • आप लोन लेने की योग्यता इस लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं
  • उसके बाद आपको इसके लोन के एग्रीमेंट को पढ़कर उसको स्वीकार करना होगा
  • आपको Referal Code देना हो अगर तो आप SHAAM45VC दे सकते हैं
  • फिर कुछ आसान से Entries करने होंगे जैसे नाम फ़ोन नंबर पेन नंबर आधार कार्ड
  • उसके बाद आपको पानी एक फोटो अपनी सैलरी स्लिप/ बैंक स्टेटमेंट अपलोड करनी होगी
  • अप्रूवल के बाद तुरंत आपके खाते में आपकी  लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जायगी

KreditBee से लोन लेने के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए

आपको KreditBee से लोन लेने के लिए कुछ कागज़ात Documents की ज़रूरत होगी जैसे

  • पेनकार्ड
  • आधारकार्ड
  • सैलरी स्लिप / बैंक स्टेटमेंट

 

जानिये SBI का कवच लोन क्या है 

 

KreditBee किसे लोन देता हैं

वैसे तो क्रेडिटबी से लोन लेना बहुत आसान है और इसको कोई भी ले सकता हैं मगर फिर भी कुछ शर्ते होती हैं इसकी लोन देने से पहले जैसे

  • लोन लेने वाला भारतीय नागरिक हो
  • लोन लेने वाले की उम्र 21 साल से अधिक हो
  • लोन लेने वाले के पास पेन कार्ड आधार कार्ड होना ज़रूरी है
  • लोन लेने वाले की सैलरी महीने में 10000 से काम ना हो
  • लोन लेने वाले के नाम बैंक में अकाउंट हो

KreditBee customer care

मेल आईडी – help@kreditbee.in

फ़ोन नंबर – 080-44292200

ऑफिस का पता

KreditBee, 16/3, Adarsh Yelavarthy Centre,

opp to Frank Anthony School,

Cambridge Layout,

Jogupalya

Bangalore Karnataka 560008 India

 

 

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !

 

आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

 

Leave a Comment