कैशबीन cashbean एक मोबाइल एप्प है जिससे आप बड़ी आसानी से किसी ज़रूरत के वक़्त उधर ले सकते हैं बहुत कम समय में और बहुत कम कागज़ात से आप लोन ले सकते हैं इसमें आपको बिना किसी झंझट के तुरंत मिनटों में लोन मिल जाता है और आप अचानक आये हुए खर्चों से बिना परेशानी के बहार आ सकते हैं इस आर्टिकल में आपको कैश बीन से जुडी सारी जानकारी मिलेगी कैसे डाउनलोड करना है कैसे लोन के लिए अप्लाई करना है और क्या क्या डाक्यूमेंट्स लगने हैं आपको कैश बीन से लोन लेने के लिए
cashbean क्या है ?
दोस्तों ज़रूरतें हैं की कम होने का नाम नहीं लेतीं कभी कभी ऐसा भी हो जाता है की हमारी आमदनी से खर्चे ज़्यादा हो जाते हैं ऐसे में बचत की बात तो दूर है हमें किसी से उधार लेने की नौबत आ जाती है ऐसी स्तिथि में हम या तो अपने दोस्तों या अपने रिश्तेदारों से उधार लेते हैं मगर ये अक्सर शर्म की बात होती है किसी से उधार लेना मगर क्या कर सकते हैं
इन्हीं सब बातों का ध्यान रख कर शायद cashbean app को बनाया गया है जहाँ आप को तुरंत लोन मिल जाता है बिना किसी गारंटर के और ना ही कोई ख़ास कागज़ात की ज़रूरत होती है इससे लोन लेने की अब आप सोच रहे होंगे की आखिर ये जादुई चीज़ है क्या तो आप को बता दें की ये cashbean एक मोबाइल अप्प है जोकि हर स्मार्ट फ़ोन पर काम करता है cashbean app को P.C. Financial Services Private Limited (NBFC) ने बनाया है ये भारतीय रिज़र्व बैंक में रेजिस्टर्ड संस्था है जो की लोन देने के लिए अधिकृत है भारत में भारतीय नागरिकों को
कैसे डाउनलोड करें cashbean
आप अगर खुद को किसी ऐसी हालत में पाते हैं जब आपको ज़रूरत है कुछ पैसों की मगर आप किसी से मांगना नहीं चाहते किसी भी वजह से तो आपके लिए सबसे अच्छा है cashbean अब ये सवाल है की इसको डाउनलोड कहाँ से करें तो आपको कुछ करने की ज़रूरत नहीं है अपने जेब से बस अपना स्मार्ट फ़ोन निकालिए और ये कुछ स्टेप्स का पालन कीजिये
- अपने फ़ोन पर google play store पर जाइये
- उसके बाद वहां सर्च कीजिये cashbean
- जैसे ही आपको cashbean का लोगो नज़र आये उसको डाउनलोड कर लें
- जैसे ही cashbean डाउनलोड हो जायेगा इसको आप अपने फ़ोन पर इंस्टाल कर लें
आप यहाँ से भी ले सकते हैं जानकारी के लिए क्लिक करें
cashbean से लोन के लिए कैसे अप्लाई करें
सबसे पहले आपको अपने फ़ोन पर cashbean को डाउनलोड करके इंस्टाल करना होगा उसके बाद आप इस अप्प से लोन के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं इसकी प्रक्रिया बेहद आसान है आपको एक एक पॉइंट में समझ आ जायेगा
- आपने जो अपने फ़ोन पर cashbean का अप्प इंस्टाल किया है उसको open करिये
- आपको नज़र आएगा जहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करना है
- जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर डालेंगे आपके फ़ोन पर एक OTP आएगा और खुद ही आप रजिस्टर हो जायेंगे ध्यान रहे आप ने जो मोबाइल नंबर डाला है वो आपके पास हो या उस मोबाइल पर हो जिसमें आपने cashbean का अप्प डाउनलोड किया है
- इसके बाद cashbean loan का ऑप्शन नज़र आएगा जहाँ आपको टैब करना है
- फिर आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारियां देनी है जैसे आपका नाम, आपकी जन्मतिथि, पैन कार्ड आधार कार्ड का नंबर
- बाद में loan application submit पर टैब करना है
- सब्मिट होते ही आपका एप्लीकेशन cashbean तक चला जायेगा जहाँ वो आपके डाक्यूमेंट्स की जांच करेंगे
- बहुत कम समय में कभी कभी मिनिटों में आपका लोन aprove हो जाता है और आपके द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट में आपका लोन ट्रांसफर कर दिया जाता है
कितना ब्याज चुकाना पड़ता है cashbean से लोन लेने पर
जैसा की आपको पता होगा की अगर आप कहीं से लोन लेते हैं तो आपको उसके लोन की राशि के साथ साथ कुछ ब्याज की रकम भी चुकानी पड़ती है और यही ब्याज लोन देने वाली कंपनी के आवक का स्रोत होता है तो आपको लोन के साथ ब्याज चुकाना हो पड़ेगा बस आपको ध्यान में ये बात रखनी चाहिए की आप जहाँ से लोन ले रहे है वो लोग कैसे है वो कंपनी कैसी है कहीं आप जल्दी बाज़ी में ऐसा लोन तो नहीं ले रहे जिसका ब्याज चुकाते चुकाते आप मूलधन से ज़्यादा ब्याज ही देने को मजबूर न हो जाये अगर आप cashbean से लोन लेते हैं तो आपको सालाना 33% का ब्याज चुकाना पड़ेगा
कितना लोन मिलता है cashbean से
इस अप्प से आपको आपकी छोटी मोती ज़रूरतों के लिए लोन मिल जाता है जो 5 हज़ार से लेकर 60 हज़ार तक के बीच हो सकता है ये आपकी ज़रूरत और आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है की आपको कितना लोन मिलेगा
कितने दिनों के लिए लोन देती है cashbean
किसी भी लोन की एक अवधी होती है की आपको कितने दिनों के लिए लोन दिया जा रहा है किसी बैंक या वित्तीय संस्था द्वारा वैसे ही cashbean से लोन लेते हैं आप तो आपको आपके लोन की राशि 91 से 120 दिनों के अंदर चुकानी होती है छोटे लोन को चुकाने की अवधी 60 दिनों की भी हो सकती है जिसको आप 2 पार्ट में चूका सकते हैं आधा आधा करके या आप चाहे तो एक साथ भी चूका सकते हैं जैसे ही आप एक लोन की राशि चूका देते हैं आपको अगले लोन में ज़्यादा राशि मिलने ली सम्भावन बढ़ जाती है
किसको लोन मिल सकता है cashbean से
आपको लोन चाहिए मगर कुछ शर्तें होती हैं लोन देने वाली कंपनियों की जिसको आपको पूरा करना होता है उसके बाद ही आपको वो कोई भी कंपनी लोन देती है क्या है cashbean से लोन लेने की शर्तें देखिए
- सबसे पहल आप भारत के नागरिक हों
- लोन लेने वाले की उम्र साल से काम नहीं होनी चाहिए और 56 साल से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए
- आप किसी नौकरी में या आपका कोई व्यवसाय होना ज़रूरी है लोन लेने के लिए
cashbean का ऑफिस कहाँ है
ये है पूरा पता cashbean के ऑफिस का
Building RZ-2, Pole No-3, G/F, Near HDFC
Bank, Kapashera, New Delhi-110037
cashbean के कस्टमर केयर का क्या नंबर है
cashbean के कस्टमर केयर का नंबर 18005728088 है ये टोलफ्री नंबर इसका मेल आई डी cashbean.help@pcfinancial.in
कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !
1 thought on “cashbean kya hai | cashbean se loan kaise le”