Honda NX500 : होंडा की नयी टूरिंग एडवेंचर बाइक की एक झलक !!!

भारत के बड़े ऑटोमोबाइल मार्किट में Honda ने अपनी नयी Honda NX500 को बहुत जल्द लांच करने जा रही है, ये बाइक एडवेंचर पसंद करने वाले लोगों और खासकर युवाओं को पसंद आने वाली है जब से इस बाइक के लांच होने की खबर आई है तब से लोग इस बाइक के Feature, Specification, launch और Price के लिए लोगों में बेचैनी देखि जा रही है इस आर्टिकल में हम आपको आपके हर सवाल का जवाब देने की कोशिस करेंगे. आइये शुरू करते हैं.

Honda NX500 Adventure Bike

Honda NX500

हौंडा बहुत जल्द भारतीय बाज़ार में अपनी नयी Honda NX500 लांच करने की तैयारी कर रही है. कम्पनी ने अपनी इस बाइक को EICMA 2023 में पहली बार पेश किया था. जिसे काफी पसंद किया था, अभी इसको 10000 रूपए का टोकन देकर बुक किया जा सकता है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की, इसको जनवरी या फरवरी में लांच कर दिया जायेगा. कम्पनी ने अपने सोशल मीडिया से इस बाइक का टीज़र जारी किया है.

कब हो रही है लांच हौंडा एनएक्स 500

Honda India ने अपने सोशल मीडिया पर Honda NX500 का टीज़र जारी किया है. मगर अभी इस बाइक के Launch की अधिकारिक सुचन अभी कम्पनी द्वारा नहीं दी गई है. मगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जापानी ऑटोमोबाइल निर्माता हौंडा जनवरी या फरवरी 2024 में अपनी इस बाइक को भारतीय बाज़ार में लांच कर देगी.

Honda NX500 बाइक की Specification

ParameterDetails
Engine Type Liquid-cooled 4-stroke DOHC parallel twin    
Engine Displacement    471 cc
Max Power              47.5 PS @ 8600 rpm
Max Torque43 Nm @ 6500 rpm
Emission TypeBS6-2.0
Bore67 mm
Stroke66.8 mm
Seat height830 mm
No of Cylinders2
Fuel TypePetrol
BrakesDouble Disc
Height1415 mm
Weight196 Kg
Fuel Capacity17.5 Liters

अभी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है हौंडा एनएक्स500 के लांच की मगर सोशल मीडिया पर जो टीज़र जारी किया गया है उससे ये अनुमान लगाया जा रहा है की, इस बाइक में All LED LIghting मिलेगी, इसके साथ ही बाइक में बड़ी विंडस्क्रीन भी है. हौंडा की इस नयी बाइक में हल्के पहियों का इस्तेमाल किया गया है ताकि बाइक के वज़न को कुछ कम किया जा सके. इस बाइक में फेयरिंग को ज़रा बड़ा किया गया है, जिसकी वजह से ये सड़क पर एक दमदार लुक में नज़र आती है . और लोगों को मुड के देखने के लिए मजबूर करती है. साथ ही इसके टेल लेम्प को भी नया लुक दिया गया है. ये सब विशेषताएं बनती है ईस बाइक ओ एक परफेक्ट टूरिंग एडवेंचर बाइक.

ये भी पढ़िए – Husqvarna ने लांच की भारत में 2024 Svartpilen 401

होंडा एनएक्स500 के अन्य फीचर

Honda NX500

बात अगर की जाये Honda NX500 के Feature की तो इस बाइक मको पॉवर देने के लिए इसमें 471cc parallel-twin engine का उपयोग क्या गया है, जो इस बाइक की राइडिंग को स्मूथ बनता है,. सड़क की कंडीशन कैसी भी हो ये आपको निराश नहीं होने देगी. इस बाइक में क्रैंक काउंटरवेट और बैलेंसर शाफ्ट का उपयोग भी किया गया है. ये बाइक में पांच इंच की टीएफटी स्क्रीन के साथ आती है जो नई है और अब ये ब्लूटूथ सिस्टम के साथ आती है. जिससे आप अपने फ़ोन को भी कनेक्ट कर सकते हाँ सफ़र के दौरान.

Honda NX500 Price in India

Honda NX500

जब हम स्पेसिफिकेशन और फीचर देख चुके होते हैं किसी भी बाइक की तो फिर दिमाग में ख्याल आता है की, इसकी कीमत कितनी होगी? Honda NX500 Price in India इस बाइक की कीमत 7 से 8 लाख रूपए के बीच होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

Honda NX500 Top Speed & Mileage

Honda NX500

होंडा इस बात का दवा कर रही है की होंडा एनएक्स500 बाइक एक ज़बरदस्त टूरिंग एडवेंचर बाइक सब्त होगी, जहाँ तक बात ही इसके Top Speed की तो 5.6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी माइलेज 27.78 किमी प्रति लीटर की होगी.

Honda NX500 से जुड़े अन्य सवाल

भारत में कब लांच हो रही है Honda NX500?

अभी इस बाइक के Launch की अधिकारिक सुचना अभी कम्पनी द्वारा नहीं दी गई है. मगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जापानी ऑटोमोबाइल निर्माता हौंडा जनवरी या फरवरी 2024 में अपनी इस बाइक को भारतीय बाज़ार में लांच कर देगी.

Honda NX500 की Price क्या होगी भारत में?

Honda NX500 Price in India इस बाइक की कीमत 7 से 8 लाख रूपए के बीच होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

Honda NX500 की Top Speed और Mileage कितनी है?

होंडा इस बात का दवा कर रही है की होंडा एनएक्स500 बाइक एक ज़बरदस्त टूरिंग एडवेंचर बाइक सब्त होगी, जहाँ तक बात ही इसके Top Speed की तो 5.6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी माइलेज 27.78 किमी प्रति लीटर की होगी.

हम hindeeka में आपको आपके हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करते है, जिससे आप को आपके सवालों के जवाब के लिए कहीं और ना जाने पड़े, आज हमने बात की भारत में लांच होने वाले Honda NX500 बाइक के बारे मे.

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !

आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

Leave a Comment