भारत की जानी मानी Automobile कंपनी Mahindra ने 2018 में ब्रिटिश मोटर साइकिल ब्रांड BSA का अधिग्रहण किया और फिर भारतीय बाज़ार में लांच की BSA Gold Star 650, इस बाइक का सीधा मुकाबला Royal Enfeild की बाइक से होने वाला है, इसका दमदार लुक युवाओं को लुभाने के लिए काफी है. इस बाइक की कीमत 3 से 3.50 लाख रूपए तक हो सकती है. इस आर्टिकल में हम जानेंगे की है BSA की इस बाइक का Specification, Launch Date, और इस बाइक की Price in India आइये शुरू करते हैं.
BSA Gold Star 650 भारतीय बाज़ार में
साल 2018 में जानी मानी भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा ने British Motor Cycle Company BSA का अधिग्रहण किया था. जिसके बाद से भारत मे इस ब्रांड के चाहने वाकले लोग ये उम्मीद कर रहे थे की, अब भारतीय बाज़ार में बहुत जल्द महिंद्रा BAS की कोई बाइक लांच करेगी. उनका ये इंतज़ार 2025 में खत्म हो सकता है, जब महिंद्रा ने भारतीय बाज़ार में अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक BSA Gold Star 650 को लांच करने की घोषणा भी कर दी है.
BSA की भारतीय बाज़ार में वापसी
BSA में अपनी प्रतिष्ठा एक लक्ज़री ब्रांड के रूप में स्थापित कर ली है, जिसका एक प्रमाण ये भी है की, जब अमेरिकी बाइक प्रेमी BSA Gold Star 650 का अपने देश में लांच होने का इंतज़ार कर रहे हैं अन्य देशों के लोगों की तरह महिंद्रा ने भारतीय बाइक के शुकिनों को ये मौका दिया है की ये बाइक पहले भरता में लांच की जाएगी उसके बाद ये अन्य देशों में लांच होगी. 91wheels की जानकारी के अनुसार Mahindra Motorcycle भारतीय बाज़ार में BSA की लांच की तैयरियों में लगी हुई है. महिंद्रा ने ये संकेत भी दिए हैं की, साल 2025 में कंपनी बीएसए भारतीय बाज़ार में उनके द्वारा लांच हो जाएगी.
बीएसए की इलेक्ट्रिक व्हीकल की कहानी
सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां अब धीरे धीरे अपने वाहनों को Electric Vehicles में भी लांच करने की तैयारियां कर रहे हैं ताकि वो आने वाले समय के साथ खुद को बदल सकें. Royal Enfield ने भी अपने आने वाली बाइक और उनकी मौजूदा महशूर बाइक के इलेक्ट्रिक वर्ज़न की योजना बनानी शुरू कर दी है, इसके साथ ही Triumph और BMW जैस महंगे और मशहूर ब्रांड्स ने भी अपने ईवी प्रोटोटाइप कांसेप्ट को कई जगह प्रदर्शित किया है. इसी तरह BSA Classic Legend ने भी 8.75 करोड़ रुपए का निवेश किया है. इस निवेश का उद्देश्य है की BSA की Production Line में नयी नयी बाइक्स का निर्माण और पुरे भारत और अन्य महत्वपूर्ण मोटरसाइकिल बाज़ारों में नए डीलर और सर्विस पॉइंट्स का विस्तार करना है.
BSA भारतीय और ग्लोबल मार्केट
महिंद्रा ने 2018 में BSA का अधिग्रहण किया इसलिए भारत इस ब्रांड के विस्तार में एक बहुत ही महतवपूर्ण भूमिका में है. बाइक्स लवर्स की उम्मीदें इस BSA Classic Legend से बहुत ज्यादा है. ये नयी BSA Brand जापान, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे प्रमुख अंतरराष्ट्रीय ऑटोमोबाइल बाजारों में अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार है. इन बाजारों की मांगों को पूरा करने के लिए, मध्य प्रदेश के पीथमपुर में Manufacturing Facility को अपग्रेड किया जाएगा, विशेष रूप से Electric Motorcycles के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए।
BSA Gold Star Price in India
हालाँकि अभी BSA Gold Star को अभी भारत में लांच होने में लगभग 1 साल का समय है, इसलिए इसकी सटीक कीमतों पर कोई बात नहीं सटीकता से नहीं की जा सकती. मगर मीडिया रिपोर्ट्स और 91wheels ने जो जानकारी साँझा की है, उसके अनुसार इस बाइक की कीमत 3 से 3.50 लाख रूपए के बेच होने की संभावना है.
BSA Gold Star Specification
Feature | Specification |
Mileage | Displacement 652 cc |
Engine Type | Liquid-cooled, single cylinder, DOHC, 4 valves per cylinder, twin spark plugs |
No. of Cylinders | 1 |
Max Power | 45.6 PS @ 6000 rpm |
Max Torque | 55 Nm @ 4000 rpm |
Front Brake | Disc |
Rear Brake | Disc |
Fuel Capacity | 12 liter |
Body Type | Cruiser Bikes |
क्रूजर बाइक BSA Gold Star 650 Specification को देखने से लगता है ये बाइक्स लवर्स के लिए एक शानदार विकल्प के रूप में खुद को साबित कर सकेगी 652 CC के Displacement के साथ, इसका लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन एक डीओएचसी सिस्टम और हर सिलेंडर में चार वाल्व से लैस है, जिसे ट्विन स्पार्क प्लग से और बढ़ाया गया है। पावरट्रेन में एक सिंगल सिलेंडर होता है, जो 6000 आरपीएम पर 45.6 पीएस का अधिकतम पावर आउटपुट और 4000 आरपीएम पर 55 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। ब्रेकिंग सिस्टम विश्वसनीय और कुशल है, जिसमें आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक हैं। ईंधन क्षमता 12 लीटर की पर्याप्त है, जो बार-बार ईंधन भरने के लिए रुके बिना क्रूज़ करने का मज़ा देती है।
भारत में कब लांच हो रही है BSA Gold Star?
महिंद्रा ने BSA का अधिग्रहण किया है, जिसके बाद से भारत में BSA Gold Star ले लांच की चर्चा हो रही है. मगर अभी तक कोई भी समय सीमा नहीं दी गयी थी मगर कंपनी ने अब संकेत दिए हैं की, साल 2025 में भारत में BSA की ये गोल्ड स्टार 650 बहुप्रतीक्षित बाइक लांच हो सकती है.
BSA Twin-cylinder Bikes
भारतीय और एशियाई ऑटोमोबाइल बाजार में बीएसए की बाइक्स पर विचार करते हुए, BSA Classic Legend के सीईओ आशीष जोशी ने Twin-cylinder Engine के विकास के बारे में कंपनी के विचारों का खुलासा किया। हालांकि, उन्होंने भारत में ऐसे इंजनों की तुलनात्मक रूप से कम मांग को स्वीकार किया, जहां Small to Medium Displacement में अधिकांश रेट्रो और क्लासिक बाइक सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित होती हैं।
BSA और भारतीय ऑटोमोबाइल बाज़ार
बीएसए की रणनीति लोकल ऑटोमोबाइल की प्राथमिकताओं के अनुरूप होती है। कंपनी के सीईओ आशीष जोशी का मानना है कि, बीएसए भारत के मध्यम आकार के मोटरसाइकिल सेगमेंट में अब तक सरताज बने रॉयल एनफील्ड के बाद दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड बन जाएगा। यह महत्वाकांक्षा उल्लेखनीय है, रॉयल एनफील्ड की वर्ल्ड वाइड 850,000 इकाइयों से अधिक होने को देखते हुए, बीएसए के पुनरुत्थान को क्लासिक मोटरसाइकिलों के क्षेत्र में एक आकर्षक यात्रा बनाती है।
BSA Gold Star से जुड़े अन्य सवाल
BSA Gold Star 650 भारत में कब लांच हो रही है?
साल 2025 में भारत में BSA की ये गोल्ड स्टार 650 बहुप्रतीक्षित बाइक लांच हो सकती है.
BSA Gold Star Price in India
मीडिया रिपोर्ट्स और 91wheels ने जो जानकारी साँझा की है, उसके अनुसार इस बाइक की कीमत 3 से 3.50 लाख रूपए के बेच होने की संभावना है.
हम hindeeka में आपको आपके हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करते है, जिससे आप को आपके सवालों के जवाब के लिए कहीं और ना जाने पड़े, आज हमने बात की भारत में लांच होने वाले BSA Gold Star 650 बाइक के बारे मे.
कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !
आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है