इन्सान ये सोचता है की ज़िन्दगी में पैसों की कभी कमी ना आये जिसके लिए Investment करना ज़रूरी होता है और उसके लिए ज़रूरी है सही Investment Tips जिसके ज़रिये आप उस स्तिथि में पहुँच जाते हैं जिसे वित्तीय आज़ादी Financial Freedom कहा जाता है
दोस्तों हर इंसान किसी न किसी तरह का काम करता है अपनी जीविका चलने के लिए उसमे से कुछ ऐसे होते हैं जो ज़िन्दगी भर काम करते हैं मगर आखरी में उनके पास कुछ नहीं बच पाता और कुछ ऐसे भी होते हैं जो काम करते हैं और साथ में कुछ बचत करते हैं जो थोड़े बाहुत खुश हो सकते हैं मगर इनमे से सबसे ज्यादा खुश वो इंसान होता हिया जो बचत तो करता ही है उस बचत से वो करता है निवेश Investment फिर उसके लिए काम करता है उसका बचाया हुआ पैसा आज हम hindeeka के इस आर्टिकल से हम जानेंगे कैसे करें निवेश जिससे बाकि का जीवन सुकून भरा बिता सकें आप और आपका परिवार
छोटे-छोटे निवेश से करें शुरुवात
वित्तीय विशेषज्ञ अकसर ये Investment Tips देते हैं की अपनी बचत को निवेश करना चाहिए और अगर आप निवेश की शुरुवात कर रहे हैं तो ये क़दम आपको छोटे छोटे क़दम के तौर पर उठाना चाहिए आप Investment की शुरुवात 500 रूपए से भी Mutual Funds से शुरू कर सकते हैं इससे आप में बचत और निवेश की आदत बन जाएगी फिर जैसे जैसे आपको इसमें अनुभव होगा आप फिर अपन सहूलियत के हिसाब से रकम बढ़ा कर निवेश भी कर सकते हैं
Gold Investment एक अच्छा विकल्प हैं
जैसा की आपको पता है की सोने के दाम दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे हैं और शायद ये कम नहीं होंगे हालांकि कई लोगों के लिए ये खबर इक दुःख भरा सन्देश हो सकता हैं मगर जो निवेशक Investors गोल्ड में इन्वेस्ट करते हैं उनके लिए ये एक अच्छी Investment Tips साबित हो सकती है
आप एक ग्राम सोने के सिक्के में भी निवेश कर सकते हैं और अगर आपके पास पैसे हैं ज़्यादा निवेश करने के लिए तो आप वो भी कर सकते है Gold Coin ने निवेश करने से होता ये है की आप जब इसको वापस बेचते है तो आपको उस वक़्त के बाज़ार भाव के हिसाब से पैसे मिल जाते हैं जोकि फायादे का सौदा साबित हो सकता है
आपातकालीन फण्ड Emergency Fund
दोस्तों जैसा की हम सब जानते हैं की निवेश ज़्यादातर एक निश्चित समय की लिए किये जाते हैं लोग अपने अपने वित्तीय स्तिथि को देश समझकर निवेश करते हैं मगर निवेश करते समय इस बात का विशेष ध्यान देना चाहिए की अगर आपको कभी अचानक पैसों की ज़रूरत पड़ गई तब आप क्या करेंगे ऐसी स्तिथि से निपटने के लिए आपके पास आपातकालीन फण्ड Emergency Fund होंना बहुत ज़रूरी है नहीं तो आप बहुत ज्यादा परेशानी का सामना कर सकते हैं हो सकता है आपके निवेश की राशी भी आपको वापस लेनी पड़ जाए ये Investment Tips भी ध्यान देने लायक है
ऐसी अन्य जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
जितनी जल्द हो सके शुरू करें निवेश
दोस्तों अगर आप निवेश करने की सोच रहे हैं और अभी तक आपने निवेश करना शुरू नहीं किया है तो ये Investment Tips याद रखिये की आपको ये काम तुरंत शुरू कर देना चाहिए जितनी जल्दी आप Investment करना शुरू करते हैं उतना ज़्यादा आप पैसे जमाकर सकते हैं निवेश के ज़रिये और आपके पैसे को उतना ही समय मिल जायेगा खुद को बड़ा करने का
Diversify Portfolio ज़रूरी है
दोस्तों नए नए जो निवेशक होते हैं जिन्हें ज्यादा जानकारी नहीं होती वो अपने हिसाब से कही सुनी बातों में आ कर एक जगह ही पाने पुरे पैसों को निवेश कर देते हैं जिसमें जोखिम बहुत ज्यादा होता है
अगर आप किस विशेषज्ञ की सलाह Investment Tips लेंगे तो वो आपको बताएँगे की पैसों को कहीं एक जगह निवेश करने से कहीं अच्छा होता है उनको अलग अलग जगह निवेश करना जिससे अगर कहीं नुक्सान हो भी जाए तो कहीं ना कहीं से फायदा भी हो जाता है जिससे आपकी पूंजी बची रहती है
निवेश से सम्बंधित अन्य सवाल F & Q
Q.1 सबसे अच्छा इन्वेस्टमेंट कौन सा है?
A.1 अगर सुरक्षित निवेश विकल्पों पर नजर डालें तो इसमें फिक्स्ड डिपॉजिट, पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र (केवीपी), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (एनएससी) और नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) टीयर-2 जैसे ऑप्शन आते हैं. इक्विटी म्यूचुअल फंड में जुलाई में सिर्फ 8,898 करोड़ का निवेश है, जो नौ महीने में सबसे कम है
Q.2 इन्वेस्टमेंट का मतलब क्या होता है?
A.2 निवेश (Investment) एक वस्तु, संपत्ति, उत्पाद या कोई अन्य संपत्ति है जिसे भविष्य में आय उत्पन्न करने के लिए खरीदा या उपयोग किया जाता है। एक निवेश किसी भी प्रकार की खरीद हो सकता है जैसे स्टॉक, संपत्ति, व्यवसाय इत्यादि। निवेशित संपत्ति का अधिकतर उपभोग नहीं किया जाता है बल्कि भविष्य की संपत्ति बनाने के लिए रखा जाता है।
Q.3 इन्वेस्टमेंट कैसे शुरू करें?
A.3 निवेश के लिए सही म्यूचुअल फंड का चुनाव बहुत जरूरी है. सही यानी वो म्यूचुअल फंड जो आपकी जरूरतों को पूरा कर सके. हर व्यक्ति को निवेश करने से पहले अपना आर्थिक लक्ष्य तय कर लेना चाहिए और इसके बाद ये तय करना चाहिए कि कौन सा म्यूचुअल फंड उपर्युक्त साबित होगा
Q.4 सबसे ज्यादा रिटर्न वाला सबसे सुरक्षित निवेश कौन सा है?
A.4 म्यूचुअल फंड निवेश को सबसे सुरक्षित विकल्पों में से एक माना जाता है, जिनमें पैसा लगाने वालों को भारी रिटर्न मिलता है
कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है
1 thought on “Investment Tips in Hindi | Invsetment Ki shuruwat Kaise karen”