Mahila Samman Bachat Pramanpatra Yojana 2023

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना (Mahila Samman Bachat Pramanpatra Yojana 2023 In Hindi, Flexible Investment, Maximum Limit,Intrest Rate, Intrest Calculation,Post Office Seving Scheme,)

देश में महिलाओं को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने के लिए केंद्र सरकार ने महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2023 का ऐलान किया था इस योजना में बहुत छोटी सी रकम से आप बचत शुरू कर सकती है जिसके बदले आपको मिलेगा बेहतर रिटर्न खास बात ये है की इस योजना का सञ्चालन पोस्ट ऑफिस के द्वारा किया जाएगा

हम hindeeka में कोशिश करते हैं की आपको आपके फायदे के बारे में हमेशा बताते रहे जैसे आज हम बात करने वाले हैं महिला बचत सम्मान योजना 2023 के बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे की क्या है महिला बचत सम्मान योजाना ? कौन कर सकता है इस योजना में निवेश ? कितनी राशी निवेश की जा सकती है इस योजना में ? निवेशक की न्यूनतम और अधिकतम आयु क्या होनी चाहिए ? महिला बचत योजना में कितने प्रतिशत ब्याज मिलेंगे ? आदि

क्या है महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना Mahila Samman Bachat Prmanpatra Yojana 2023?

Post Contents

Mahila Samman Bachat Pramanpatra Yojana 2023

साल 2023 के बजट में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना Mahila Samman Bachat Pramanpatra Yojana 2023 की घोषणा की थी सरकार की इस बेहद महत्वपूर्ण योजना के जरिये सरकार देश की लड़कियों और महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वालंबी और स्वतंत्र बनाना चाहती है उनमें छोटी छोटी बचत की आदत डाल कर

इस योजना में दो साल की समयावाद्धि के लिए Flexible Investment और 2 लाख रूपए की Maximum Limit के आंशिक निकासी और हर 3 महीने पर चक्रव्रिधि आधार पर Intrest का लाभ मिलेगा

योजना का नाम महिला सम्मान बचत योजना प्रमाणपत्र 2023
लाभार्थी भारतीय महिलाएं
वैद्यता 2 साल
अधिकतम जमा राशि 2 लाख
ब्याज की दर 7.5 %
कब हुई घोषणा बजट 2023-24
कहाँ खोला जा सकता है खाता डाक घरों में

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजाना कब तक वैध रहेगी Validity of Mahila Samman Bachat Parmanpatra Yojana 2023 ?

पोस्ट ऑफिस की महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना 31मार्च 2025 तक ही वैध रहेगी इस योजना में 7.5 प्रतिशत ब्याज दर दी जा रही है वो बहुत ही आकर्षक है

MMSC योजाना में खाता कौन और कहाँ खोल सकता है ?

कोई भी महिला जो की भारतीय नागरिक है और 10 साल से अधिक उम्र की है वो महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना Mahila Samman Bachat Pramanpatra Yojana 2023 का खाता अपने नजदीकी डाक घर में जाकर खोल सकती है यहाँ एक बात जो ध्यान देने वाली है वो ये है की इसमें वही महिलाएं खाता खोल सकती है जो भारत की नागरिक है NRI भारतीय महिला को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा यानी वो इस बचत योजना में खाते नहीं खोल सकती हैं

अगर किसी महिला की उम्र 18 साल से कम है और वो इस योजना का लाभ उठाना चाहतीं हैं तो साथ में उसकी माँ का नाम भी खाते में अभिभावक के र्रोप में दर्ज किया जायेगा

कितने पैसे जमा करने पड़ेंगे और कब मिलेगा पैसा वापस ?

ऐसा साफ़ तौर पर तो कहा नहीं गया है की कम से कम कितना पैसा महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना Mahila Samman Bachat Pramanpatra Yojana 2023 में जमा करना होगा मगर कुछ विशेषज्ञों का मानना है की इस योजना में कम से कम 1000 रूपए से खाते खोले जा सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा 2 लाख रूपए तक ही जमा किये जा सकते हैं

जहां तक बात है की कब मिलेगा इस योजन में जमा पैसा वापस निवेशक को तो ये पैसे आपको आपके जमा किये गए रुपयों के साथ ब्याज की राशी जोड़कर 2 साल बाद आपके निवेश की तिथि के अनुसार आपको मिल जायेंगे

ये जानिए – कैसे करें निवेश Investment की शुरुवात ?

क्या योजना के समयावधि के बीच में पैसे निकाले जा सकते हैं ?

पैसों की ज़रूरत कभी भी पड़ सकती है ऐसे में एक सवाल ये भी आता है की क्या महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना Mahila Samman Bachat Pramanpatra Yojana 2023 के 2 साल के अंतराल में पैसे निकाले जा सकते हैं तो इसका जवाब है जी हाँ आप अपने जमा किये हुए पैसों को किसी भी समय निकल सकते है मगर यहाँ एक सीमा तय की गई है की आप अपने जमा किये हुए रुपयों में से केवल 40 % तक ही पैसे निकल सकती हैं मान लीजिये आपने 1 लाख रूपए से अपना खाता खोला है और आपको 2 साल से पहले कुछ पैसों की ज़रूरत पड़ जाति है तब आप अपने जमा 1 लाख रूपए में से केवल 40 हज़ार रूपए ही निकल सकती हैं

कितने प्रतिशत ब्याज मिलेंगे महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना में ?

इस योजना का सबसे बड़ा आकर्षण है इसकी ब्याज दर Intrest Rate जोकि 7.5 % हैं, जिस दिन कोई इस योजना के अंतर्गत खाता खुलवाता है उसको उस दिन से लेकर मेच्योरिटी तक उसी दर से ब्याज की गणना Intrest Calculation की जाएगी अगर किसी कारण सरकार इस योजना की ब्याज दरों में कोई बदलाव करती है तो पहले से जो ब्याज दर निर्धारित है इस पर नई ब्याज दर का कोई असर नहीं पड़ेगा

क्या क्या दस्तावेज लगेंगे महिला सम्मान बचत पत्र योजना में खता खुलवाने के लिए ?

अगर आप हिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना में खता खुलवाना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी डाक घर Post Office में जाना होगा साथ ही आपको निम्न दस्तावेजों की ज़रूरत होगी

  • निवेशक का आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ के फोटो
  • एड्रेस प्रूफ
महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र से जुड़े पूछे जाने वाले सवाल F&Q

क्या है महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र ?

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना Mahila Samman Bachat Pramanpatra Yojana 2023 सरकार की इस बेहद महत्वपूर्ण योजना के जरिये सरकार देश की लड़कियों और महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वालंबी और स्वतंत्र बनाना चाहती है उनमें छोटी छोटी बचत की आदत डाल कर
इस योजना में दो साल की समयावाद्धि के लिए Flexible Investment और 2 लाख रूपए की Maximum Limit के आंशिक निकासी और हर 3 महीने पर चक्रव्रिधि आधार पर Intrest का लाभ मिलेगा

कितने प्रतिशत ब्याज मिलेंगे महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना में ?

इस योजना का सबसे बड़ा आकर्षण है इसकी ब्याज दर Intrest Rate जोकि 7.5 % हैं, जिस दिन कोई इस योजना के अंतर्गत खाता खुलवाता है उसको उस दिन से लेकर मेच्योरिटी तक उसी दर से ब्याज की गणना Intrest Calculation की जाएगी

क्या योजना के समयावधि के बीच में पैसे निकाले जा सकते हैं ?

जी हाँ आप अपने जमा किये हुए पैसों को किसी भी समय निकल सकते है मगर यहाँ एक सीमा तय की गई है की आप अपने जमा किये हुए रुपयों में से केवल 40 % तक ही पैसे निकल सकती हैं मान लीजिये आपने 1 लाख रूपए से अपना खाता खोला है और आपको 2 साल से पहले कुछ पैसों की ज़रूरत पड़ जाति है तब आप अपने जमा 1 लाख रूपए में से केवल 40 हज़ार रूपए ही निकल सकती हैं

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजाना कब तक वैध रहेगी ?

पोस्ट ऑफिस की महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना 31मार्च 2025 तक ही वैध रहेगी इस योजना में 7.5 प्रतिशत ब्याज दर दी जा रही है वो बहुत ही आकर्षक है

कितने पैसे जमा करने पड़ेंगे और कब मिलेगा पैसा वापस ?

विशेषज्ञों का मानना है की इस योजना में कम से कम 1000 रूपए से खाते खोले जा सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा 2 लाख रूपए तक ही जमा किये जा सकते हैं
जहां तक बात है की कब मिलेगा इस योजन में जमा पैसा वापस निवेशक को तो ये पैसे आपको आपके जमा किये गए रुपयों के साथ ब्याज की राशी जोड़कर 2 साल बाद आपके निवेश की तिथि के अनुसार आपको मिल जायेंगे

MMSC योजाना में खाता कौन और कहाँ खोल सकता है ?

कोई भी महिला जो की भारतीय नागरिक है और 10 साल से अधिक उम्र की है वो महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना Mahila Samman Bachat Pramanpatra Yojana 2023 का खाता अपने नजदीकी डाक घर में जाकर खोल सकती है यहाँ एक बात जो ध्यान देने वाली है वो ये है की इसमें वही महिलाएं खाता खोल सकती है जो भारत की नागरिक है NRI भारतीय महिला को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

FacebookTwitterWhatsAppPinterestTelegram

Leave a Comment