कई सालों बाद अचानक ललित मोदी Lalit Modi का नाम चर्चाओं में है हर जगह सोशल मीडिया हो समाचार चैनल हो हर तरफ इनकी और सुष्मिता सेन की नज़दीकियों की बात हो रही है शायद ही होगा कोई जो ललित मोदी के नाम से अनजान होगा मगर उनकी ज़िन्दगी से जुडी कुछ ऐसी बातें भी है जो अभी लोगों तक नहीं पहुंची है आज हम इस आर्टिकल के ज़रिये जानेंगे कौन है ललित मोदी और क्या रिश्ता है उनका सुष्मिता सेन के साथ
दोस्तों हम hindeeka में चर्चित लोगों के जीवन परिचय को साँझा करते हैं ऐसा करते समय हम ये कोशिश करते हैं की हमसे कोई भी गलती ना हो जिसके लिए हम पूरी तरह से रिसर्च करते हैं ताकि हमारे ब्लॉग तक आने वाले विजिटर को कहैं और जाने की ज़रूरत ना हो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से ललित मोदी की जीवनी को साँझा करने वाले है आइये अब शुरू करते हैं
ललित मोदी का जीवन परिचय (Biography of Lalit Modi in Hindi)
29 नवम्बर 1963 के दिन ललित मोदी Lalit Modi का जन्म एक मारवाड़ी परिवार में हुआ उनके पिता का नाम कृष्ण कुमार मोदी और माता जी का नाम बिना मोदी है उनकी एक बड़ी बहन चारू मोदी और एक छोटा भाई समीर मोदी है उनके दादा जी भारत के एक जाने माने व्यवसायी रहे हैं जिनका नाम गुजर मल मोदी है जिन्होंने मोदी ग्रुप की स्थापना की थी इन्होने ने ही मोदी नगर बसाया था
नाम | ललित कुमार मोदी |
जन्म | 29 नवंबर 1963 |
जन्म स्थान | दिल्ली |
पढाई | कृष्ण कुमार मोदी |
माता का नाम | बिना मोदी |
दादा जी का नाम | गुजर मल मोदी |
पत्नी का नाम | मिनल मोदी |
बड़ी बहन का नाम | चारू मोदी |
छोटे भाई का नाम | समीर मोदी |
धर्म | हिन्दू |
ललित मोदी की पढाई लिखाई (Education of Lalit Modi)
ये घटना उन दिनों की है जब ललित मोदी Lalit Modi को स्कूल से निकल दिया गया था वजह थी वो स्कूल के समय में फिल्म देखने जाया करते थे, ललित मोदी साल 1971 में अपने स्कूली पढाई के लिए शिमला के मशहूर Bishop Cotton School में दाखिला लिया उसके बाद उन्हें साल 1980 में अपहरण के डर से St. Joseph’s College नैनीताल में दाखिला दिलाया गया
साल 1983 से लेकर साल 1986 के बीच ललित यूनाइटेड स्टेट में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग पेस विश्वविद्यालय न्यू यॉर्क और बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन की पढाई ड्यूक विश्वविद्यालय नार्थ कैरोलिना से की मगर वो कभी भी कहीं से ग्रेजुएशन की डिग्री नहीं ले सके
ऐसे अन्य चर्चित लोगों की जीवनी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
ललित मोदी का शुरुवाती व्यवसाय (Early Business of Lalit Modi)
दोस्तों जैसा की हमने देखा की ललित मोदी Lalit Modi ग्रेजुएट नहीं हो सके वो यूनाइटेड स्टेट से साल 1983 में लौट आये औ अपना कुछ व्यावसाय करने की सोची जिसके लिए उन्होंने अपने परिवार की मदद ली और Modi Entertainment Network (MEN) की स्थापना की जहाँ उन्होंने Walt Disney Pictures के साथ अनुबंध किया और साथ ही उन्होंने Fashion TV के साथ भी अनुबंध किया, साल 1994 में उन्होंने ESPN के साथ अनुबंध किया 10 सालों के लिए 975 लाख डॉलर में यहाँ इनका काम था भारत के केबल नेटवर्क से पैसे इक्कठा करना और ESPN को देना मगर ज्यादा दिनों तक ये कम नहीं चल सका और ESPN के साथ उनका अनुबंध टूट गया और साथ ही उनका Fashion TV के साथ भी अनुबंध टूट गया
वो अब तक एक सफल व्यवसायी नहीं बन सकते थे उसके बाद उन्होंने अपने पिता के साथ काम करना शुरू कर दिया जहाँ वो मोदी इंटरप्राइजेज के मैनेजिंग डायरेक्टर बन फिर साल 2002 में मोदी ने एक ऑनलाइन लाटरी का व्यवसाय शुरू किया जिसका नाम Sixo था
क्रिकेट के प्रति ललित मोदी की रूचि
जब ललित मोदी Lalit Modi अमेरिका में थे तब उन्हें एक बात बहुत आकर्षित करती थी वो थो अमेरिकी खेल लीग वो ऐसा ही कुछ भारत में भी करना चाहते थे वो जानते थे की भारत में क्रिकेट एक धर्म की तरह देखा जाता है साल 1995 उन्होंने BCCI को क्रिकेट के एक नए फोर्मेट 20-20 की सलाह दी मगर उस समय BCCI ने इस विचार को सिरे से ख़ारिज कर दिया था
मगर ललित मोदी को अपने विचार पर पूरा भरोसा था उन्होंने अपने विचार को आगे बढ़ाते हुए Indian Cricket League Limited को रजिस्टर करवा लिया अपने विचार को साकार करने के लिए ललित मोदी ने क्रिकेट बोर्ड में शामिल होने का मन बना लिया
साल 1999 में ललित मोदी हिमांचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन जो की BCCI के अंतर्गत आता है में चुने गए फिर हिमांचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन को छोड़ दिया फिर साल 2004 में ललित पंजाब क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष के तौर पर जीत अर्जित की और 2008 के चुनावों में भी ललित ने अपने पद को बरकरार रखा
ललित मोदी और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन
हिमांचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में ललित मोदी Lalit Modi का कार्यकाल संतोषप्रद नहीं रहा एक तरह से जो उन्होंने सोचा था वो नहीं कर सके थे इसलिए अब उन्होंने एक और क्रिकेट एसोसिएशन में हाथ अजमाने की सोची जिसके लिए उन्होंने अपने राजनैतिक संबंधों का सहारा लिया ललित मोदी ने नागौर जिले के क्रिकेट संघ के सदस्य के रूप में ललित कुमार के नाम से खुद को पंजीकृत करवाने में सफल हुए अपने राजनैतिक संबंधों के सहारे मोदी एसोसिएशन का चुनाव जीत गए और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष बनने में साल 2005 में कामयाब हुए
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में ललित मोदी
ललित मोदी अब भारतीय क्रिकेट में जाना माना नाम बन चुके थे साल 2005 में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बनाने के बाद ललित मोदी Lalit Modi ने BCCI के अध्यक्ष के चुनावों में शरद पवार का साथ दिया ताकि वो जगमोहन डालमिया को हरा सकें इसके बाद ललित मोदी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का उपाध्यक्ष चुना गया
लालित मोदी BCCI के व्यापार में भी काफी सक्रीय रहे थे उस समय जीकी वजह से साल 2005 से 2008 के बीच BCCI का रेवेन्यु सात गुना बढ़ गया था जो 1 करोड़ डॉलर तक पहुँच गया था
इंडियन प्रीमियर लीग Indian Premier League
एक समय में दुनियाँ के सबसे बड़े खेल आयोजन को आयोजित करने का श्रेय ललित मोदी Lalit Modi को जाता है जब उन्होंने साल 2008 में Indian Premier League को लांच किया ये क्रिकेट टूर्नामेंट 20-20 के नाम से भी जाना जाता है
साल 2008 में लोकसभा चुनावों की तारीख का भी ऐलान हो चूका था जिसकी वजह से भारत में ये टूर्नामेंट नहीं करवाया जा सकता था तब ललित मोदी ने ये टूर्नामेंट साल 2009 में दक्षिण अफ्रीका में संपन्न हुआ ये टूर्नामेंट ललित मोदी के ही देख रेख मे हुआ था ये टूर्नामेंट 4 बिलियन डॉलर का था
कौन बनी है फेमिना मिस इंडिया जानिए
ललित मोदी का निजी जीवन (Personal Life of Lalit Modi)
कोई साधारण इंसान नहीं हैं ललित मोदी Lalit Modi इसलिए शायद उनकी ज़िन्दगी भी साधारण नही है ये बात हम इस लिए कह रहे हैंक्योंकि उनको प्यार हुआ ये साधारण बात है मगर हुआ तो अपनी माँ की सहेली के साथ और उन्होंने उनसे शादी भी कर ली उनकी पत्नी का नाम मिनल मोदी (Minal Modi) है वो ललित से 9 साल बड़ी है उम्र में
मिनल खुद और ना ही ललित के परिवार के लोग इस शादी से खुश थे मगर फिर भी ललित मोदी ने मिनल से 17 अक्टूबर 1991 के दिन शादी कर ली, मिनल की ललित से पहले भी एक बार शादी हो चुकी थी जिस शादी से मिनल की एक बेटी भी है जिसका नाम करीमा जिसको भी ललित ने अपनाया
ललित और मिनल का एक बेटा है जिसका नाम रुचिर मोदी (Ruchir Modi) है और एक बेटी है जिसका नाम आलिया मोदी (Aliya Modi) है कैंसर की वजह से मिनल की मृत्यु हो गई साल 2008 में
ललित मोदी और सुष्मिता सेन
IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी Lalit Modi ने 15 जुलाई गुरुवार शाम करीब 6 बजे अपने ट्वीटर अकाउंट पर अपनी शादी पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन से होने का ऐलान किया सुष्मिता को बेटर हाफ बताया। मीडिया में खबर चली तो पहले ट्वीट के करीब आधे घंटे बाद अपनी सफाई में उन्होंने दूसरा ट्वीट किया इसमें लिखा- स्पष्ट कर दूं कि शादी नहीं हुई है, एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं शादी भी जल्द होगी
कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है