Latest Mehndi Design for Every One

शादी का मौका हो या किसी त्यौहार का महिलाओं में सबसे ज्यादा उत्साह देखा जाता है और उसमें सबसे ज्यादा जिस बात की चर्चा होती है वो होती है Latest Mehndi Design की मेहँदी किसी उम्र की मोहताज नहीं छोटी बच्ची से लेकर बड़ी उम्र की महिलाओं में इसकी दीवानगी साफ़ देखी जा सकती है कुछ महिलाएं प्राकृतिक मेहंदी को पीस कर अपने हाथों में लगाती है तो वहीँ कुछ बाज़ार में मिलने वाली मेहँदी का इस्तेमाल करती है अपनी सुन्दरता को बढाने के लिए

हम hindeeka में हमेशा कोशिश करते हैं की आपको आपके सवालों का जवाब हम दे सकें ताकि आपको कहीं अपने सवालों के जवाब के लिए ना जाना पड़े आज हम बात करने वाले हैं महिलाओं के बीच सबसे चर्चित विषय यानी महंदी के बारे में जैसे क्या है लेटेस्ट मेहँदी के डिजाईन, सबसे अच्छी मेहँदी कौन सी होती है, मेहँदी लगने के बाद क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहियें और कब से लगा रही हैं महिलाएं मेंहदी आइये इस दिलचस्प विषय को शुरू करते हैं

क्या है latest mehndi design ?

जब भी शादियों का मुआसम हो या कोई त्यौहार आ रहा हो तो सबसे ज्यादा महिलाओं के बाच एक ही बात की चर्चा होती है की क्या है latest mehndi design और इसके लिए वो बहुत Search करती र्रेहती हैं अपने आस पास सहेलियों से तो कभी Google पर ताकि वो अपनी दूसरी रिश्तदारों और दोस्तों से अलग नज़र आयें आज हम लाए हैं आपके लिए कुछ चुनिन्दा मेहँदी की डिजाईन जो आपकी खूबसूरती पर आगा देगी चार चाँद और बना देगी आपको सबसे खास

1.

latest mehndi design

मेहँदी की ये डिजाईन बहुत ही खुबसूरत है जो आपको आपके परिवार वालों और दोस्तों यहाँ तक की उन्हें जो आपको जानते भी ना हों उनके बीच चर्चा का विषय बना देगी ज़रा मुश्किल है मगर अआप इस डिजाईन को ऐसे किसी से लगवा सकती हैं अपनी हथेली पर जिस्सको मेहँदी लगाने का अनुभव हो

2.

latest mehndi design

ये एक बहुत सी सिंपल सी डिजाईन है मेंहंदी की मगर ऐसा नहीं की इसको आप नज़र अंदाज़ कर सकें इसमें जो बारीकी से डिजाईन बनाई गई है यही इसकी खूबी को बयान कर रही है सिर्फ आपको ज़रा सी सावधानी की ज़रूरत है इसको बनवाते समय की बनाने वाला इसकी बारीक़ कारीगरी को सम्झ्कर्र आपके हाथों पर बनाये उसके बाद आप तैयार हैं इस डिजाईन से देखने वालों को जलाने के लिए

3.

latest mehndi design

ये देखने में बहुत जटिल डिजाईन है मगर कोई एक्सपर्ट अगर इसको बनाये तो बड़ी आसानी से वो इस डिजाईन को आपके हाथों में सजा सकता है ना सिर्फ ये आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देगी बल्कि आपको देगी एक नया एहसास जो इस डिजाईन में छुपा हुआ है

4.

latest mehndi design

ये देखा आपने इस डिज़ाइन की खूबसूरती की सबसे बड़ी खूबी ये है की ये आपके हाथों में दो महकते गुलाबों की ताज़गी देती है हालाँकि बहुत ही मुश्किल है इसको आपके हाथो में उकेराना और इस को बनाने में समय भी काफी लग जाता है क्योंकि इसमें सिर्फ गुलाब नहीं साथ ही बहुत सारी कारीगरी है मगर यकीं मानिये ये बेहद अच्छी लगेगी आपके हाथों पर

5.

latest mehndi design

एक सिंपल मगर बेहद आकर्षक मेहँदी की डिजाईन है ये इसको लह्गना भी कोई मुश्किल काम नहीं है बहस थोडा सा हुनर चाहिए बनाने वाले के हाथ में जो आपके हाथों में इस डिजाईन को बना सके ज्यादा समय भी नहीं लगेगा इसको बनाने में इसको लगते ही आप हो जाएँगी किसी भी खास मौके के लिए बिलकुल तैयार

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

Leave a Comment