Sanchar Saathi Portal in Hindi

किसी का मोबाइल चोरी होने से कितनी परेशानी होती है, ये बात तो आप समझाते ही हैं मगर अब संचार साथी पोर्टल Sanchar Saathi Portal की मदद से चोरी हुए मोबाइल का पता आसानी से लगाया जा सकता है. साथ ही आप अपने फोन को हमेशा के लिए लॉक भी कर सकते हैं ताकि जिसने चोरी किया है उसके भी क इसी काम का ना रह जाये आपका मोबाइल

हम hindeeka में हमेशा कोशिश करते हैं की हम आपके हर सवाल का जवाब आपको दे सकें ताकि आपको उन जवाबों के लिए कहीं और न जाना पड़े आज हम बात करने वाले हैं संचार साथी पोर्टल के बारे में की कैसे करें संचार साथ पोर्टल का उपयोग, क्या है संचार साथी पोर्टल और इससे जुडी हर एक बात का

क्या है संचार साथी पोर्टल ?

पोर्टल का नाम संचार साथी पोर्टल
कब लांच हुआ 16 मई 2023
किसने लांच किया रेल और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव
वेब साईट https://sancharsaathi.gov.in/

जब किसी का मोबाइल कहीं खो जाए या फिर कोई उसको चोरी कर ले तो जिसके साथ ये होता है उसको बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, मोबाइल फोन पर आजकल सिर्फ बात हो नहीं होती इसमें हमारी बहुत सारी ऐसी जानकारियां भी होती है जो किसी के हाथ लग जाये तो बहुत नुक्सान भी हो सकता है

Sanchar Saathi Portal

मोबाइल फोन की चोरी भी बहुत बढ़ गई है जिसको देखते हुए भारत सरकार के दूर संचार मंत्रालय ने संचार साथी पोर्टल की शुरुवात की है इस पोर्टल की सहायता से चोरी हुए मोबाइल की शिकायत अब आसानी से की जा सकेगी और साथ है आपकी शिकायत पर कहाँ तक काम हुआ उसकी जानकारी भी आपको मिल सकेगी रेल और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (IT Minister Ashwini Vaishnaw) ने 16 मई को संचार साथी पोर्टल को लॉन्च (Sanchar Saathi Portal Launched) किया

चोरी हुए मोबाइल को कैसे करें ब्लाक ?

आज कल के समय में कोई कुछ भी भूल सकता है मगर उसका मोबाइल भूल जाना नामुमकिन सी बात लगती है हर ज़रूरत के लिए अब मोबाइल फोन का उपयोग होता है बैंकिंग हो, कोई डॉक्यूमेंट स्कैन करना हो, होटल से लेकर खाना घर या ऑफिस में मंगवाने तक के लिए अब मोबाइल का उपयोग किया जाता है ऐसे में मोबाइल पर कई निजी जानकारियाँ होती है जिसको आप नहीं चाहेंगे की किसी और के हाथ ये लगे ऐसे में अगर मोबाइल चोरी हो जाये तो मुसीबत ही मुसीबत है मगर अब आप भारत सरकार की दूर संचार मंत्रालय द्वारा निर्मित संचार साथी पोर्टल पर चोरी हुए मोबाइल की शिकायत कर सकते हैं और साथ ही अपने मोबाइल को ब्लाक भी कर सकते हैं आइये जान लेते हैं चोरी हुए मोबाइल को कैसे करें ब्लाक ?

  • आपका मोबाइल कहीं खो गया है या चोरी हो गया है तो आपको घबराने के ज़रूरत नहीं आप उसको ब्लाक कर सकते हैं उसके लिए आपको अपने इस साईट पर विजिट करना होगा https://sancharsaathi.gov.in/
  • इसके बाद Citizen Centric Services सिटीजन सेंट्रिक सर्विसेज का विकल्प चुनना होगा
  • अब आपको वहां Block Your Lost/Stolen Mobile क अविकल्प चुनना होगा
  • इन चरणों के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको आपके मोबाइल से सम्बंधित जानकारियाँ दर्ज करनी होगी
  • जहाँ आपको मोबाइल नंबर और मोबाइल का IMEI नंबर दर्ज करना होगा
  • अब आपको आपके मोबाइल का मॉडल का नाम और मोबाइल फ़ोन खरीदते समय जो आपको बिल मिला होगा उसकि जानकारी दर्ज करनी होगी
  • इस पोर्टल पर शिकायत करने से पहले आपको ध्यान में रखना होगा की आपने पहले पुलिस स्टेशन में कम्पलेन दर्ज करायी हो क्योंकि उसकि कॉपी भी आपको यहाँ अप लोड करनी होगी
  • अब आपको अपना नाम पता, मेल आई डी वगैरह की जानकारी दर्ज करनी होगी
  • अब आपको Disclaimer का विकल्प चुनना है और जहाँ submit का विकल्प नज़र आये वहां क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपका फ़ोन बलोच कर दिया जायेगा अब आप अपने फोन को इस पोर्टल के ज़रिये ट्रेस भी कर सकते हैं

क्या क्या लाभ होंगे संचार साथी पोर्टल से ?

इस पोर्टल को लांच करते समय भारत सरकार के रेल और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (IT Minister Ashwini Vaishnaw) ने कहा की ने कहा कि देश में डिजिटल इंडिया के मिशन को बढ़ाने और टेलीकॉम यूजर्स की सेफ्टी को सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने संचार सारथी पोर्टल शुरू किया है इसके कुछ मुख्य लाभ ये होंगे

  • मोबाइल चोरी होने पर तुरंत उसको ब्लाक किया जा सकेगा
  • आपके मोबाइल से कोई भी किसी किस्म की जानकारी नहीं निकाल सकेगा
  • ये संचार साथी पोर्टल की मदद से ये चोरी हुए फ़ोन को ट्रेस भी किया जा सकेगा
  • मोबाइल चोरी की वारदातों पर लगाम भी लगाया जा सकेगा
  • ये जानकारी भी मिल सकेगी की किसी के आईडी से कितने सिम कार्ड इशु किये गए हैं
  • इसके अलावा एएसटीआर (Artificial Intelligence and Facial Recognition powered Solution for Telecom SIM Subscriber Verification) का इस्तेमाल करके फर्जी सिम यूजर्स की भी पहचान की जा सकेगी

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

Leave a Comment