LPG Gas KYC Online, Offline कैसे करें जानिए पूरी प्रक्रिया हिंदी में !!!

LPG Gas KYC – भारत सरकार ने 31 दिसंबर तक सभी LPG Gas Connection KYC के लिए KYC करने की अंतिम तिथि निर्धारित की है, ऐसा इसलिए क्या गया है, ताकि सरकार के पास इस बात की जानकरी हो की भारत में कितने लोग है जो गैस का कनेक्शन लिए हुए हैं और कितनो को Gas Subsidy का लाभ मिल रहा है. आदि की सम्पूर्ण जानकारी एक जगह इकट्ठी हो सके जिससे ग्राहकों के लिए नयी नीति बनाने में सरकार को मदद हो सके.

हम hindeeka में आपको आपके हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करते है, जिससे आप को आपके सवालों के जवाब के लिए कहीं और ना जाने पड़े, आज हम बात करने वाले हैं एलपीजी गैस कनेक्शन के केवाईसी के बारे में जिसकी अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक निर्धारित की है केंद्र सरकार ने आइये शरू करते हैं इस आर्टिकल को –

LPG Gas KYC कैसे करें ?

LPG Gas KYC

जैसा की आपको पता है की, 31 दिसम्बर आखरी दिन है किसी भी एलपीजी गैस कनेक्शन के केवाईसी के लिए, और इस प्रक्रिया को नज़र अंदाज़ करना नुकसानदेह भी हो सकता है. इसलिए सबसे पहले इस काम को निपटाना ज़रूरी है. मगर उससे पहले ये जानना ज़रूरी है की ये केवाईसी की प्रक्रिया कैसे करनी है तो आपको हम बता दें ये आप दो तरीकों से कर सकते है,

  1. ऑफलाइन केवाईसी
  2. ऑनलाइन केवाईसी

ऑफलाइन एलपीजी गैस कनेक्शन केवाईसी कैसे करें

आप अपने एलपीजी गैस कनेक्शन की kyc ऑफलाइन करवाना चाहते हैं तो आपको उसके लिए अपने गैस के डीलर के कार्यालय जाना होगा जहाँ आपको ये काम करने होंगे –

  • गैस एजेंसी के कार्यालय से आपको KYC के लिए एक फॉर्म लेना होगा
  • इस फॉर्म में आपको आपके गैस कनेक्शन से सम्बंधित जानकरियां दर्ज करनी होंगी जैसे consumer numeber, जिसके नाम से गैस कनेक्शन है उसका नाम मोबाइल नंबर,मेल आईडी, आधार नंबर, उस बैंक की जानकरी जिसमें सब्सिडी के पैसे जमा होते हैं.
  • सावधानी से भरे इस फॉर्म को बैंक पासबुक और आपके गैस कार्ड की फोटो कॉपी के साथ जमा करना होगा.
  • ये सब सही तरीके से हो जाने के बाद आपकी ऑफलाइन एलपीजी गैस कनेक्शन केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

एलपीजी गैस कनेक्शन केवाईसी के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

अगर आप अपने LPG Gas Connection KYC करने के लिए निकल रहे हैं तो बड़ी ही सावधानी से अपने पास निचे बताये हुए दस्तावेज़ रख लें इनके बिना KYC नहीं हो सकेगा आपका,और बिना वजह आप को भीड़ में जो परेशानी होगी वो अलग है. यहाँ एक बात ये बताने वाली है की आप चाहे ऑफलाइन या ऑनलाइन एलपीजी गैस कनेक्शन केवाईसी करना चाहते हैं दोनों ही प्रक्रियाओं में यही Documents काम आयंगे –

  • जिसके नाम पर गैस का कनेक्शन है उसके आधार कार्ड क फोटो कॉपी.
  • जिसके नाम पर गैस का कनेक्शन है उसका राशनकार्ड (यदि हो तो)
  • जिसके नाम पर गैस का कनेक्शन है उसका एक्टिव मोबाइल नंबर
  • जिसके नाम पर गैस का कनेक्शन है उसके बैंक के पासबुक की फोटो कॉपी
  • जिसके नाम पर गैस का कनेक्शन है उसका मेल आईडी (यदि हो तो)

ऑनलाइन एलपीजी गैस कनेक्शन केवाईसी कैसे करें

अगर आप गैस एजेंसी की उस भीड़ से बचना चाहते हैं जो खुद भी वहां अपने गैस कनेक्शन के KYC के लिए आई है तो आपके पास एक विकल्प है. जिससे आप Online LPG Gas KYC कर सकते हैं आइये समझ लेते है. कैसे करें ऑनलाइन एलपीजी गैस केवाईसी –

हम यहाँ आपको प्रमुख 3 LPG Gas कंपनी की ऑनलाइन केवाईसी के बारे में बता रहे हैं.

भारत गैस में ऑनलाइन एलपीजी गैस कनेक्शन केवाईसी कैसे करें

अगर आप भारत गैस कंपनी के ग्राहक हैं तो आपको निचे बताये हुए चरणों का पालन करना होगा –

  • सबसे पहले आपको Bharat Gas के ऑफिसियल साईट पर विजिट करना होगा. जो आपको इस तरह का नज़र आएगा
LPG Gas Connection KYC
  • अगर आपने पहले इस साईट पर रजिस्ट्रेशन किया होगा तो आप अपना आईडी और पासवर्ड उपयोग करके लॉग इन कर सकते हैं नहीं तो अपना consumer number और रजिस्टर मोबाइल नंबर डाल कर आसान से यहाँ अकाउंट बना सकते हैं.
  • इसके बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा वहां आप सावधानी से मांगी गई जानकारी दर्ज करे
  • अब आप को कुछ डाक्यूमेंट्स उपलोड करने होंगे यहाँ जैसे- पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस , वोटर आईडी, पासपोर्ट आदि.
  • इसी तरह आपके पते का भी सत्यापन करने के लिए भी इन डाक्यूमेंट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • सारी प्रक्रिया सही तरीके से पूरी करने के बाद आपके फ़ोन पर एक OTP आएगा जिसे दर्ज करने के बाद आपका KYC हो जायेगा

Indane Gas में ऑनलाइन एलपीजी गैस कनेक्शन केवाईसी कैसे करें

भारत में कुछ भरोसे मंद एलपीजी गैस कंपनी में से एक है Indane Gas अगर आप भी इस कंपनी का gas cylinder इस्तेमाल करते हैं तो आपको बता दें की 31 दिसम्बर 2023 तक आपको KYC करवानी होगी, इसके लिए आप Online KYC भी कर सकते हैं आइये देख लेते हैं वो आपको कैसे करना होगा –

  • Online KYC के लिए सबसे पहले आपको Indane Gas के वेब साईट पर जाना होगा. जहाँ आपको इस तरह का पेज मिलेगा.
  • अगर आप इस साईट पर पहली बार आये हैं तो आपको पहले यहाँ रजिस्टर होना होगा जो बहुत आसानी से किया जा सकता है यहाँ सिर्फ आपका नाम,मोबाइल नंबर और मेल आईडी दर्ज करना होता है
  • उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जहाँ पर आपको अपना consumer number, आपका नाम आदि सामान्य जानकारियाँ देनी होती है.
  • अगले पेज में आपको अपना बैंक पासबुक,आधार कार्ड और कोई परिचय पत्र अपलोड करना होगा
  • सारी जानकारी सावधानी पूर्वक भरी जानी चाहिए ये सब प्रक्रिया हो जाने के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसको दर्ज करते ही आपका ऑनलाइन केवाईसी हो जायेगा.

HP Gas में ऑनलाइन केवाईसी कैसे करें

हमारे बहुत से ऐसे दोस्त होंगे जो HP LPG Gas के ग्राहक होंगे और उनको भी 31 दिसंबर तक KYC क प्रक्रिया को पूरा करना होगा ऐसे में अगर आप अपनी गैस एजेंसी नहीं जाना चाहते तो आप इस काम को घर बैठे भी बड़ी आसानी से कर सकते है –

  • आपको सबसे पहले HP Gas के ऑफिसियल वेब साईट पर विजिट करना होगा.
  • यहाँ आपको Sign In और New User का विकल्प मिलेगा
  • अगर आपने यहाँ पहले से अकाउंट क्रिएट किया हुआ है तो आप अपने User Id और पासवर्ड की सहायता से loging कर सकते है
  • और अगर आप पहली बार इस साईट पर आये हैं तो आपको यहाँ खुद को रजिस्टर करना होगा जिसकी प्रक्रिया बहुत ही आसान है
  • अब आपको KYC का एक फॉर्म मिलेगा जिसमें आपका नाम, पता Consumer Number आदि दर्ज करना होगा
  • इस फॉर्म को सावधानी से भरने के बाद Submit कर देना है
  • उसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसको दर्ज करते ही kyc की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी

गैस कंपनी के डायरेक्ट web साईट लिंक

Bharat Gas Web Site
Indane Gas Web Site
HP Gas Web Site

निष्कर्ष

दोस्तों ! उम्मीद है की हम आपको वो एलपीजी गैस के kyc से सम्बंधित जानकारी देने में सफल हो सके होंगे इस आर्टिकल में हमने आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों के बारे में बताया है जिससे एलपीजी गैस के लिए kyc किया जा सकता है. इस संबंध में जैसे कोई अपडेट होता है नया इस संबंध में हम आपको तुरंत वो जानकारी देंगे.

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !

आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

Leave a Comment