दोस्तों बहुत दिनों बाद बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान की फिल्म आ रही है जिसका नाम पठान Pathan हैं निर्माताओं और शाहरूख के प्रशंसकों को उम्मीद है की ये फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी
आमतौर पर लोग मुस्लिमों को पठान कहकर पुकारते हैं मगर हर मुस्लिम पठान नहीं होता ना ही खान साहब होते हैं सभी मुस्लिम तो ये पठान होते कौन हैं? क्या है पठानों का इतिहास
दोस्तों हम hindeeka में हमेशा ये कोशिश करते हैं कि आपके हर सवालो का जवाब हम दे सकें जिसके लिए हम कड़ी मेहनत करते हैं ताकि आपको अपने सवालों के जवाब के लिए कहीं और ना जाना पड़े आअज अहम बात करेंगे पठानों के बारे में आइये शुरू करते हैं
कौन होते हैं पठान ?
दोस्तों आपने अमिताभ बच्चन और श्री देवी की फिल्म खुदागवाह देखी होगी उसमें जो किरदार आमिताभ बच्चन ने निभाया था खुदा बख्श का वो एक पठान Pathan का था कभी बहुत ज्यादा गुस्सैल तो कभी बहुत ज्यादा मासूम भोला भला दिखया गया है इस फिम्ल में खुदा बख्स को तो सचमुच में ऐसे होइ होते हैं पठान जैसा फिल्म में दिखाया गया है आइये देख लेते हैं
पठान शब्द पश्तों और पश्तून से शब्दों का मिला जुला रूप है ये एक जाति होती है जो ज़्यादातर अफगानिस्तान के हिन्दुकुश पहाड़ियों के निचले इलाकों और पाकिस्तान के सिन्धु नदी से सटे हुए इलाकों में रहती है
हममे से बहुत से लोग ये जानते हैं की पठान केवल मुस्लिम होते हैं मगर आपको जानकार ये हैरानी होगी की पठान सिर्फ मुस्ली ही नहीं बल्कि हिन्दू भी होते हैं हिदू पठान काकोरी काबिले से सम्बन्ध रखते हैं ये लोग पहले अफगानिस्तान से पाकिस्तान में आ बसे थे फिर जब भारत पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तब साल 1947 में ये हिन्दू पठान भारत आ गए ये अनुमान के मुताबिक दुनियाँ भर में 350 से 400 पठानों के कबीले हैं
पठान फिल्म का टीजर हुआ रिलीज़
बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरूख खान का जन्मदिन होता है 2 नवंबर के दिन इसी दिन यशराज फिल्म्स की फिल्म पठान Pathan का टीज़र रिलीज़ किया गया जिसमें शाहरूख खान का एक अलग अंदाज़ देखने को मिल रहा है इस टीज़र में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी नज़र आ रही हैं जहाँ शाहरूख खान के फेंस ने अपने पसंदीदा अभिनेता का जन्मदिन मनाया किसी त्यौहार की तरह उसी तरह फिल पठान के टीज़र को भी काफी पसंद की गया है सभी को इस फिल्म के परदे पर आने का इंतज़ार है
पठान मूवी का ट्रेलर रिलीज़ हुआ
दोस्तों शःर्रोक खान की पठान मूवी का इंतज़ार तो उनके फेंस कर ही रहे हैं साथ ही उनकी फिल्म के ट्रेलर का भी लोग बेसब्री से इंतज़ार कर राहे थे जो 10 जनवरी को रिलीज़ हुआ है जिसको youtube पर कुछ ही घंटों में कई लाख व्यू मिल गए हैं और लोग उसको पसंद भी कर रहे हैं ये हैं Pathan Movie Trailer
कब रिलीज़ होगी पठान
जब बात फिल्मों की आये तो ना सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में इसकी दीवानगी देखेने को मिलती है और उसपर ये गजब हुआ की इस बार बहुत दिनों बाद लोगों को शाहरूख खान की कोई फिल्म देखने को मिलेगी बड़े परदे पर शाहरूख का अपना एक फैन बेस है जो उनके फ़िल्मी करियर के साथ चला आ रहा है उनकी दीवानगी अलग तरह की है लोगों के दिमाग पर हर कोई ये जानना चाह रहा हा की फिम्ल पठान कब रिलीज़ होगी तो द्दोस्तों अब ज्यादा इंतज़ार नहीं करना होगा फिल्म पठान Release date of Pathan Movie अगले साल यानी 25 जनवरी 2023 के दिन रिलीज़ होने जा रही है
कौन कौन हैं फिल्म पठान में
अब जब सबने देख लिया है फिल्म पठान Pathan का टीज़र और उसमें देखा है शाहरूख खान, जॉन अब्राहम और दीप्किया पादुकोण को तो ये उत्सुकता बढ़ गई है की इस फिल्म में और कौन कौन से कलाकार हैं Star Cast of Pathan Movie तो ये list देखिये
- शाहरूख खान
- जॉन अब्राहम
- दीपिका पादुकोण
- डिंपल कपाडिया
- आशुतोष राना
- गौतम रोड़े
कितनी लागत में बन रही है पठान
जैसा की टीज़र में नज़र आ रहा है इतनी बड़ी स्टार कास्ट और गजब के एक्शन सीन इस बात से अंदाज़ा लगाया ज सकता है की फिल्म पठान Pathan का बजट कितना होगा खैर अगर अआप वो अंदाजा नहीं लगा सके तो आपको बता दें की इन फिल्म का budget of pathan movie 150 करोड़ के आसपास है
प्रोडक्शन में कौन कौन शामिल है पठान फिल्म में
यशराज फिल्म्स बना रही है इस फिल्म को जिसका नाम है पठान Pathan इस फिल्म को बनाने में और कौन कौन है ये देखिये पूरी लिस्ट
प्रोडक्शन हाउस | यशराज फिल्म्स |
डायरेक्टर | सिद्धार्थ आनंद |
स्क्रीन प्ले | श्रीधर राघवन |
डायलोग | अब्बास टायरवाला |
स्टोरी | सिद्धार्थ आनंद |
प्रोडूसर | आदित्य चोपरा |
सिनेमेटोग्राफी | सतचित पौलोसे |
एडिटर | आरिफ शेख |
म्यूजिक | विशाल-शेखर |
पठान मूवी डाउनलोड Download Pathan Movie
दोस्तों जैसा की हमने देखा की एक फिल्म बनाने के लिए कितने पैसे खर्च होते हैं और उसके पीछे कितने लोगों की कड़ी मेहनत होती है बड़े लोगों की बात तो नहीं मगर फिर उस फिल्म में ऐसे बहुत से लोग होते हैं जिनकी रोज़ी रोटी चलती है फिमलों से जिन्हें कोई जनता भी नहीं ऐसे में किसी फिल्म का बायकाट करना बिलकुल भी सही नहीं है इसका असर सीधे उनपर पड़ता है और हाँ फिल्म देखने के लिए आपको हमेशा टिकट लेकर ही जाना चाहिए कई बार हम फिल्म कहीं से डाउनलोड कर लेते हैं और देख लेते हैं जिससे भी बहुत नुकसान होता है फिल्म से जुड़े लोगों को इसलिए हमेशा फिल्म देखें सिनेमा घरों में पाईरेसी कानूनन भी एक अपराध है अगर आप हमारी साईट मे पठान मूवी डाउनलोड Download Pathan Movie करने आये हैं तो हम अपनी साईट में इसकी अनुमति नहीं देते
Q.1 पठान मूवी में कौन हीरो है ?
A.1 पठान मूवी में शाहरूख खान मुख्य भूमिका में हैं उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी है
Q.2 पठान फिल्म कब रिलीज़ हो रही है ?
A.2 पठान फिल्म 25 जनवरी 2023 में रिलीज़ होगी
Q.3 पठान फिल्म का बजट कितने का है ?
A.3 पठान फिल्म का कुल budget लगभग 150 करोड़ रुपयों का है
ऐसी अन्य जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है