Pincode ( Pincode kya hota hai, Use of Pincode, Indian Postal Services, Post Office, Services of Post Office, How many numbers are in Pincode)
दोस्तों आजकल किसी को कोई सन्देश भेजना होता है कहीं तो तुरंत में ईमेल कर दिया जाता है मगर एक ज़मान था लोग चिट्ठियाँ लिखा करते थे जिसके लिए Pincode की ज़रूरत पड़ती थी बिना इसके आपकी चिट्ठी सही पते पर नहीं पहुँच सकती है आपको शायद याद भी नहीं हो की आपने आखरी बार चिट्ठी कब लिखी थी मगर आज के समय भी पिन कोड उतना ही महत्वपूर्ण है जितना उस ज़माने में था हमारे बहुत से दोस्त नहीं जानते हैं की पिन कोड क्या होता है और क्या उपयोग है इसका
हम hindeeka में हमेशा कोशिश करते हैं की आपके सवालों के जवाब हम आपको दे सकें जिसके लिए आपको कहीं और ना जाना पड़े आज हम बात करने वाले हैं भारतीय डाक विभाग की और उसमें उपयोग होंने वाले पिनकोड की
पिनकोड क्या होता है ?
दोस्तों पिनकोड Pincode भारतीय डाक प्रणाली की एक महत्वपूर्ण कड़ी है इसका फुल फॉर्म होता है “Postal Index Number” ये 6 अंकों का एक समूह होता है जिसमें हर अंक का खास मतलब होता है जिससे उस जगह की पहचान की जाती है जहाँ कोई चिट्टी या कोई सामान पोस्टल सर्विस के द्वारा भेजा जाता है भारत में पिनकोड की शुरुवात 15 अगस्त 1972 को केंद्रीय संचार मंत्रालय के पूर्व अतिरिक्त सचिव श्रीराम भीकाजी वेलणकर के द्वारा की गई थी
भारत में पिनकोड के 6 नंबर होते हैं जो सम्बंधित राज्य, जिले तहसील गाँव तक का पता बता देते हैं आइये समझ लेते हैं पिनकोड में क्या जादू होता है
- भारत में कुल 9 पिन क्षेत्र हैं. इन 9 पिन क्षेत्रों में से शुरुआती 8 जहां सामान्य भौगोलिक स्थिति को दर्शाने के लिए हैं वहीं नौवां अंक (9) सेना डाक सेवा के लिए उपयोग होता है
- पिन कोड के दूसरे अंक के जरिए उपक्षेत्र को दर्शाया जाता है
- पिन कोड के शुरुआती दो अंक क्षेत्र के एक विशेष सर्कल की पहचान होते हैं
- पिन कोड का तीसरा अंक क्षेत्र के अंदर जिले से संबंधित होता है
- पिनकोड के अंतिम तीन अंक जिले के भीतर खास डाकघर को इंगित करते हैं
किस नंबर का पिनकोड में क्या मतलब है ?
दोस्तों ऐसी हम उम्मीद करते हैं की आपको आपके राज्ये और शहर का पिनकोड Pincode तो पता ही होगा हो सकता है आप किसी दुसरे राज्य का पिनकोड ना जानते हों तो हम आपको बता देते हैं किस राज्य का पिनकोड क्या है
- 1 नंबर से शुरू होने वाले पिनकोड दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश या जम्मू और कश्मीर राज्यों के हैं
- 2 नंबर से शरू होता है अगर पिनकोड तो ये राज्य उत्तरप्रदेश या उत्तरांचल हैं
- 3 नंबर से शरू होने वाले पिनकोड राजेस्थान और गुजरात के हैं
- 4 नंबर से शरू होने वाले पिनकोड महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के हैं
- 5 नंबर से शुरू होने वाले आंध्रप्रदेश और कर्णाटक के हैं
- 6 नंबर से शुरू होने वाले केरल और तमिलनाडु राज्यों के हैं
- 7 नंबर से शुरू होने वाले बंगाल, ओडिशा और नार्थ ईस्ट राज्यों के हैं
- 8 नंबर से शुरू होने वाले बिहार और झारखंड राज्यों के हैं
- 9 नंबर से शरू होने वाले पिनकोड आर्मी पोस्टल सर्विसेज के लिए होते हैं
किस राज्य का कौन सा पिनकोड होता है ?
दोस्तों देखें तो ये बहुत पेचिंदा लग सकता है मगर इन नम्बरों का आबंटन इस तरह से किया गया ही की एक बार इसको समझ लेने के बाद ये साफ हो जाता है की कोई चिट्टी या पार्सल किस राज्य के किस शहर में जाने वाली है आइये इसे समझ लेते हैं की पिनकोड में शुरू के दो नंबर का क्या मतलब होता है
पिनकोड में शुरू के दो नंबर | राज्य / केंद्र शासित राज्य |
11 नंबर | दिल्ली का होता है |
12 से 13 नंबर | हरियाणा का होता है |
14 से 16 नंबर | पंजाब का होता है |
17 नंबर | हिमांचल प्रदेश का होता है |
18 और 19 नंबर | जम्मू और कश्मीर का होता है |
20 से 28 नंबर | उत्तर प्रदेश और उत्तरांचल का होता है |
30 से 34 नंबर | राजस्थान का होता है |
36 से 39 नंबर | गुजरात के लिए होता है |
40 से 44 नंबर | महाराष्ट्र के लिए होता है |
45 से 49 नंबर | मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए होता है |
50 से 53 नंबर | आंध्रप्रदेश के लिए होता है |
56 से 59 नंबर | कर्णाटक के लिए होता है |
60 से 64 नंबर | तमिलनाडु के लिए होता है |
67 से 69 नंबर | केरल के लिए होता है |
70 से 74 नंबर | बंगाल के लिए होते हैं |
75 से 77 नंबर | ओडिशा के लिए होते हैं |
78 नंबर असम राज्य के लिए होते हैं | असम राज्य के लिए होते हैं |
79 नंबर | नार्थ ईस्ट इलाकों के लिए होते हैं |
80 से 85 नंबर | बिहार और झारखण्ड के लिए होते हैं |
90 से 99 नंबर | आर्मी पोस्टल सर्विसेज के लिए अरक्षित होते हैं |
किसी शहर का पिनकोड कैसे पता करें ?
दोस्तों हालांकि अब ज़माना नहीं रह गयाहै की कोई किसी को चिट्ठियाँ लिखे या मनी आर्डर करे मगर फिर भी पिनकोड की ज़रूरत पड़ती है कुरियर से कुछ सामान मंगवाने या किसी को भेजने के लिए तब आपको ये तलाश करना होता है की उस जगह का पिनकोड क्या है तो उसके लिए हम आपको आसान उपाय बता रहे हैं
आपको सबसे पहले भारतीय डाक सेवा की वेब साईट पर जाना होगा जिसका लिंक ये है – भारतीय डाक सेवा जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुलेगा
इसके बाद आपको कुछ चरणों का पालन करना होगा तब आपको आपका वो पिनकोड मिलेगा जिसकी आपको तलाश है
- अब आपको राज्य / केंद्र शासित प्रदेश में से अपना राज्य चुनना होगा
- शहर या अपना ज़िला चुने
- अपने डाकघर का नाम चुन सकते हैं (वैकल्पित)
- निचे दिए गए संख्याओं को खाली बॉक्स में दर्ज करें
- फिर अंतिम चरण में खोजे लिखे हुए बॉक्स पर क्लिक करें
- आपको जो चाहिए था वो पिनकोड मिल जायेगा
पिनकोड से जुड़े कुछ अन्य सवाल F & Q
Q.1 पिनकोड का क्या अर्थ होता है?
A.1 पिनकोड Pincode भारतीय डाक प्रणाली की एक महत्वपूर्ण कड़ी है इसका फुल फॉर्म होता है “Postal Index Number” ये 6 अंकों का एक समूह होता है जिसमें हर अंक का खास मतलब होता है जिससे उस जगह की पहचान की जाती है जहाँ कोई चिट्टी या कोई सामान पोस्टल सर्विस के द्वारा भेजा जाता है
Q.2 पिन कोड नंबर कैसे पता करें?
A.2 आपको सबसे पहले भारतीय डाक सेवा की वेब साईट पर जाना होगा जिसका लिंक ये है – भारतीय डाक सेवा जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपको कुछ चरणों का पालन करना होगा तब आपको आपका वो पिनकोड मिलेगा जिसकी आपको तलाश है
अब आपको राज्य / केंद्र शासित प्रदेश में से अपना राज्य चुनना होगा
शहर या अपना ज़िला चुने
अपने डाकघर का नाम चुन सकते हैं (वैकल्पित)
निचे दिए गए संख्याओं को खाली बॉक्स में दर्ज करें
फिर अंतिम चरण में खोजे लिखे हुए बॉक्स पर क्लिक करें
आपको जो चाहिए था वो पिनकोड मिल जायेगा
Q.3 पिनकोड क्यों जरूरी है?
A.3 पिनकोड Pincode भारतीय डाक प्रणाली की एक महत्वपूर्ण कड़ी है इसका फुल फॉर्म होता है “Postal Index Number” ये 6 अंकों का एक समूह होता है जिसमें हर अंक का खास मतलब होता है जिससे उस जगह की पहचान की जाती है जहाँ कोई चिट्टी या कोई सामान पोस्टल सर्विस के द्वारा भेजा जाता है
Q.4 पिनकोड किसने शुरू किया?
A.4 भारत में पिनकोड की शुरुवात 15 अगस्त 1972 को केंद्रीय संचार मंत्रालय के पूर्व अतिरिक्त सचिव श्रीराम भीकाजी वेलणकर के द्वारा की गई थी
हमारी आपकी बात
दोस्तों आज हमें कोशिश की है की आपके पिनकोड से जुड़े सारे सवाल जैसे पिनकोड क्या होता है इसका उपयोग क्या है, पिनकोड कैसे खोजे अआदी सवालो के जवाब दे सकें हमे उम्मीद है की हम अपनी कोशिश में कामयाब भी हुए होंगे फिर भी कोई कमी रह गई हो तो आप हमें ज़रूर बताएं !!!
कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है !