दोस्तों कई बार ऐसा हो जाता है की हम किसी को पैसे भेज रहे होते हैं मगर गलती से वो किसी और के खाते में चला जाता है Wrong Account Fund Transfar ऐसे में बहुत परेशानी हो जाती है क्योंकि हम जिसको पैसे भेज रहे होते हैं वो उनका इंतज़ार रहा होता है मगर समय पर उसे वो मिल नहीं पाते ऐसी गलती किसी से भी हो सकती है मगर इसका समाधान क्या है
हम hindeeka में हमेशा ये कोशिश करते हैं की आप की हर परेशानी का हल हम आपको दे सकें जिसके लिए हम कड़ी मेहनत करते हैं और आपकी समस्या का समाधान लाते है आज हम आपको बताएँगे की अगर गलती से आपने किसी के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए तो आपको क्या करना चाहिए
क्या करें जब हो जाए गलती से किसी को पैसे ट्रान्सफर

दोस्तों जल्दी बाज़ी में या किसी और गलती से अकसर किसी ऐसे अकाउंट में हम पैसे ट्रांसफर कर देते हैं (Wrong Account Fund Transfar) जिनको हम नहीं जानते या उनको नहीं भेजने होते हैं पैसे तो ऐसी स्तिथि में हमें घाबरे की ज़रूरत नहीं है हमको आपने बैंक में संपर्क करना चाहिए और अगर ऐसा नहीं हो सकता की आप अपने Bank जा सके तो आपको सबसे पहले कस्टमर केयर में कॉल करके अपनी समस्या से अवगत करवाना चाहिए कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव आपसे उस Transection से सम्बंधित सभी जानकरी मंगेते हैं और आपको ये जानकारी सही सही उनको प्रदान करनी चाहिए ताकि वो अपना काम कर दसके उसके बाद वो आपको कंप्लेंट या रिक्वेस्ट नंबर देते हैं जिसको आपको संभलकर रखना होगा ताकि जब आप अपनी समस्या के समाधान का पता लगाये तो आप ये कंप्लेंट या रिक्वेस्ट नंबर बैंक अधिकारीयों को दे सकें
बैंक को मेल करें
ऐसी गलती किसी से भी हो सकती है की वो किसी ऐसे इंसान को पैसे ट्रांसफर कर दे जिसको आप जानते तक नहीं (Wrong Account Fund Transfar) ऐसी स्तिथि में आपको बैंक के ऑफिसियल मेल आई डी पर अपने इस ट्रांजेक्शन की जानकरी दे सकते हैं और उनको सबंधित दस्तावेज़ भी मेल कर सकते हैं मेल करने से होगा ये की आपका मेल लिखित शिकायत माना जायेगा और बैंक के पास भी आपकी शिकायत पहुँच जाएगी और वो आगे की कार्यवाही कर सकेंगे
ऐसी अन्य जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
कब मिलते हैं गलती से ट्रांसफर हुए पैसे
दोस्तों ऐसी गलतियां दो तरह से हो सकती गई एक तो की खुद बैंक के किसी अधिकारी द्वारा आपके पैसे किसी के अकाउंट में चले जाएँ ऐसी स्तिथि में आपके पैसे 3 से 7 दिनों के अन्दर आपके अकाउंट में आ जाते है दूसरी स्तिथि ये होती है की आपने ही किसी को पैसे ट्रांसफ़र कर दिए ऐसी स्त्तिथी में आपको कभी कभी लम्बा इस्तेज़ार करना पड़ सकता है
डिजिटल माध्यमों से हो सकती है ऐसी गलती
RBI के एक रिपोर्ट के अनुसार जब से ऑनलाइन लेन देन का चलन बढ़ा है लोग अकसर ऐसी गलतियां कर देते हैं वो किसी को पैसे भेजते समय गलती से किसी और को पैसे भेज देते हैं कई बार वो ऐसे अकाउंट में भी पैसे भेज देते हैं जो अस्तित्व में ही नहीं है अगर वो ऐसा करते हैं तो उनके पैसे तुरंत उनके अकाउंट में वापस आ जाते हैं मगर यही अगर उन्होंने किसी ऐसे अकाउंट में पैसे भेज दिए हैं जो किसी का हो तो ऐसी स्तिथि में ज़रा इंतज़ार करना पड़ता है उनके पैसे मिलने के लिए
कुछ महत्वपूर्ण बैंकों के कस्टमर केयर
बैंक | कस्टमर केयर नंबर | कस्टमर केयर मेल आईडी |
State Bank of India | 1800 1234 | customercare@sbi.co.in,contactcentre@sbi. |
Axix Bank | 1800-419-5959 | pno@axisbank.com |
ICICI Bank | 1800 1080 | care@icicibank.com |
HDFC Bank | 1800 202 6161 | LEA.Communication@hdfcbank.com |
IDBI Bank | 1800 425 7600 | customercare@idbi.co.in |
Canara Bank | 1800 425 0018 | rtgs@canarabank.com |
बातें हमारी आपकी
दोस्तों उम्मीद है की हम आपकी परेशानी का समाधान निकालने में सफल हो सके होंगे और ये भी आशा करते हैं की अगर आपने किसी गलत अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं तो आपको आपके पैसे जल्दी से जल्दी मिल जाएँ
कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है !