WhatsApp (Second WhatsApp Single Mobile Phone Complete Setting, How to use Second WhatsApp, Samsung Mobile Phone, Andriod Phone)
दोस्तों ऐसा हो ही नहीं सकता की आप WhatsApp के बारे में नहीं जानते होंगे दुनियाँ भर में इस App का जितना उपयोग होता है शायद ही ऐसा कोई एप्प होगा आजकल हर Andriod फ़ोन Dual Sim Slot के साथ आते है जिसकी वजह से सभी के पास 2 सिम होते हैं समस्या तब आती है जब कोई अलग अलग सिम से एक ही फ़ोन पर व्हाट्सएप्प चलाना चाहता है
दोस्तों हम hindeeka में हमेशा ये कोशिश करते हैं की आपकी हर समस्या का हल हम आपको दे सकें इसके लिये कड़ी मेहनत करते हैं और आपकी समस्या का एक हल आपके सामने प्रस्तुत करते हैं आज हम बात करने वाले हैं व्हाट्सएप्प के विषय में की कैसे एक फ़ोन पर दो व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल किया जा सकता है
कैसे करें एक फ़ोन पर दो व्हाट्सएप्प का उपयोग
टेक्नोलॉजी आजकल इतनी तेज़ी से बढ़ रही है की कोई ना कोई Update हर दिन देखने को मिलाता है आपने देखा होगा की आजकल जो भी Android Mobile Phone आया रहे हैं सब में Dual Sim Slot होते हैं ऐसे में उस फोन को इस्तेमाल करने वाला एक नंबर Official Use के लिए रखता है और एक नंबर उस फोन में Personal Use के लिए रखता है और उनका उसी क्रम में उपयोग करता है मगर बात क्जब आती है WhatsApp के तो उसके सामने परेशानी खडी हो जाती है की वो पर्सनल और ऑफिसियल व्हाट्सएप्प को कैसे अलग करे Second WhatsApp आइये इस परेशानी का हल देख लेते हैं
- सबसे पहले अपने Android Mobile Phone को अनलॉक कीजिये और सेटिंग में जाइए
- स्क्रॉल कीजिये और Apps पर टैब कीजिये
- उसके बाद आपको Dual App पर जाइये उसके बाद Create पर क्लिक कीजिये
- अब आप WhatsApp select कीजिये
- आपके लिए आपके फ़ोन में एक नया व्हाट्सएप्प बन गया है
Samsang के मोबाइल पर दो व्हाट्सएप्प
दोस्तों अगर आप Samsang कंपनी का मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करते है तो आपको आपके मोबाइल पर दो व्हाट्सएप्प Second WhatsApp चलाने की सुविधा मिल जाती है उसके लिए आपको कुछ सेटिंग करनी होगी वो सेटिंग क्या है और कैसे करनी है आइये देख लेते हैं
- सबसे पहले आप पाने Samsang मोबाइल पर settings में जाए
- अब आपको Advanced Features पर क्लिक करना है और Dual Messanger की तलाश करनी है
- अब आपको व्हाट्सएप्प पर क्लिक करना है
- अब आपके पास एक नया व्हाट्सएप्प आइकॉन दिखाई देगा जिसपर आपको अपना मोबाइल नंबर सेट करना है
- हो गया आपका नया व्हाट्सएप्प शुरू
दो WhatsApp का उपयोग
भारत ही नहीं आप दुनियाँ में कगार आप तलाश करने निकले तो आपको ऐसा कोई शायद ही मिलेगा जो WhatsApp का उपयोग नहीं करता होगा इस App से ना सिर्फ आप किसी को मैसेज भेज सकते है उसके अलावा आप फोटोज, विडियो डाक्यूमेंट्स, live Location और भी बहुत कुछ कर सकते हैं समस्या तब आती है जब एक फ़ोन पर दो WhatsApp चलाने की बात हो अब उसका भी हल निकल आया है Iphone और Android Phone पर कुछ आसान सी सेटिंग कर के हम अपने फ़ोन पर दो WhatsApp चला सकते हैं
Iphone पर कैसे करें दो WhatsApp का उपयोग
अब Iphone का इस्तेमाल करने वाले भी Dual WhatsApp का इस्तेमाल अपने फोन पर कर सकते है उसके लिए उन्हें अपने फ़ोन पर WhatsApp Business Download करना होगा ये व्हाट्सअप्प भी सामान्य व्हाट्सअप्प की तरह ही होता है मगर इसमें कुछ Features ऐसे होते है जिनका उपयोग थोडा सा अलग होता है इसमें आप Auto-replies और Catalogues जैसे Features सेट कर सकते हैं अगर आप अपने Iphone पर भी Second WhatsApp का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको WhatsApp Business Install करना होगा और कुछ सेंटिंग करनी होगी जो हम आगे बता रहे हैं
- ऐप स्टोर’ पर जाएं
- व्हाट्सएप बिजनेस’ टाइप करें
- इंस्टॉल पर क्लिक करें और ऐप डाउनलोड करें
- अब आपके आईफोन में दो व्हाट्सएप होंगे
- एक रेगुलर और दूसरा WhatsApp Business
- अब एक वैकल्पिक नंबर से अपना व्हाट्सएप अकाउंट बनाएं
- अब आपका दूसरा व्हाट्सएप बन गया है और उपयोग के लिए तैयार है
Dual WhatsApp से सम्बंधित F&Q
Q.1 क्या एक मोबाइल फ़ोन पर दो WhatsApp का उपयोग किया जा सकता है ?
A.1 हाँ एक मोबाइल फ़ोन पर बड़ी आसानी से कुछ settings के साथ दो WhatsApp का उपयोग किया जा सकता है
Q.2 Android Mobile Phone पर दो WhatsApp कैसे Download करें ?
A.2 सबसे पहले अपने Android Mobile Phone को अनलॉक कीजिये और सेटिंग में जाइए
स्क्रॉल कीजिये और Apps पर टैब कीजिये
उसके बाद आपको Dual App पर जाइये उसके बाद Create पर क्लिक कीजिये
अब आप WhatsApp select कीजिये
आपके लिए आपके फ़ोन में एक नया व्हाट्सएप्प बन गया है
Q.3 Samsang के मोबाइल पर दो व्हाट्सएप्प कैसे डाउनलोड करें ?
A.3 सबसे पहले आप पाने Samsang मोबाइल पर settings में जाए अब आपको Advanced Features पर क्लिक करना है और Dual Messanger की तलाश करनी है
अब आपको व्हाट्सएप्प पर क्लिक करना है
अब आपके पास एक नया व्हाट्सएप्प आइकॉन दिखाई देगा जिसपर आपको अपना मोबाइल नंबर सेट करना है
हो गया आपका नया व्हाट्सएप्प शुरू
Q.4 Iphone पर कैसे करें दो WhatsApp का उपयोग ?
A.4 ऐप स्टोर’ पर जाएं
व्हाट्सएप बिजनेस’ टाइप करें
इंस्टॉल पर क्लिक करें और ऐप डाउनलोड करें
अब आपके आईफोन में दो व्हाट्सएप होंगे
एक रेगुलर और दूसरा WhatsApp Business
अब एक वैकल्पिक नंबर से अपना व्हाट्सएप अकाउंट बनाएं
अब आपका दूसरा व्हाट्सएप बन गया है और उपयोग के लिए तैयार है
कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है !