Pravasi Bhartiya Diwas | Pravasi Bhartiya Diwas Nibandh

दोस्तों प्रवासी भारतीय दिवस Pravasi Bhartiya Diwas एक राष्ट्रीय उत्सव है, जो भारत सरकार द्वारा हर वर्ष जनवरी 9 को मनाया जाता है। यह उत्सव भारत के विदेश में रहने वाले भारतीय नागरिकों के सम्मान के लिए आयोजित होता है। इस उत्सव में, विदेश में रहने वाले भारतीय नागरिकों को अपने देश में सम्मान किया जाता है और उनका योगदान स्वीकार किया जाता है। इस उत्सव को हर वर्ष कई शहरों में मनाया जाता है, जिसमें भारत सरकार और विदेश में रहने वाले भारतीय नागरिकों के बीच स्थानों पर सम्मिलित होते हैं। इस साल ये दिवस मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में मनाया जायेगा

कब मनाया जाता है प्रवासी भारतीय दिवस

भारत सरकार द्वारा मनाया जाने वाला प्रवासी भारतीय दिवस Pravasi Bhartiya Diwas हर साल 9 जनवरी के दिन मनाया जाता है इस विशेष दिन को मानने की ज़िम्मेदारी विदेश मंत्रालय के जिम्मे होती है 9 जनवरी के दिन ही 1915 मे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी अफ्रिक से भारत लौटे थे और उन्होंने अंग्रेज़ी हुकूमत के खिलाफ अहिंसात्मक रूप से लड़ाई लड़ने की बात कही थी इसी दिन को याद कर के हर साल 7 जनवरी से लेकर 9 जनवरी तक प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है इसकी शुरुवात साल 2003 में हुई थी, ये दिन ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी अलग-अलग जगहों पर मनाया जाता है जैसे साल 2018 में सिंगापूर में इस दिन को मनाया गया था वहीं साल 2019 में इस दिन को भारत के वाराणसी में मनाया गया था।

प्रवासी भारतीय दिवस क्या है

Pravasi Bhartiya Diwas

प्रवासी भारतीय दिवस क्यों मनाया जाता है ?

प्रवासी भारतीय दिवस Pravasi Bhartiya Diwas को मनाने का उद्देश्य है की, विश्व भर में वो भारतीय जिन्होने अपनी सूझ-बुझ और अपनी कड़ी मेहनत से अपने-अपने क्षेत्रों में ना सिर्फ अपना नाम रोशन किया बल्कि साथ-साथ उन्होने भारत का भी नाम रोशन किया है। उनको एक मंच पर इकट्ठा किया जाए और उनको सम्मानित किया जाए। प्रवासी दिवस 3 दिनों तक चलने वाला एक सम्मेलन है जो भारत सरकार द्वारा आयोजित किया जाता है।

ये भी पढ़िए – कब मनाया जाता है हिंदी दिवस ?

साल 2023 में कहाँ मनाया जा रहा है प्रवासी भारतीय दिवस

दोस्तों जैसा की हमको मालूम हो गया है की हर साल 9 जनवरी के दिन प्रवासी भारतीय दिवस Pravasi Bhartiya Diwas मनाया जाता है इस साल यानी 2023 में भी भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने इस दिवस को मानने का फैसला किया है और इस साल इस दिवस का आयोजन मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में किया जायेगा जहाँ 7 जनवरी से लेकर 9 जनवरी ये आयोजित होगा

प्रवासी भारतीय के लिए शहर में अनेक स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित करने की तैयारी की गई है। इसमें राजवाड़ा, 56 दुकान, सर्राफा, कृष्णपुरा छत्री, गोपाल मंदिर आदि स्थानों पर विशेष प्रस्तुतियां दी जाएगी। वही शहर में भ्रमण के अलावा महाकाल और ओंकारेश्वर भृमण के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं

इंदौर  में 8 से 12 जनवरी तक प्रवासी भारतीय सम्मेलन ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान देश और विदेश के प्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे। आयोजन के लिए सभी तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। आयोजन के दौरान शहर के सभी शासकीय भूमि पर विशेष विद्युत साज-सज्जा की जाएगी। ताकि आने वाले अतिथि इंदौर संस्कृति और मेहमान नवाजी को हमेशा याद रखें।

9 जनवरी को क्यों मनाया जाता है प्रवासी दिवस

https://hindeeka.com/when-is-nri-day-celebrated/(opens in a new tab)

आप सोच रहे होंगे की 9 जनवरी के दिन ही आखिर प्रवासी दिवस Pravasi Bhartiya Diwas क्यों मनाया जाता है? तो उसके पीछे भी एक बहुत बड़ी एतिहासिक घटना है और वो ये की 9 जनवरी सन 1915 के दिन ही महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे। वो भारत लौटे ही स्वतन्त्रता संग्राम में जुट गए, गांधी जी के व्यक्तित्व के बारे में ऐसा कौन सा भारतीय होगा जो नहीं जानता होगा ?

अहिंसा को अपना हथियार बनाकर उन्होने अंग्रेजों से शांति पूर्वक लड़ाइयाँ लड़ीं कई अनशन किया कई बार उनको जेल भी जाना पड़ा, उनके साथ कई देशप्रेमियों ने शहादतें दीं और देश को एक लंबी लड़ाई के बाद आज़ाद करवाने में वो सब सफल हुए। यही वजह है की, 9 जनवरी के दीं ही प्रवासी भारतीय दिवस Non Resident Indian मनाया जाता है।

प्रवासी भारतीय दिवस मानने की शुरुवात किसने की थी ?

भारत के तत्कालीन प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 8 जनवरी 2002 को नई दिल्ली में विज्ञान भवन में एक सार्वजनिक समारोह में समिति की रिपोर्ट प्राप्त की और 9 जनवरी 2002 को “प्रवासी भारतीय दिवस” Pravasi Bhartiya Diwas ​​(पीबीडी) की घोषणा की

प्रवासी भारतीय और हमारी अर्थव्यवस्था

एक अनुमान के अनुसार लगभग 1,34,59,195 प्रवासी भारतीय हैं जिनसे देश को अपनी GDP की लगभग 3 से 4 % विदेशी मुद्रा प्राप्त होती है। जिनसे देश की अर्थव्यवस्था को एक बहुत बड़ा सहारा मिल जाता है। विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2018 में प्रवासी भारतियों ने 79 बिलियन डॉलर की भारी भरकम रकम भारत भेजी, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को एक मजबूती मिली।

प्रवासी दिवस Pravasi Bhartiya Diwas मनाने के उद्देश्य बिलकुल साफ हैं, इस दिन विश्व भर से उन प्रवासी भारतियों को आमंत्रित किया जाता है, जिन्होने ना सिर्फ अपनी ज़िंदगी में बदलाव लाया साथ ही अपने साथ दूसरों की ज़िंदगी के स्तर को सुधारा है

देश विदेश में मनाए जाने वाले विशेष दिवसों की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

प्रवासी दिवस मनाने के क्या उद्देश्य हैं

1.प्रवासी भारतीयों की भारत के प्रति सोच, भावना की अभिव्यक्ति, देशवासियों के साथ सकारात्मक बातचीत के लिए एक मंच उपलब्ध कराना. 
2. विश्व के सभी देशों में अप्रवासी भारतीयों का नेटवर्क बनाना. 
3.युवा पीढ़ी को अप्रवासियों से जोड़ना.
4. विदेशों में रह रहे भारतीय श्रमजीवियों की कठिनाइयां जानना और उन्हें दूर करने की कोश‍िश करना. 
4.भारत के प्रति अनिवासियों को आकर्षित करना. 
5.निवेश के अवसर को बढ़ाना.

प्रवासी भारतीय दिवस से जुड़े कुछ F&Q

Q.1 पहला प्रवासी दिवस कब मनाया गया?

A.1 हर साल 7 जनवरी से लेकर 9 जनवरी तक प्रवासी भारतीय दिवस Pravasi Bhartiya Diwas मनाया जाता है इसकी शुरुवात साल 2003 में हुई थी

Q.2 प्रवासी भारतीय दिवस मानने की शुरुवात किसने की थी ?

A.2 भारत के तत्कालीन प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 8 जनवरी 2002 को नई दिल्ली में विज्ञान भवन में एक सार्वजनिक समारोह में समिति की रिपोर्ट प्राप्त की और 9 जनवरी 2002 को “प्रवासी भारतीय दिवस” Pravasi Bhartiya Diwas ​​(पीबीडी) की घोषणा की

Q.3 प्रवासी भारतीय दिवस 2023 का स्थल कौन सा है?

A.3 इस साल प्रवासी भारतीय दिवस Pravasi Bhartiya Diwas का आयोजन मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में किया जायेगा जहाँ 7 जनवरी से लेकर 9 जनवरी ये आयोजित होगा


कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

















Leave a Comment