अगर आप मोबाइल पर ऑनलाइन गेम्स खेलने के शौक़ीन हैं तो आपने PUBG का नाम ज़रूर सुना होगा एक ऐसा खेल जिसकी दीवानगी इसके खेलने वालों के सर चढ़ कर बोलती है इसको बनाने वाली कंपनी का नाम KRAFTON है 11 नवंबर 2021 के दिन इसका एक नया रूप लांच किया गया है जिसे भारत समेत सारी दुनिया में लांच किया गया है जिसका नाम दिया है कंपनी ने PUBG New State इस गेम को डेवलप करने वाली कंपनी KRAFTON ने दवा किया है की जब से इसको लांच करने की बात कही गई थी तब से इसको प्री रजिस्ट्रेशन की संख्या 50 मिलियन से भी ज़्यादा थी सारी दुनिया में आज इस आर्टिकल में हम देखेंगे की PUBG New State को कैसे डाउनलोड किया जा सकता है, कौन कौन से देश में PUBG New State खेला जा सकता है PUBG New State कितना स्पेस लेता है मोबाइल पर आदि
क्या है PUBG New State
Post Contents
आपने आज तक जो PUBG खेला था वो वैसे भी कई मामलों में दूसरे खेलों से अधिक रोमांचक है जिसको खेलते समय वक़्त का पता नहीं चलता की कितने समय से खेला जा रहा है इसकी आभासी दुनिया एक तरह से हमको अपने अंदर समा लेती है ये तो पुराने PUBG की बात है अब लांच हो गया है PUBG New State इसमें PUBG Mobile या BGMI की अपेक्षा ज़्यादा अच्छे ग्राफ़िक्स का इस्तेमाल किया गया है जो आपको मंत्रमुग्ध कर देगा इसके गेम प्ले मैप में वो सब है जिसकी कल्पना आपने नहीं की होगी
क्या है ख़ास PUBG New State में
इस नए गेम में LED लाइट वाले कई व्हीकल्स, ड्रोन और अन्य चीजें जोड़ी गईं हैं. इसमें Troi, Erangle समेत 4 मैप दिए गए हैं. नए गेम में अच्छा वेपन कस्टमाइजेशन, नए वाहन, ड्रोन शॉप और कई अन्य चीजें जोड़ी गईं हैं जो आपको हर समय नए नए रोमांच से रु ब रू करवाएगा
यह मोड 4×4 गेम मोड होगा. इसे 10 मिनट तक खेला जा सकेगा. इसमें 40 किलिंग करने वाला विनर हो जाएगा. इसमें Stim शॉट्स का इस्तेमाल करके हेल्थ को रीजेनरेट किया जा सकेगा.
इस नए गेम में गेम-प्ले फीचर Trunk जोड़ा गया है. इसमें खिलाड़ियों को अपने हथियार, आर्मर और कंज्यूमेबल आइटम्स को स्टोर करने का ऑप्शन मिलेगा. अपने फेवरेट हथियार को गनफाइ में स्वीच किया जा सकेगा.
कैसे करें डाउनलोड PUBG New State को
इंतज़ार करना इस गेम को खेलने के लिए सचमुच एक परेशान करने वाली बात है हर कोई चाह रहा है की जल्दी से जल्दी इस गेम को डाउनलोड किया जाए और बस सब काम धाम छोड़ कर इसको खेलना शुरू कर दिया जाये इसको डाउनलोड करने के लिए आपको अपने स्मार्ट फ़ोन के प्ले स्टोर में जाना होगा जहाँ से आप इसको डाउनलोड कर इंस्टाल करके खेल सकते हैं अगर आप iPhone यूजर्स को Apple ऐप स्टोर पर जाना होगाआप इस लिंक से भी सीधे डाउनलोड कर सकते हैं इस गेम को pubg.info/3DwzAX
कैसा मोबाइल चाहिए इस गेम को खेलने के लिए
इस गेम को खेलने के लिए आपके पास Android 6.0 Marshmallow या फिर इससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम का फ़ोन चाहिए आपको इसके साथ ही 64-bit प्रोसेसर और 2GB रेम का भी होना आपके फ़ोन पर बेहद ज़रूरी है इस गेम का कुल साइज 1.4GM का है जो की बहुत बड़ी फाइल है आपके फ़ोन में इतनी जगह होनी चाहिए की आप जब ये गेम डाउनलोड कर के इंस्टाल करे और खेले तब आपके फ़ोन में दूसरे काम के लिए जगह बची हो नहीं तो आप ये गेम नहीं खेल सकेंगे
कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !