Raksha Bandhan Menhndi Design – दोस्तों इस साल सावन पूर्णिमा की तिथि दो दिन पड़ने के कारण बहनों और भाइयों का त्यौहार राखी 30 और 31 सितम्बर दोनों दिनों में मनाया जायेगा जिसको लेकर तैयारियां पूरी हो चूँकि हैं. बाज़ारों में अभी से रौनक देखि जा सकती है जहाँ भाई अपनी बहनों के लिए गिफ्ट तलाश रहे हैं वही बहने ये सोचने में लगी हुई हैं की इस साल कौन सी मेहँदी की डिजाईन अपनी हथेलियों पर लगे जाए.
हम hindeeka पर समय समय पर आपके लिए ऐसे आर्टिकल लाते हैं जो आपकी ज़िन्दगी को आसान बनाते हैं और हमें आपका सहयोग भी अच्छी तरह से मिलता है जिसका हम आभार व्यक्त करते हैं आज हम लाये हैं इस रक्षा बंधन बहनों की हथेलियों पर सजने के लिए महंदी की 10 बेहद खुबसूरत डिज़ाइन और साथ ही मेहँदी लगवाने के तरीकों और सावधानियों से भरा ये आर्टिकल हम उम्मीद करते हैं की ये आपको पसंद आयंगी और आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों तक ये आर्टिकल शेयर करेंगी आइये अब शुरू करते हैं
Raksha Bandhan Menhndi Design Treditional
ऐसी बहुत सी महिलाएं होती हैं जिन्हें Treditional मेहँदी की डिजाईन पसंद आती है, इसके लिए कई बार वो बाज़ारों में मिलने वाली मेहँदी की कोन की बजाये मेहँदी के ताज़े पत्ते पीस कर उसका इस्तेमाल करती हैं जो देखने में आकर्षक तो होती ही है साथ में उसकी खुशबु भी बहुत दिलकश होती है मगर शहरी इलाकों में आजकल मेहँदी की पत्तिया ढूँढना भी अपने आप में एक चुनौती से कम नहीं है
Raksha Bandhan Menhndi Design दोनों हाथों की
कुछ डिजाईन मेहँदी की ऐसी होती हैं जिनको किस भी मौके पर हथेलियों पर लगाया जा सकता है, और ये देखने में भी काफी आकर्षक होती हैं. इस डिजाईन को दोनों हाथों पर उकेरा जाता है, इसलिए इसको लगाने के लिए आपको किसी की मदद लेनी पड़ेगी ये तरह की डिजाईन बाज़ार में मिलने वाले मेहँदी के कोन से अच्छ तरह बनाई जा सकती है.
Raksha Bandhan Menhndi Design थोडा हट के
दिन हो रक्षा बंधन का और बहिन के हाथ में मेहँदी ना सजी हो तो राखी का त्यौहार थोडा फीफा सा लगता है इस लिए ज़रूरी है. की हर कोई अपने हाथों में मेहँदी लगाये ताकि वो पापा की परी नहीं बहन की दुलारी भी लगे. आप इस रक्षा बंधन ये डिजाईन भी अपने हाथों में सजा सकती हैं एक हाथ में पूरी भरी हुई मेहँदी तो दुसरे में ज़रा अलग तरह की.
Raksha Bandhan Menhndi Design सिम्पल
ये एक ऐसी मेहँदी की डिजाईन है जिसको चाहें तो आप एक हाथ में लगा लें या फिर आप दोनों हाथों में लगा सकती हैं बहुत ही सिंपल सी डिजाईन है इसको बनाने के लिए किसी एक्सपर्ट की ज़रूरत भी नहीं है और ऐसा भी नहीं है की ये देखने में ख़ास नहीं लगती इस बार इस रक्षा बंधन पर आप इस डिजाईन को अपने हाथों में लगा कर देखें अपनी मर्ज़ी के मुताबिक एक या दोनों हथेलियों पर.
Raksha Bandhan Menhndi Design अरेबिक आर्ट
देखने में काफी सुन्दर और बनाने में बहुत ही आसान है ये मेहँदी की अरेबिक डिजाईन आर्ट जो आपके रक्षा बंधन या किसी भी ख़ास मौके पर आपको देगा एक नया लुक इस डिजाईन को चाहे तो आप एक हाथ में या फिर आप चाहे तो दोनों हाथों पर सजा सकती हैं
ये आपको जानना चाहिए – क्यों मनाया जाता है रक्षा बंधन
Raksha Bandhan Menhndi Design स्टाइलिश लुक
ये देखिये आपके खुबसूरत हाथों के लिए बेहद ही खुबसूरत मेहँदी की डिज़ाइन जिसमें है बहुत ही बारीक़ बारीक़ बनावट इसको लगाने के लिए आपको किसी ऐसे व्यक्ति की ज़रूरत होगी जो मेहँदी लगाने में थोडा सा एक्सपर्ट हो जरा बारीक़ काम है इसलिए इसको बनाने में थोडा सा समय आपके पास होना चाहिए नहीं तो ये सही तरीके से आपके हाथों में खिलेगी नहीं.
Raksha Bandhan Menhndi Design जब समय ना हो
देख रही है ना ये डिज़ाइन कितनी प्यारी लगेंगी आप जब ये आपके हाथों पर सजेगी. और इस डिज़ाइन की खासियत ये है की आपको इसको लगाने के लिए ज्यादा समय की ज़रूरत भी नहीं है बस आपको 10 मिनट में तैयार हो जायंगी इस डिज़ाइन के साथ जब आप को सारी तैयारियों के बीच मेहँदी लगाने का समय ना मिला हो मगर आप लगवाना या लगाना चाहती हों तो ये डिज़ाइन आपके लिए बिलकुल परफेक्ट है
Raksha Bandhan Menhndi Design पुरे हाथों के लिए
पेश है आपके हाथों के लिए एक और बेहद ही खुबसूरत मेंहदी की डिज़ाइन जो यक़ीनन आपकी तैयारियों पर चार चाँद लगा देगी हाँ ज़रा सा मुश्किल तो है ये डिज़ाइन बनाना मगर इसको किसी एक्सपर्ट का साथ अगर मिल जाए तो किसी भी मौके पर ये आपको महफ़िल की राजकुमारी बना देगी जब आप अपने भाई की कलाई पर राखी बंधेंगी आपकी मेहँदी की ये डिज़ाइन आपके भाई की आँखों में उतर आएगी
Raksha Bandhan Menhndi Design बना देगी आपको भाई की दुलारी
वैसे अगर देखा जाए तो कुछ ख़ास मुश्किल डिज़ाइन नहीं है य ये मगर फिर भी आपके हाटों में जब ये खिल जाएगी तब हर कोई आपकी तारीफ़ किये बिन रह नहीं सकेगा और यकीं मानिये रक्षा बंधन के दिन आप बन जाएँगी अपने भाई की दुलारी सी बहन चाहें तो अप इसको खुद भी अपने हाथों पर लगा सकतीं हैं किसी की ज़रूरत नहीं है आपको इसको लगाने के लिए और लगाने में समय भी आपको कम लगेगा
Raksha Bandhan Menhndi Design नहीं ये गुलदस्ता है
ये मेहँदी की डिजाईन सिर्फ एक साधारण सी डिजाईन नहीं है ये एक पूरा का पूरा गुलदस्ता है जो आपके हाथों पर वैसे ही सजेगी जैसे कोई गुलदस्ता हो हाँ ज़रा सा मुश्किल तो है इसको बनाना मगर अच्छी चीजों के लिए थोडा समय तो लगता ही है मगर जब ये आपके हाथों में बन कर पूरी तरह तैयार हो जाएगी तब देखिएगा आप का चेहरा और आपके भाई का चेहरा कितना खिल जायेगा रक्षा बंधन के इस पावन पर्व पर
मेहँदी लगाने से पहले जान लें ये टिप्स
मेहंदी लगाना ज़रा मुश्किल काम है जिसमें समय धैर्य और देखभाल पर ध्यान देने की ज़रूरत होती है। मेहँदी लगाने और लगवाने के लिए आपको इन कुछ टिप्स का पालन करना चाहिए –
- मेहँदी लगाने से पहले करें आराम : मेहंदी लगवाने से पहले आपको अच्छी तरह से आराम कर लेना चाहिए, और इस बात को ध्यान में रखना चाहिए की आपने रात को अच्छी नींद ली है। अच्छी तरह से आराम करने वाला शरीर स्थिर हाथों और एक केंद्रित दिमाग की स्तिथि में होता है। अपनी ऊर्जा के स्तर को बनाए रखने के लिए मेहंदी लगाने से पहले हल्का भोजन करें।
- हाथ साफ करें: मेहंदी लगाने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह साफ कर लें और सुखा लें। ये ध्यान रहे की तेल या क्रीम आपके हाथों में ना हो, क्योंकि ये मेहंदी के अच्छी तरह से हाथों पर लगने में मुश्किल पैदा करते हैं और यहां तक कि त्वचा पर टैनिंग भी पैदा कर सकते हैं। एक अपवाद नीलगिरी का तेल है, जो न केवल मेंहदी का रंग निखारता है बल्कि एक अच्छी खुशबु भी प्रदान करता है।
- शांत और उपयुक्त माहौल : पर्याप्त रोशनी के साथ एक शांत वातावरण बनाएं। इससे आपके मेहंदी लगाने वाले को बेहतर ध्यान केंद्रित करने और बेहतर परिणाम देने में मदद मिलती है।
- आरामदायक पोशाक: चूंकि मेहंदी लगाने में घंटों लग सकते हैं, इसलिए आरामदायक कपड़े पहनें जो आपके चलने-फिरने में बाधा न डालें।
- धुप से बचें: हाथों में लगी मेहँदी को सुखाने में के लिए, अपने हाथों को सीधे सूर्य की रोशनी में लाने से बचें और इसके अलावा, दाग और इधर उधर दाग लगने को रोकने के लिए अपने हाथों को स्थिर रखने का प्रयास करें।
मेहँदी लगाने के बाद क्या करें क्या ना करें
जब आपने मेहँदी लगा या लगवा ली है तो आपको इन बातों का विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि आपके हाथों की मेहँदी लम्बे समय तक आपके हाथों की शोभा बढ़ाये रखे :
बैंडेज शील्ड: यदि आप सोते समय मेहंदी के डिज़ाइन के हाथों पर बिखरने से चिंतित हैं, तो इसे संपर्क से बचाने के लिए अपने डिज़ाइन को एक पट्टी से धीरे से ढकें।
शेविंग और वैक्सिंग से बचें: मेहंदी लगाने के बाद अपने हाथों को शेविंग या वैक्सिंग करने से बचें। इस तरह के उपचारों से मेहंदी का रंग समय से पहले फीका पड़ सकता है, क्योंकि इससे त्वचा की ऊपरी परत छिल सकती है।
नींबू का रस और चीनी का घोल: एक बार जब मेहंदी थोड़ी सी सूख जाए, तो रुई के फाहे का उपयोग करके नींबू के रस और चीनी का मिश्रण लगाएं। यह घोल मेहंदी को जमाने और उसका रंग गहरा करने में मदद करता है।
प्राकृतिक रूप से सुखाना: ब्लो ड्रायर का उपयोग कम करें, क्योंकि वे डिज़ाइन को खराब कर सकते हैं और सुखाने की प्रक्रिया को बाधित कर सकते हैं। मेहंदी को प्राकृतिक रूप से हवा में सूखने के लिए पर्याप्त समय दें।
मेहँदी लगाने से सम्बंधित F&Q
मेहँदी कैसे लगायें ?
मेहंदी लगवाने से पहले आपको अच्छी तरह से आराम कर लेना चाहिए, और इस बात को ध्यान में रखना चाहिए की आपने रात को अच्छी नींद ली है। अच्छी तरह से आराम करने वाला शरीर स्थिर हाथों और एक केंद्रित दिमाग की स्तिथि में होता है। अपनी ऊर्जा के स्तर को बनाए रखने के लिए मेहंदी लगाने से पहले हल्का भोजन करें।
कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है
1 thought on “Raksha Bandhan Menhndi Design”