Rishi Sunak in Hindi | ऋषि सुनक जीवन परिचय

Briten वो देश जिसने भारत पर लगभग 200 साल तक राज किया वहां के प्रधान मंत्री भारतीय मूल के ऋषि सुनक Rishi Sunak बन गए हैं ये बहुत गर्व की बात है

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री Prime Minister of Briten लिज़ ट्रस के इस्तीफे के बाद वहां प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे ज्यादा जो नाम आगे नज़र आ रहा था वो है ऋषि सुनक Rishi Sunak अभी हर जगह उनका नाम चर्चा में है कई लोगों के दिमाग में ये बात आती होगी की आख़िर ये ऋषि सुनक कौन हैं और कहाँ के रहने वाले हैं ऋषि सुनक ? आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे की कौन है ऋषि सुनक और क्या है उनकी जीवनी और क्या सम्बन्ध है उनका भारत से ?

हम hindeeka में चर्चित और प्रभावशाली लोगों के जीवन परिचय को शेयर करते हैं ताकि जो भी हमारे ब्लॉग पर आये उसको उसके सवाल से सम्बंधित सारी जानकारियाँ मिल जाएँ और वो पूरी तरह से संतुष्ट हो सके इसके पीछे हम पूरी तरह से रिसर्च करते हैं ताकि हमसे कोई गलती ना हो जाये आज हम बात करने वाले हैं ऋषि सुनक के बारे में आइये उनका जीवन परिचय शुरू करते हैं

ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के पहले अश्वेत प्रधानमंत्री

दिवाली शाम 24 अक्टूबर को खबर आई की ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुन लिए गए हैं इस खबर ने देशवासियों को दोहरी ख़ुशी दी है वो पहले भारतीय मूल के और पहले अश्वेत हैं जो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुने गए हैं 28 अक्टूबर के दिन ऋषि का शपथ ग्रहण समारोह होगा

वेब स्टोरी – ऋषि सुनक की जीवनी के लिए क्लिक कीजिये

ऋषि सुनक का जीवन परिचय (Biography of Rishi Sunak in Hindi)

नाम ऋषि सुनक Rishi Sunak
जन्म 12 जून 1980
पिता का नाम यशवीर सुनक
माता का नाम उषा सुनक
जन्म स्थान साउथेम्प्टन, हैम्पशायर, इंग्लैंड 
राष्ट्रीयता ब्रिटिश
मूल निवासी भारत
पेशा ब्रिटिश प्रधानमंत्री
राजनैतिक पार्टी कंजर्वेटिव पार्टी 

ऋषि सुनक का जन्म 12 जून सन 1980 के दिन इंग्लेंड के हैम्पशायर शहर के साउथेम्प्टन में हुआ था उनका परिवार भारतीय मूल का पंजाबी परिवार है उनके पिता का नाम यशवीर सुनक और माता जी का नाम उषा सुनक है उनके तीन भाई – बहनों में सबसे बड़े हैं ऋषि के दादा जी साल 1960 में अफ्रीका से यूनाइटेड किंगडम चले आये थे काम की तलाश में वो भारत के पंजाब के रहने वाले थे

ऋषि सुनक की पढाई लिखाई (Rishi Sunak Education)

Rishi Sunak in Hindi

दोस्तों अकसर हमारे ख्याल में एक बात आती है की लगभग हमारी उम्र का कोई इंसान इतनी तरक्की कैसे कर लेता है और आखिर उसने कितनी और कहाँ तक पढाई की होगी वैसे ही ख्याल आता है जब हम ऋषि सुनक Rishi Sunak की जीवनी पढ़ते हैं तो दोस्तों ऋषि सुनक चूँकि ब्रिटेन में पैदा हुए तो उनकी पढाई लिखाई भी वही से हुई है

  • ऋषि ने अपने स्कूल तक की पढाई विनचेस्टर कॉलेज से की है
  • उन्होंने लिंकन कॉलेज से भी पढाई की हुई है
  • ऑक्सफ़ोर्ड से उन्होंने दर्शनशास्त्र की पढाई की
  • ऑक्सफ़ोर्ड से ही उन्होंने राजनीति और अर्थशास्त्र में स्नातक किया साल 2006 में
  • उन्होंने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री प्राप्त की

ऋषि सुनक की निजी ज़िन्दगी (Personal Life of Rishi Sunak)

जब ऋषि सुनक स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में MBA की पढाई कर रहे थे तब उनकी मुलाक़ात अक्षता मूर्ति से हुई दोनों में दोस्ती हुई फिर प्यार और आखरी में दोनों नें ये फैसला किया की वो दोनों शादी करेंगे और उन्होंने साल 2009 में शादी कर ली अक्षता मूर्ति के साथ भारत के बेंगलुरु शहर में अक्षता भारत के मशहूर बिज़नस मैन इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी है वो इंग्लेंड में एक मशहूर फैशन ब्रांड चलती है अभी वो इंग्लेंड की सबसे अमीर और सफल महिलाओं में से एक हैं ऋषि और अक्षता की दो बेटियाँ है जिनका नाम कृष्णा सुनक और अनुष्का सुनक है

ऐसी अन्य जीवनियों के लिए यहाँ क्लिक करें !!!

ऋषि सुनक की संपत्ति (Wealth of Rishi Sunak)

जब ऋषि सुनक ने पढाई पूरी कर ली अपनी तब उन्होंने नौकरी करने की सोची जिसके लिए उन्होंने साल 2009 में अमेरिकी निवेश कंपनी Goldman Sex में नौकरी करनी शुरू कर दी उसके बाद साल 2010 में वो वह हेज फंड प्रबंधन में चले गए नौकरी करना उनको पसंद नहीं आ रहा था वो अपना खुद का कोई व्यवसाय करना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने साल 2010 में खुद की फर्म, थेलेम पार्टनर्स की स्थापना की और फिर 2013 में Catamaran Ventures UK Limited की स्थापना की जहाँ उन्होंने अपनी पत्नी अक्षता को डायरेक्टर बनाया फिर साल 2015 में उन्होंने इस कंपनी से इस्तीफा से दिया उन्होंने जुलाई 2019 में पूर्व चांसलर साजिद जाविद द्वारा ट्रेजरी का मुख्य सचिव नियुक्त किए जाने के बाद एक अंध ट्रस्ट दर्ज किया, और माना जाता है कि इसमें कई मिलियन पाउंड की कमाई हुई थी Sunday Times Rich List के अनुसार ऋषि सुनक की संपत्ति 730 मिलियन पाउंड हैं

ऋषि सुनक का राजनैतिक सफ़र (Political Career of Rishi Sunak)

साल 2014 में पहली बार ऋषि सुनक ने राजनीती में अपने क़दम रखे उन्होंने इसी साल कंजर्वेटिव पार्टी की सदस्यता ली उसके बाद

  • साल 2015 में उन्होंने पहली बार रिचमंड से चुनाव लड़ा और जीत गए
  • फिर साल 2017 उन्हें एक बार और जीत हासिल हुई
  • साल 13 फरवरी साल 2020 में वो इंग्लैंड के वित्तमंत्री बने

ऋषि सुनक की जीवनी पर हमारा निष्कर्ष

दोस्तों हमें उम्मीद है की हमारा ये आर्टिकल आपके हर सवाल का जवाब देने में सक्षम साबित हुआ होगा ऋषि सुनक अगर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने तो ये हम सभी भारतवासियों के लिए बहुत गर्व की बात होगी हम उनके और आपके उज्जवल भविष्य की कमाना करते हैं

ऋषि सुनक से सम्बंधित अन्य सवाल

  1. ऋषि सुनक कौन हैं ?

    ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले अश्वेत प्रधानमंत्री हैं

  2. ऋषि सुनक कहाँ के रहने वाले हैं ?

    ऋषि सुनक ब्रिटिश नागरिक हैं जो की ब्रिटेन में रहते हैं उनके पूर्वज भारतीय थे

  3. ऋषि सुनक की पत्नी का क्या नाम है ?

    ऋषि सुनक की पत्नी का नाम अक्षता मूर्ति है

  4. ऋषि सुनक की की आयु कितनी है ?

    ऋषि सुनक की आयु 2022 में 42 साल की है

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

2 thoughts on “Rishi Sunak in Hindi | ऋषि सुनक जीवन परिचय”

Leave a Comment