Sim Card Check Online | पता करें आपके नाम पर कितने सिम एक्टिवेट हैं?

Sim Card Check Online – आज कल बहुत सारे फ्रॉड हो रहे हैं, उनमे से सबसे ज्यादा मोबाइल फ़ोन के माध्यम से किये जाते है. किसी के नाम से रजिस्टर सिम से कोई भी कुछ भी अपराध को अंजाम दे सकता है ऐसे में सतर्क रहना बहुत ज़रूरी है नहीं तो लापरवाही का नतीजा बहुत बुरा भुगतना पड़ सकता है. आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए की आपके नाम पर कितने सिम रजिस्टर हैं और क्या आपने वो सारे सिम खरीदे थे अपने या अपने किस जानने वाले के लिए. आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे की कैसे पता लगाये की कितने सिम एक आधार कार्ड से रजिस्टर है.

Sim Card Check Online

 Sim Card Check Online  

भारतीय दूर संचार विभाग ने संचार साथी नाम के एक वेब साईट को डेवलप किया है. जिसकी सहायता से हम इस बात का पता लगा सकते हैं की, हमारे नाम से कितने सारे सिम कार्ड एक्टिवेट किये गए हैं. क्या उनमे से ऐसा भी कोई नंबर है जिसको आपने नहीं लिया था और उसका इस्तेमाल को और कर रहा है Fake Sim Cards . अगर ऐसा कोई मोबाइल नंबर कोई चला रहा है तो आप उसके लिए शिकायत कर सकते हैं संचार साथी वेब पोर्टल पर.

बिना किसी लाइन के रेल्वे लोकल टिकट कैसे ख़रीदे ?

कैसे पता करें कितने सिम एक आधार कार्ड से चल रहे हैं?

ये बहुत ज़रूरी है की सबको इस बात की जानकारी रहे की उसके आधार कार्ड से कितने मोबाइल नंबर चल रहे हैं. क्योंकि फोन कॉल से कई बड़े अपराधों को अंजाम दिया जाता है. और जब कोई अपने साथ हुए अपराध की रिपोर्ट करता है पुलिस में तो अपराधी की पहचान वो मोबाइल नंबर ही होता है और अगर वो अपराधी किसी और के नाम का सिम उपयोग कर रहा होता है तो पुलिस उसी को अपराधी मान सकती है. ऐसे परेशानियों से बचने के लिए दूरसंचार विभाग (DoT) ने संचार साथी पोर्टल लौंच किया है जिससे आसानी से पता किया जा सकता है की एक आधार कार्ड से कितने सिम एक्टिवेट किये गए हैं Sim Card Check Online आइये वो कैसे करना है हम देख लेते हैं.

  • सबसे पहले आप https://www.sancharsathi.org.in पर जाएँ
  • यहाँ पर आपको Citizen Centric Services में जाइये.
  • आपको यहाँ पर KNOW YOUR MOBILE CONNECTIONS (TAFCOP) नज़र आएगा जहाँ आपको क्लिक करना है.
  • अब आपको यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर और दिया हुआ केप्चा डालना होगा.
  • अब आपके मोबाइल पर एक मेसेज आएगा जिसमें आपको OTP मिलेगा उस के माध्यम से आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जायेगा
  • अब आपके सामने जो पेज खुलेगा वहां पर आप वो सारे नंबर देख सकते हैं जो आपके आधार कार्ड से एक्टिवेट हुए हैं.
  • अब अगर आपको ऐसा कोई नंबर नज़र आता है जो आपने नहीं लिया था उसके लिए आप NOT MY NUMBER पर जाएँ
  • अब आपको रिपोर्ट में जाकर क्लिक करना होगा उसके बाद ये नंबर डीएक्टिवेट कर दिया जायेगा  

संचार साथी क्या है?

भारत सरकार ने मोबाइल फोन से संबंधित शिकायतों के लिए एक पोर्टल बनाया है जिसे Sanchar Sathi कहा जाता है. इस पोर्टल की सहायता से हम अपने चोरी या गम हुए फोन का आसानी से पता लगा सकते हैं. साथ ही हम ये भी देख सकते है की किसी आधार कार्ड से कितने मोबाइल नंबर एक्टिवेट हुए हैं (Sim Card Check Online). चोरी हुए फ़ोन को ब्लाक किया जा सकता है और उसको ट्रेस भी किया जा सकता है.

Sim Card Check Online FAQ

मेरे नाम पर कितने सिम है कैसे चेक करें?

संचार साथी पोर्टल पर जाकर बड़ी ही आसानी से देखा जा सकता है की कितने सिम कार्ड किसी के आधार कार्ड से एक्टिवेट हुए हैं.

क्या संचार साथी पोर्टल से फर्जी नंबर बंद किये जा सकते हैं

हाँ संचार साथी पोर्टल से आपके जानकारी के बिना एक्टिवेट हुए मोबाइल नंबर को बंद किया जा सकता है.

दोस्तों आज हमने hindeeka में बात की Sim Card Check Online  से सम्बंधित हम ऐसी आशा करते हैं की, हम आपको इस सम्बन्ध में आपके सभी सवालों के जवाब देने में कामयाब हुए होंगे. अगर फिर भी कोई कसर या कमी हो तो हमें कमेंट कर ज़रूर अवगत करवाएं.

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !

आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

Leave a Comment