Tata Curvv SUV : होने वाली है 3 वैरिएंट में लांच टाटा की ये नयी एसयूवी

Tata Curvv SUV – टाटा ने Bharat Mobility Global Expo 2024 में अपनी नयी Tata Curvv SUV को मीडिया और दर्शकों के सामने शोकेस किया है, 2024 के अप्रैल तक इस एसयूवी के लांच होने की उम्मीद लगायी जा रही है. इसे TATA Electric, Petrol और Diesel वर्ज़न में लांच करेगी, इसके इलेक्ट्रिक वर्ज़न से 500 किलोमीटर की रेंज का अनुमान लगाया जा रहा है. टाटा तीन साल के लम्बे अन्तराल के बाद कोई कार लांच करने जा रही है.

Highlights of Article

  • Tata Curvv SUV
  • Price in India
  • Specification
  • Launch Date

Tata Curvv SUV टाटा की ने पेशकश

Tata Curvv SUV

लगभग 3 साल के अन्तराल के बाद टाटा ऑटोमोबाइल मार्केट में कुछ नया करने जा रही है टाटा कर्व के माध्यम से इस कर को टाटा तीनों वर्ज़न में लांच करने की तैयारी में हैं. यानी अपनी Most Awaited SUV Curvv को टाटा अपने ग्राहकों को पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक विकल्प के साथ उपलब्ध करवाने की तैयारियों में जुटी हुई है. Curvv में सबसे आकर्षक फीचर है एडीएएस तकनीक के साथ स्टीयरिंग व्हील के पीछे लगा हेड्स-अप डिस्प्ले (एचयूडी). जो ग्राहकों के सुरक्षा और मनोरंजन के लिए काफी बेहतरीन है.

Feature Tata Curvv

FeatureDetails
Heads-Up Display (HUD)ADAS तकनीक के साथ स्टीयरिंग व्हील के पीछे स्थित है
360-Degree Cameraगाडी के चारों ओर आसानी से नज़र रखने के लिए शामिल किया गया
Panoramic Sunroofखुले आसमान के साथ केबिन अनुभव को सुखद बनाता है
2-Spoke Steering WheelModern Look के लिए दो-स्पोक कॉन्फ़िगरेशन के साथ डिज़ाइन किया गया
Dual-Zone Climate Controlड्राइवर और यात्री क्षेत्रों के लिए independent temperature control की सुविधा
Electric Parking Brakeउपयोग में आसानी के लिए सुविधाजनक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक सिस्टम
Ventilated Front Seatsहवादार बैठने की व्यवस्था के माध्यम से बेहतर आराम प्रदान करता है
Floating Touchscreen Infotainment Systemमनोरंजन सुविधाओं के सहज नियंत्रण के लिए Modern और sleek design
Tata Curvv SUV

जहाँ तक बात है टाटा कर्व के फीचर क इ बारे में तो इसमें एक से बढ़कर एक फीचर का इस्तेमाल किया गया है टाटा की तरफ से ताकि इसको ना सिर्फ चलते समय कसी तरह क कोई परेशानी ना हो बल्कि जब इसको सादाप पर कोई बहार से भी देखे तो उसकी नज़र इस SUV पर टिक जाये आईये इसके फीचर को विस्तार से समझ लेते हैं

टाटा ने ADAS Technology का उपयोग किया है अपने इस नयी SUV में साथ ही इसको चलते समय ड्राईवर को गाडी के चारो तरह हो रही गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए इसमें 360- Degree Camera लगा हुआ है जो सड़क पर आपकी आँखे बनकर आपको सुरक्षा प्रदान करते हैं. Tata Curvv का Panoramic Sunroof आपको ये आज़ादी देता है की आप खुले आसमान के निचे ड्राइव करें और इसके केबीन को एक खुशनुमा माहौल में ढाल लें. इस SUV में ड्राइवर और उसके साथ बैठे लोग अपनी अपनी सीट के हिसाब से independent temperature control कर सकते हैं. इस गाडी में आपको 2स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलते हैं जो इसके मॉडर्न लुक को और भी बढ़ा देते हैं.

Design of Tata Curvv SUV

Design FeatureDetails
LED Daytime Running Lights (DRLs)एलईडी डीआरएल के साथ अपडेट किया गया
Lightbar Designटाटा की नवीनतम डिज़ाइन से प्रभावित एक लाइटबार शामिल है
Front Grille, Bumper, and Headlightsफ्रंट ग्रिल, बम्पर और हेडलाइट यूनिट्स को अपडेट करके डिज़ाइन किया गया है
Repositioned Air VentsAir vents को सामने की तरफ नए तरीके से डिज़ाइन किया गया है.
Lower Positioned Air IntakeAir intake को इस SUV में बम्पर के निचे लगाया गया है.
Side Profileनए अलॉय डिज़ाइन, ब्लैक क्लैडिंग के साथ बड़े व्हील आर्च और फ्लश दरवाज़े के हैंडल जैसे नए एडिशन के साथ कॉन्सेप्ट एडिशन जैसा दिखता है
Rear Designपीछे की तरफ कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स।
Tata Curvv SUV

टाटा ने Bharat Mobility Global Expo 2024 में अपनी नयी टाटा कर्व एसयूवी को Showcase किया है. अपने इस कांसेप्ट को टाटा ने Auto Expo – 2023 में भी प्रदर्शित किया था. इस कर्व मॉडल में कुछ नए अपडेट किये गए हैं जिनमे मुख्य रूप से लईडी डीआरएल और लाइटबार जैसे विभिन्न अपडेट हैं. जैसा की टाटा के पहले लांच हुए मोडल्स जैसे Nexon, Punch, Harrier और Safari में देखने को मिलता है इस नयी SUV में भी टाटा ने बदलाव किये है. फ्रंट ग्रिल, बम्पर और हेडलाइट यूनिट्स को भी अपडेट किया गया है, जबकि फ्रंट में एयर वेंट को फिर से नये तरीके से डिज़ाइन किया गया है. और एयर इनटेक अब बम्पर पर नीचे लगा हुआ है इसमें. साइड से देखने पर कर्व एसयूवी का ओवरऑल प्रोफाइल कॉन्सेप्ट वर्जन से काफी मिलता जुलता है. हालाँकि, नए मॉडल में कुछ नए जोड़ नए Alloy Design, काले क्लैडिंग के साथ बड़े व्हील और फ्लश दरवाज़े के हैंडल हैं, पीछे की तरफ कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स को भी नए तरीके से डिज़ाइन किया गया है.

Specification Tata Curvv SUV

SpecificationDetails
PlatformTata’s Active.EV platform
Electric Model Range500 किलोमीटर से अधिक की रेंज होने की उम्मीद है
Engine Optionsटाटा कर्व को पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ पेश करने की योजना है
Petrol Variant Engine1.2L turbo petrol engine
Petrol Variant Output125PS and 225Nm
Diesel Variant Engine1.5 लीटर डीजल इंजन (नेक्सॉन के समान)
Diesel Variant Output115bhp and 260Nm
Electric Rocket Brakeबेहतर नियंत्रण के लिए इलेक्ट्रिक ब्रेकिंग सिस्टम
Ventilated Front Seatsहवादार सीट ताकि लम्बे समय तक बठने में परेशानी ना हो
Floating Touchscreen Infotainment Systemमनोरंजन सुविधाओं के सहज नियंत्रण के लिए आधुनिक डिज़ाइन

टाटा ने अपनी इस नयी Tata Cruvv SUV को अपने Tata Active. EV Platform पर लांच करने की तैयारी की है. इस SUV के Electric Version से ये उम्मीद लगायी जा रही है की, ये SUV 500 किलोमीटर से अधिक की रेंज देगी एक बार फिल चार्ज करने के बाद, टाटा कर्व को पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ पेश करने की योजना है. इसके पेट्रोल वैरिएंट में 1.2 टर्बो पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जायेगा जो की 125PS और 225Nm की शक्ति प्रदान करेगा. और जहाँ तक बात इसके डीज़ल वैरिएंट की बात की जाये तो इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन (नेक्सॉन के समान) का इस्तेमाल किया जायेगा जो 115bhp और 260Nm की ताक़त पैदा करेगा.

टाटा कर्व के सभी वरिंट्स में बेहतर नियंत्रण के लिए इलेक्ट्रिक ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही इस नयी SUV में ड्राइवर की सीट को Ventilated बनाया गया ताकि लम्बे समय तक ड्राइव के दौरान बैठने में कोई परेशानी ना हो. इस SUV में Floating Touchscreen Infotainment System को इंस्टाल किया गया है.

Tata Curvv SUV Price in India

हालाँकि अभी Tata Curvv SUV के लांच होने की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है इसलिए इसके Price की सही सही जानकारी नहीं है फिर भी Cardekho.com ने अपने साईट में जो जानकारी साँझा की है उसके अनुसार इसकी कीमत 10.50 लाख दिल्ली में एक्स शोरूम हो सकती है.

Launch Date Tata Curvv SUV

जो जानकारी अभी उपलब्ध है उसके अनुसार टाटा कर्व एसयूवी 2024 के अप्रैल महीने में लांच हो सकती है भारत में जिसका Automobile Market और कार के शौक़ीन लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

हम hindeeka में आपको आपके हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करते है, जिससे आप को आपके सवालों के जवाब के लिए कहीं और ना जाने पड़े, आज हमने बात की भारत में लांच होने वाले Tata Curvv SUV के बारे मे.

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !

आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

Leave a Comment