Motorola Moto G24 Power: लांच हुआ ज़बरदस्त बजट स्मार्ट फ़ोन!!!

मोटोरोला अपने नए Budget Smart Phone, Motorola Moto G24 Power के साथ मार्केट में हलचल मचाने के लिए तैयार है, 30 जनवरी को इस फ़ोन को कंपनी लांच कर रही है. इस फ़ोन को बजट फ़ोन इस लिए कहा जा रहा है की, इसकी Price 10000 रुपए मात्र है. ये स्मार्ट फ़ोन 50MP + 2MP Quad-Pixel कैमरे से लैस है, साथ ही इस फ़ोन में मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर और एक विशाल 6000mAh बैटरी भी है. इस आर्टिकल में हम जानेंगे कब है इस फोन का Launch, Price in India और Specification.

Motorola Moto G24 Power बजट स्मार्ट फ़ोन

Motorola Moto G24 Power

मोटोरोला ने 30 जनवरी को अपना एक बजट स्मार्ट फ़ोन मोटोरोला मोटो जी24 पॉवर लांच किया है, इस फ़ोन क सबसे बड़ी खूबी है,इस फ़ोन को प्राइस जो सिर्फ 10000 रुपए है. बजट फ़ोन होने की वजह से इस फोन में किसी तरह की कमी नहीं की गयी है. जहाँ तक बात है इस फ़ोन के कैमरे की तो इसका फ्रंट कैमरा 16 Mega Pixel का है, जो ग्रुप फोटोग्राफी और सेल्फी लेने के लिए उपयुक्त है साथ ही इस फ़ोन में जो मेन बैक कैमरा है वो 50 Mega Pixel का है जिससे बेहतरीन फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की जा सकती है. ये फ़ोन दो वेरिएंट और दो कलर आप्शन में उपलब्ध होगा.

कब लांच हो रहा है मोटोरोला मोटो जी24 पॉवर?

Motorola Moto G24 Power

मोटोरोला इंडिया ने आधिकारिक तौर पर अपनी वेबसाइट, एक्स सहित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर मोटो जी24 पावर के लॉन्च की पुष्टि की है, वो अपने इस बजट फ़ोन को 30 जनवरी 2024 के दिन लांच कर देगी. जिसको आप नजदीकी शोरूम और ऑनलाइन शोपिंग साइट्स के माध्यम से भी खरीद सकते हैं.

Motorola Moto G24 की Specification

Motorola Moto G24 Power

मोटोरोला अपने डिज़ाइन की बारीकी के लिए जाना जाता है, जिसका ख्याल मोटोरोला ने Moto G24 को बनाते समय भी रखा गया है कंपनी द्वारा. आइए इस Motorola Moto G24 Specification को समझ लेते हैं.

Moto G24 का Display

अपने इस स्मार्ट फोन में मोटोरोला ने 6.66 इंच का HD + Display दिया है, जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट है. जो देता है 537 निट्स क अधिकतम ब्राइटनेस फ्रंट कैमरा को डिस्प्ले पर एक पंच होल में बड़ी ही खूबसूरती से रखा गया है. जो देखने में बहुत ही आकर्षक नज़र आता है.

मोटो जी24 का कैमरा सेटअप

ऐसा नहीं की ये बजट स्मार्ट फ़ोन है तो आपको समने किसी तरह की कोई कमी नज़र आएगी इस फ़ोन में आपको बेतरीन फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल पर डुअल-कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP + 2MP क्वाड-पिक्सेल कैमरा है, अगर आप इस फ़ोन से सेल्फी या ग्रुप फोटो लेना चाहते हैं तो इसकी क्वालिटी आपको निराश नहीं करेगी क्योंकि इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है। कैमरे मैक्रो-विज़न और नाइट विज़न सुविधा के साथ लैस है.

मोटो जी24 का RAM और Storage कैपेसिटी

अगर कोई मोटोरोला मोटो जी24 पॉवर खरीदने की सोच रहा है तो उसके पास RAM Option हैं 4GB और 8GB साथ ही दो स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन (128GB और 256GB) के बीच चुनाव कर सकते हैं. इसके अलावा, स्मार्टफोन माइक्रो-एसडी कार्ड का उपयोग करके 2 जीबी और 4 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज को और बढाया भी जा सकता है आवश्यकता अनुसार.

Moto G24 का Processor

मोटो जी24 पावर को पावर देने वाला मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर है, जो इसके बेहतरीनप्रदर्शन की गारंटी देता है. मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन के लिए 1 ओएस अपग्रेड और 3 साल के प्रभावशाली सुरक्षा अपडेट की पेशकश करके स फ़ोन को खरीदने का एक और बहाना दी दिया है.

Moto G24 Battery और Charging

मोटोरोला मोटो जी24 स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी है, जो टाइप-सी पोर्ट के माध्यम से 30W टर्बो चार्जिंग करती है, जो इस फ़ोन को लम्बे समय तक बिना चार्जिंग के इस्तेमाल करने की सहूलियत देता है.

Moto G24 की अन्य विशेषताएं

मोटो जी24 में कई अन्य विशेषताएं भी हैं जिनका जिक्र करना ज़रूरी है. जिसमें डॉल्बी एटमॉस स्टीरियो स्पीकर, एक मैक्रोविज़न कैमरा, ऑटो नाइट विज़न, एक ट्वीट के साथ कैमरा खोलने की क्षमता और चॉप-चॉप जेस्चर के माध्यम से फ्लैशलाइट एक्टिव करना शामिल है। इसके अलावा, इसमें IP52 Water Repellent Design है.

मोटो जी24 का वेरिएंट और रंग

Motorola Moto G24 Power

मोटोरोला स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं को दो रैम विकल्पों के बीच विकल्प प्रदान करता है: 4 जीबी और 8 जीबी. जब स्टोरेज की बात आती है, तो खरीदार 128GB या 256GB कॉन्फ़िगरेशन का विकल्प चुन सकते हैं. मोटो जी24 पावर दो शानदार रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा, ग्लेशियर ब्लू और इंक ब्लू.

मोटो जी24 की कीमत और उपलब्धता

30 जनवरी से, इस फ़ोन को खरीदने वाले इसे मोटो जी24 पावर को आधिकारिक मोटोरोला वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और अपने नजदीकी रिटेलर से खरीद सकते है. हालांकि सटीक मूल्य निर्धारण विवरण अज्ञात है, स्मार्टफोन की आकर्षक शुरुआती कीमत होने का अनुमान है, जो लगभग 10,000 रुपये होने का अनुमान है। मोटो जी24 पावर के साथ किफायती लेकिन फीचर-पैक स्मार्टफोन अनुभव के लिए बने रहें।

हम hindeeka में आपको आपके हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करते है, जिससे आप को आपके सवालों के जवाब के लिए कहीं और ना जाने पड़े, आज हमने बात की भारत में लांच होने वाले Honda NX500 बाइक के बारे मे.

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !

आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

1 thought on “Motorola Moto G24 Power: लांच हुआ ज़बरदस्त बजट स्मार्ट फ़ोन!!!”

Leave a Comment