New Generation Bullet 350 : नई बुलेट 350 अब सिर्फ 1.79 लाख में !!!

New Generation Bullet 350 – युवाओं के दिल की धड़कन रॉयल एनफील्ड ने अपने सबसे मशहूर मॉडल क्लासिक 350 को दो नए कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया है मिलिट्री सिल्वर ब्लैक और मिलिट्री सिल्वर रेड दोनों वेरिएंट के फ्यूल टैंक में सिल्वर कलर का पीनस्ट्रिप दिया गया है इस नए वेरिएंट की कीमत भी 1 लाख 79 हजार रुपए रखी गई है पिनस्ट्रिप के साथ आने वाला यह सबसे सस्ता वेरिएंट है

New Generation Bullet 350 की विशेषता

New Generation Bullet 350

रॉयल एनफील्ड ने सितंबर 2023 में चेन्नई में हुए एक इवेंट में न्यू जनरेशन बुलेट 350 को लांच किया था पी स्ट्रिप हाथो से पेंट किए जाते हैं यह कॉस्मेटिक अपडेट न्यू जनरेशन बुलेट 350 को देता है एक आकर्षक लुक और बनता है इसे और अधिक अट्रैक्टिव बाइक में पहले से ही पांच रंगों के विकल्प उपलब्ध हैं मिलिट्री रेड मिलिट्री ब्लैक स्टैंडर्ड ब्लैक स्टैंडर्ड मेहरून और ब्लैक गोल्ड इस नई बुलेट को जे सीरीज प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है इस सीरीज में रॉयल एनफील्ड ने अपने पुराने 350 सीसी मॉडल जैसे क्लासिक रिबॉर्न मेंटीयोर और हंटर शामिल है

न्यू जनरेशन बुलेट 350 का स्पेसिफिकेशन

रॉयल एनफील्ड ने ने अपने New Generation Bullet 350 में अपने क्लासिक लुक को बरकरार रखा है हालांकि इसमें आपको कुछ बदलाव नजर आएंगे जैसे इस नई बुलेट में आपको नई हैलोजन लाइट और टेल लाइट नजर आएगी इसमें इंजन फ्रेम सिंगल लंबी सीट चौकोर साइड बॉक्स और हेंडलबार शामिल है इस बाइक में जो सबसे बड़ा बदलाव किया है गया है वह पी शूटर एग्जास्ट मफलर का इस नई बुलेट में आपको मैट और ग्लास फ्यूल टैंक तांबे और गोल्ड कलर का 3D बैज क्राउन इनसिग्निया और कॉपर की पिनस्ट्रिप नजर आती है इस बाइक में रियल फेंडर थोड़ा छोटा और फ्रंट फेंडर को लंबा किया गया है

न्यू जनरेशन बुलेट 350 का परफॉर्मेंस

एनफील्ड जानी जाती है तो अपने लुक और अपने परफॉर्मेंस के लिए और इस नई बाइक में इस बात का पूरा ध्यान दिया गया है इस न्यू जनरेशन बुलेट 350 को जे सीरीज प्लेटफार्म पर बनाया गया है और इसी सीरीज का इंजन 350cc का होता है जिसमें सिंगल सिलेंडर होता है जिसमे दो विकल्प होते हैं एक एयरकूल्ड और एक ऑइलकूल्ड जो रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 और हंटर 350 में भी होता है इस इंजन की विशेषता है की ये 20.17 hp की मैक्सिमम पावर और 27nm की मैक्सिमम टार्क उत्पन्न करता है इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ ट्यून किया गया है

न्यू जनरेशन बुलेट 350 की ब्रेकिंग और इसका कम्फर्ट

पहले के मुकाबले अब रॉयल एनफील्ड में सवारी करना बहुत आसान और आराम दायक हो गया है जहां तक बात इस न्यू जेनेरशन बुलेट 350 की करें तो इसमें ट्विन डाउनट्यूब फ्रेम टेलीस्कोपिक फोर्क्स और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं जिससे आप किसी भी रस्ते पर बिना किसी झटके के आराम से सफर कर सकते हैं

न्यू जनरेशन बुलेट 350 का इनसे है मुकाबला

रॉयल एनफील्ड ने New Generation Bullet 350 की दो बाइक लॉन्च की है जिनके लॉन्च होते ही बाजार में एक बार फिर से हलचल मच गई है इस नई बाइक का मुकाबला सीधे तौर पर Honda CB350 और Jawa 42 बाइक्स के साथ होने वाला है

हम hindeeka में आपको आपके हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करते है, जिससे आप को आपके सवालों के जवाब के लिए कहीं और ना जाने पड़े, आज हमने बात की New Generation Bullet 350 के बारे मे.

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !

आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

Leave a Comment