बहुत से राज्यों में अब घरों में पुराने Electric Meter को बदल कर नए Smart Electric Meter लगाये जा रहे हैं, जिसको लेकर लोगों में का तरह के सवाल चर्चा में हैं, जैसे क्या होता है स्मार्ट इलेक्ट्रिक मीटर? इसका उपयोग कैसे क्या जाता है? क्या इससे ज्यादा बिल आता है. आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से इन सवालों के जवाब तलाशेंगे ये भी समझेंगे की कुया अंतर होता है स्मार्ट इलेक्ट्रिक मीटर और हमारे पुराने इलेक्ट्रीक मीटर में तो आइये अब शुरू करते हैं-
Smart Electric Meter क्या होता है?
जिस तरह Prepaid मोबाइल को रिचार्ज कर के इस्तेमाल करना होता हा और जब उसकी वैध्यता या फिर उसमें रिचार्ज की गई राशी खत्म हो जाती है तब उसको फिर से रिचार्ज करना होता है दुबारा इस्तेमाल करने के लिए उसी तरह अब Smart Electric Meter भी आने लगे हैं ज़रूरत के अनुसार रिचार्ज कीजिए और जब तब उसमें राशी बची रहेगी तब तक आप बिजली का उपयोग कर सकेंगे जैसे ही रिचार्ज की गई राशी खत्म होगी आपको फिर से रिचार्ज करना होगा नहीं तो आप के घर के बिजली खुद चल जाएगी. स्मार्ट मीटर एक डिजिटल मीटर होता है जिसमें एक chip लगी हुई होती है जो आपके रिचार्ज किये गए राशी से निर्धारित बिजली कीदर के अनुसार पैसे का हिसाब लगाती है जब पैसे खत्म हो जाते हाँ तो बिजल का कनेक्शन बंद हो जाता है.
क्यों ज़रूरी है Smart Electric Meter?
सरकारें हमें बिजली का कनेक्शन देती है कई राज्यों में प्राइवेट कंपनियां ये काम करती है, एक महीने के उपयोग के बाद हमें निर्धारित दर के अनुसार बिजल का बिल मिलता है जिसको हमें जमा करना होता है. नहीं तो बिजली का कनेक्शन काटा जा सकता है. मगर देखा गया है की कई लोग पाने बिजली का बिल समय पर भुगतान नहीं करते जिससे सरकार या कनेक्शन देने वाली कंपनी कोक नुक्सान होता है और कई जगह देखा गयाहै की बिजली की चोरी भी की जातो है इन सब परेशानियों से बचने का एक उपाए है Smart Electric Meter आप जितना चाहें बिजली का उपयोग करें मगर उससे पहले आपको उतने का रिचार्ज करना होगा.
Smart Electric Meter और पुराने मीटर में क्या अंतर है?
विवरण | Smart Electric Meter | पुराने इलेक्ट्रिक मीटर |
बिल | नए स्मार्ट मीटर को रिचार्ज करना होगा. | पुराने मीटर में एक माह उपयोग के बाद बिल आता है. |
बिजली चोरी | बिजली चोरी का पता तुरंत लगाया जा सकता है. | बहुत आसानी से चोरी बिजली की संभव है. |
मीटर से छेड़छाड़ | मीटर से किसी तरह की छेड़छाड़ असंभव है | कई तरह से छेड़छाड़ की जा सकती है |
बिजली की दर | डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा निर्धारित | डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा निर्धारित |
Smart Electric Meter से बिजली की बचत
जी हाँ, स्मार्ट इलेक्ट्रिक मीटर से ना सिर्फ आप अपने ज़रूरत के अनुसार बिजली बिल को नियंत्रित कर सकते हैं साथ ही आप इस मीटर की मदद से बिजली की खपत भी कम कर सकते हैं. ज़्यादातर स्मार्ट मीटर में डिजिटल डिस्प्ले लगा हुआ होता है जिसकी सहायता से ये देखा जा सकता है की अभी तक कितनी बिजली का उपयोग किया जा चुका है और अभी आपके पास कितना बैलेंस बचा हुआ है अब इस जानकारी की सहायता से आप अपने बिजली के उपयोग को नियंत्रित कर सकते हैं जिससे आप के नियंत्रण में आपका बिजली बिल आ जायेगा जिससे आप बिजली की खपत को कम।कर सकते हैं
Smart Electric Metre कैसे काम करते हैं?
स्मार्ट इलेक्ट्रिक मीटर आपके घर, आपके व्यवसायिक जगहों या इंडस्ट्रीज़ का बिना किसी ऑपरेटर के बिजली की खपत की जानकारी इकट्ठा करते हैं और उस एकत्रित जानकारी को डिजिटली आपके बिजली डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को भेजते है, वहां जैसे ही आपके रिचार्ज किए हुए राशि में कमी आने लगती है आपके मोबाइल पर मैसेज आ जाता है की अब आपको अपना स्मार्ट इलेक्ट्रिक मीटर रिचार्ज कर लेना चाहिए भविष्य में होने वाली परेशानी से बचने के लिए अगर आप निर्धारित समय तक रिचार्ज नही करते तो 24 घंटे के बाद आपके बिजली का कनेक्शन काट दिया जाता है
छत्तीसगढ़ में कब लग रहे हैं स्मार्ट इलेक्ट्रिक मीटर
छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन के बाद बिजली की चोरी और अन्य परेशानियों से बचने के लिए सरकार ने ये फैसला किया है की राज्य में अब Smart Electric Meter लगाए जायेंगे समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर के हिसाब से फरवरी से मार्च 2024 तक राज्य में ये मीटर लगाए जा सकते हैं।
भारत में किन किन राज्यों में स्मार्ट इलेक्ट्रिक मीटर लगाये गए हैं?
भारत में अप्रैल 2023 तक बिहार में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक मीटर लगाये गए है जिनकी संख्या 1.37 मिलियन से अधिक है, जहांतक बात की जाये किन किन राज्यों में स्मार्ट मीटर लगे हैं तो उसकी जानकरी निचे दी गयी है.
राज्य | स्मार्ट मीटर की संख्या |
बिहार | 13,70,000 |
उत्तरप्रदेश | 11,83,000 |
हरियाणा | 6,55,000 |
असम | 5,72,000 |
राजस्थान | 5,71,000 |
मध्य प्रदेश | 2,68,000 |
दिल्ली | 2,60,000 |
जम्मू और कश्मीर | 2,0,5000 |
हिमाचल प्रदेश | 1,52,000 |
तमिलनाडु | 1,26,000 |
स्मार्ट इलेक्ट्रिक मीटर से जुड़े अन्य सवाल
क्या है स्मार्ट बिजली मीटर?
जिस तरह Prepaid मोबाइल को रिचार्ज कर के इस्तेमाल करना होता हा और जब उसकी वैध्यता या फिर उसमें रिचार्ज की गई राशी खत्म हो जाती है तब उसको फिर से रिचार्ज करना होता है दुबारा इस्तेमाल करने के लिए उसी तरह अब Smart Electric Meter भी आने लगे हैं ज़रूरत के अनुसार रिचार्ज कीजिए और जब तब उसमें राशी बची रहेगी तब तक आप बिजली का उपयोग कर सकेंगे जैसे ही रिचार्ज की गई राशी खत्म होगी आपको फिर से रिचार्ज करना होगा नहीं तो आप के घर के बिजली खुद चल जाएगी. स्मार्ट मीटर एक डिजिटल मीटर होता है जिसमें एक chip लगी हुई होती है जो आपके रिचार्ज किये गए राशी से निर्धारित बिजली कीदर के अनुसार पैसे का हिसाब लगाती है जब पैसे खत्म हो जाते हाँ तो बिजल का कनेक्शन बंद हो जाता है.
स्मार्ट इलेक्ट्रिक मीटर से क्या लाभ है?
सरकारें हमें बिजली का कनेक्शन देती है कई राज्यों में प्राइवेट कंपनियां ये काम करती है, एक महीने के उपयोग के बाद हमें निर्धारित दर के अनुसार बिजल का बिल मिलता है जिसको हमें जमा करना होता है. नहीं तो बिजली का कनेक्शन काटा जा सकता है. मगर देखा गया है की कई लोग पाने बिजली का बिल समय पर भुगतान नहीं करते जिससे सरकार या कनेक्शन देने वाली कंपनी कोक नुक्सान होता है और कई जगह देखा गयाहै की बिजली की चोरी भी की जातो है इन सब परेशानियों से बचने का एक उपाए है Smart Electric Meter आप जितना चाहें बिजली का उपयोग करें मगर उससे पहले आपको उतने का रिचार्ज करना होगा.
हम hindeeka में आपको आपके हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करते है, जिससे आप को आपके सवालों के जवाब के लिए कहीं और ना जाने पड़े, आज हमने बात की Smart Electric Meter के बारे मे.
कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !
आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है
हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram