Vivo V30 : 5000mAh बैटरी और 50 मेगापिक्सेल के साथ हुआ Vivo V30 का ज़बरदस्त फ़ोन !!!

Vivo V30 – चाइना की मोबाइल बनाने वाली विवो बहुत जल्दी भारत में अपनी विवो वी 30 लांच करने जा रही है. 33,999 रूपए की शुरुवाती कीमत में ये फ़ोन तीन अलग अलग वैरिएंट में लांच होगा, 6.5 इंच के डिस्प्ले के साथ 4500 mAh बैटरी का उपयोग किया गया है. 8 GB के RAM साथ 128 GB का बेहतरीन स्टोरेज मिलेगा इस फ़ोन में. अगर आप भी इस आर्टिकल की हाईलाइट है : Vivo V30 Price in India, Vivo V30 Specification, Vivo V30 Launch Date आदि

Vivo V30 5G Smart Phone

Vivo V30

हमारा देश दुनिया के उन देशों में शुमार होता है जहाँ सबसे ज्यादा स्मार्ट फ़ोन उपयोगकर्ता हैं, इसलिए हर मोबाइल फ़ोन बनाने वाली कम्पनी अपने स्मार्ट फ़ोन को यहाँ ज़रूर लांच करती है. इसी कड़ी में चाइनिस मोबाइल फ़ोन बनाने वाल कम्पनी Vivo ने भारत में अपना नया 5G फ़ोन Vivo V30 लांच करने की तैयारी कर ली है. इस फ़ोन में विवो ने 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया है. इस फ़ोन में 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा है इसका फ्रंट कैमरा भी 50 मेगापिक्सेल का ही है. ये भारत समेत कई देशों में एक साथ लांच किया गया है मगर अभी इसकी कीमतों के बारे में कम्पनी ने खुलासा नहीं किया है. ये फ़ोन 12 GB तक की RAM और 512 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा. जहां तक बात है इसके प्रोसेसर की तो इस फ़ोन में मिलेगा स्नेपड्रैगन 7 जेन और 3 चिपसेट.

कब हो रहा है Vivo V30 भारत में लांच

Vivo V30

अभी इसके भारत में लांच होने की को अधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं की गई है, इसलिए Vivo V30 भारत में कब लांच होगा इसकी कोई जानकारी हम अभी देने में असमर्थ हैं. हाँ मगर कम्पनी ने इस बात का खुलासा ज़रूर कर दिया है की इस फ़ोन को भारत समेत हांगकांग, मलेशिया, थाईलैंड संयुक्त अरब अमीरात के साथ 30 और भी ने देशों में लांच किया जायेगा.

Specification of Vivo V30

SpecificationDetails
Display6.78-inch curved-edge AMOLED
Resolution1280 x 2800 pixels
Refresh Rate120Hz
Operating SystemFunTouch OS 14 based on Android 14
Software UpdatesApproximately 4 years of software updates
ProcessorQualcomm Snapdragon 7 Gen 3
Storage Options1. 8GB RAM + 128GB Storage
2. 8GB RAM + 256GB Storage
3. 12GB RAM + 256GB Storage
4. 12GB RAM + 512GB Storage
Camera Setup (Rear)1. 50MP Primary Camera with OIS support
2. 50MP Ultra-Wide Camera
3. Aura LED Flash
Front Camera50MP OmniVision OV50E Selfie Camera with Autofocus support
DimensionsThickness: 7.45mm
Weight186 grams
Battery5,000mAh
Fast Charging80W

Vivo के Handset के सबसे बड़ी खूबी होती है उसकी खूबसूरती और बनावट जो आपको Vivo V30 में भी देखने को मिलेगी. ना सिर्फ आकर्षक होना एक विशेषता नाह है इस फोन का इस फ़ोन में आपको डिस्प्ले मिलता है 6.78 इंच का Curved-edge AMOLED जिसका रेसोल्यूशन 1280 x 2800 pixels का है. ऑपरेटिंग सिस्टम इस फ़ोन का FunTouch OS 14 based on Android 14 का है. इस फोन में जो प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है वो Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 है. इस फ़ोन में आपको स्टोरेज के अनुसार 4 विकल्प चुनने को मिल जायेंगे-

  • 8GB RAM + 128GB Storage
  • 8GB RAM + 256GB Storage
  • 12GB RAM + 256GB Storage
  • 12GB RAM + 512GB Storage

जहाँ तक इस फ़ोन के कैमरा सेटअप की बात है तो यहाँ Rear कैमरा मिलेगा 50MP Primary Camera के साथ OIS support, 50MP Ultra-Wide Camera, Aura LED Flash के साथ अब Front Camera मिलेगा 50MP OmniVision OV50E Selfie Camera Autofocus support के साथ, इस फ़ोन में 5000 mAh की बैटरी मिलेगी जो फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. और दिन भर आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है इसकी मदद से फ़ोन को.

हम hindeeka में आपको आपके हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करते है, जिससे आप को आपके सवालों के जवाब के लिए कहीं और ना जाने पड़े, आज हमने बात की Vivo V30 फ़ोन के बारे मे.

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !

आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

Leave a Comment