Hyundai i20 Sportz (O) : लांच हो गयी नयी अपडेट हुंडई i20 स्पोर्ट्स (ओ)

मशहूर कार निर्माता कंपनी Hyundai ने लांच किया है, अपनी नयी हैचबेक Hyundai i20 Sportz (O), सिर्फ 8.73 लाख रूपए में इस कार में मिलेगा इलेक्ट्रिक सनरूफ और वायर लेस चार्जर. इस ज़बरदस्त कार को मिलेगी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन से शक्ति जिसके ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड MT या 6-स्पीड iVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से ट्यून किया गया है. इसकी कीमत स्टैण्डर्ड स्पोर्ट्स ट्रिम से 35000 रूपए ज़्यादा है.

Hyundai i20 Sportz (O) हुई लांच

Hyundai i20 Sportz (O)

कोरिया की मशहूर कार निर्माता कम्पनी Hyundai ने अपने पहले के i20 मॉडल को अपडेट कर के हुंडई आई 20 स्पोर्ट्स (ओ) लांच की है. ये अपडेटेड वैरिएंट है इस लिये इसकी कीमत को भी ज़रा सा बढाया गया है. ये अपने स्टैण्डर्ड स्पोर्ट्स ट्रिम से 35000 रुपए ज़्यादा है. इस कार हुंडई ने ADAS Technology का प्रयोग किया है. इस अपडेटेड मॉडल के अलावा आई20 पांच अन्य वेरिएंट्स में उपलब्ध है, इसमें एरा, मैग्ना, स्पोर्ट्ज, एस्टा और एस्टा (ओ) शामिल है.इसमें सिंगल और डुअल-टोन, दोनों कलर ऑप्शन मिलते हैं लेकिन डुअल-टोन वेरिएंट थोड़ा महंगा है, इसकी कीमत 8.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. 

Hyundai i20 Sportz (O) Feature

Hyundai i20 Sportz (O)

हालांकि नयी Hyundai i20 Sportz (O) स्टैण्डर्ड स्पोर्ट्स मॉडल ट्रिम से 35000 रुपये अधिक्किमत पर मिल रही है मगर इस अधिक कीमत से कम्पनी ने इस में वायरलेस चार्जर, डोर आर्मरेस्ट पर लेदरेट फिनिश और और एक इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल सनरूफ शामिल किया है.

SpecificationDetails
ModeliHyundai 20 Sportz (O)
Engine1.2-litre Petrol
Power82 horsepower
Torque115 Nm
Transmission5-speed Manual Gearbox
Price Difference₹35,000 more expensive than the base Sportz model
Additional Features1. Wireless Charger
2. Leatherette Door Armrest
3. Sunroof

Hyundai i20 Sportz (O) Powertrain

Hyundai i20 Sportz (O)
PowertrainDetails
Engine Type1.2L Kappa
Fuel TypePetrol
Max Power (BHP)82 bhp @ 6000 rpm
Max Torque (Nm)115 Nm @ 4200 rpm
Mileage20.35 kmpl
Transmission TypeManual
No of Gears5 Gears
DrivetrainFWD
Drive ModesNo
Fuel Tank Capacity37 litres
Front Brake TypeDisc
Rear Brake TypeDrum

जहाँ तक इस नए i20 Sportz (O) के Powertrain की बात करें तो यहाँ हुंडई ने अपना सबसे भरोसेमंद इंजन 1.2 लीटर Kappa का प्रयोग किया है जो कि पट्रोल इंजन हैं ये 82 bhp @ 6000 rpm की ताकत पैदा करता है जिससे 115 Nm @ 4200 rpm का टार्क मिलता है. ये नया वैरिएंट देता है 20.35 किलोमीटर का माइलेज इसका फुले टैंक 37 लीटर का है.

Safety feature Hyundai i20 Sportz (O)

Safety FeaturesDetails
Air Bags6 Airbags
Child Seat Anchor PointsYes
Seat Belt ReminderYes
Anti-lock Braking System (ABS)Yes
Electronic Brake-Force Distribution (EBD)Yes
Tyre Pressure Monitoring System (TPMS)Yes
Electronic Stability Program (ESP)Yes
Hill Hold AssistYes
Central LockingRemote
Engine ImmobilizerYes
Speed Sensing Door LockYes
Child Safety LockYes
Day/Night Rear View MirrorManual – Internal Only

जहाँ तक बात करें इस कार के सेफ्टी फ़ातुए की तो इस कार में 6 एयर बैग मिलते है, सीट बेल्ट रिमाइंडर भी है जो इसको चलने और साथ में बैठने वाले को इस बात के लिए सचेत करता है की उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगा राखी है. इसके अलावा एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम, बच्चो के सुरक्षा के लिए चाइल्ड सेफ्टी लॉक आदि सुरक्षा की दृष्टि से इस कार में सहूलियतें दी गई है.

Hyndai i20 Sportz (O) Dimensions

3995 मिमी की लंबाई, 1775 मिमी की चौड़ाई और 1505 मिमी की ऊंचाई वाली कॉम्पैक्ट कार एक अच्छी तरह से डिज़ाइन किया गया है. इसमें पांच व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था है इस कार में 5 दरवाज़े है. व्हीलबेस 2580 मिमी का है, जो आरामदायक सवारी में योगदान देता है, जबकि 170 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस विभिन्न इलाकों में नेविगेट करने की क्षमता को बढ़ाता है। 1066 किलोग्राम वजनी यह कार स्थायित्व और ईंधन दक्षता के बीच संतुलन बनाए रखती है। विशाल बूट, 311 लीटर स्टोरेज की पेशकश करते हुए, सामान के लिए पर्याप्त जगह सुनिश्चित करता है। 5.2 मीटर के न्यूनतम मोड़ त्रिज्या के साथ पैंतरेबाज़ी को आसान बना दिया गया है। कार मजबूत स्टील पहियों से सुसज्जित है, आपात स्थिति के लिए एक अतिरिक्त स्टील व्हील भी उपलब्ध कराया गया है। 195/55 R16 आकार के टायर सड़क पर वाहन के समग्र प्रदर्शन और स्थिरता में योगदान करते हैं।

किस्से है इस कार का मुकाबला

इस कार का मुकाबला मारुति बलेनो और टाटा अल्ट्रोज से रहता है. इसमें ध्यान देने वाली बात ये है की मारुती बलेनो की बिक्री ज्यादा होती है. बलेनो की कीमत 6.61 लाख रुपये से 9.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम ) तक है. यह सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा ट्रिम में उपलब्ध है. इसमें 6 कलर- नेक्सा ब्लू, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, ग्रैंड्योर ग्रे, स्प्लेंडिड सिल्वर, ओपुलेंट रेड, लक्स बेज और पर्ल मिडनाइट ब्लैक मिलते हैं. इसमें भी 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है.

हम hindeeka में आपको आपके हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करते है, जिससे आप को आपके सवालों के जवाब के लिए कहीं और ना जाने पड़े, आज हमने बात की Vivo V30 फ़ोन के बारे मे.

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !

आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

Leave a Comment