फरवरी में जब गुलाबी सर्द मौसम हर तरफ फैला होता है ऐसे में प्यार के एहसास और प्यार करने वालों का सबसे पसंदीदा सप्ताह यानी Valentine Week Days का खुमार सब पर चढ़ा हुआ होता है. हर एक उम्र के लोग इस सप्ताह को मानते हैं अपने अपने तरीके से और क्यों ना मनाये है ही ये प्यार का मौसम आज हम बात करेंगे इस आर्टिकल में Valentine Week Days Schedule, की ताकि कोई मौका आप से रह ना जाए.
क्या है Valentine Day?
इश्क की दास्तां है प्यारे…
अपनी अपनी जुबान है प्यारे…..
ये शेर जिगर मुरादाबादी ने लिखा था, उनका कहना था प्यार में जो एहसास होते हैं उसका बयान सब अपने अपने तरीके से करते हैं क्योंकि सबका तजुर्बा अलग होता है मगर एहसास एक होता है प्यार का. और इसी एहसास का इज़हार करने के दिन को Velentine Day कहा जाता है. Valentine Week Days दुनिया में हर देश में मनाया जाता है क्योंकि प्यार तो हर जगह है कोई करता है. इस दिन लोग प्यार का इज़हार करते हैं. एक दुसरे को गिफ्ट्स देते हैं. और ये वादा करते हैं की वो हमेशा एक दुसरे के साथ और एक दुसरे के लिए वफादार रहेंगे.
Valentine Week Days Schedule 2024
दोस्तों 14 फरवरी के दिन सारी दुनिया में प्यार का ये दिन वेलेंटाइन मनाया जाता है हर किसी का अपना तरीका होता है इस दिन को मानाने का मगर इसको मानने का एक Schedule है. 7 फरवरी से ये शुरू होकर 14 फरवरी तक चलता है, जिसको फॉलो करने से ये एक पूरा सप्ताह प्यार से भरा एक गुलदस्ते जैसा हो जाता है. आइये Valentine Week Days के एक एक दिन और उसके महत्त्व को समझ लेते हैं ताकि आप प्यार के इस त्यौहार में अलग ना हो जाएँ.
7 फरवरी रोज डे (Ross Day 2024)
एक पुरानी फिल्म है, सरस्वतीचंद्र उसमें एक गाना था, आपने यक़ीनन सुना होगा.
फूल तुम्हे भेजा है ख़त में !!
फूल नहीं मेर दिल है !!!
कुछ इसी एहसास को समेटे हुए 7 फरवरी के दिन प्यार करने वाले एक दुसरे को फूल वो भी खासकर गुलाब के फूल देते हैं जिससे वो अपने प्यार का एहसास उस तब पहुंचा सकें जिससे वो दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करते हैं. Valentine Week Days की शुरुवात Ross Day से ही होती है.
8 फ़रवरी प्रपोज डे (Propose Day 2024)
7 फरवरी के दिन शुरू होने वाला ये प्यार भरा सप्ताह जिसे Valentine Week Days कहा जाता है. इस दिन लोग गुलाब के फूल एक दुसरे को देते हैं. उसके बाद यानी 8 फरवरी के दिन को प्रपोज डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन दिनल के एहसास को जुबान पर लाया जाता है.यानी ये जिससे प्यार हो उसको ये बताया जाता है की मैं तुमसे प्यार करता या करती हूँ और वो उसके लिए उसकी ज़िन्दगी के लिए क्यों ज़रूरी है.
9 फरवरी चॉकलेट डे (Chocolate Day 2024)
7 फरवरी के दिन फूल दिए गए थे गुलाब के अपने एहसासों की खुशबु में लपेटकर फिर 8 फरवरी के दिन अपने प्यार का इज़हार किया था Propose Day के दिन अब 9 फरवरी के दिन Chocolate Day मनाने का होता है इस दिन प्यार करने वाले एक दुसरे को चॉकलेट देते हैं ताकि प्यार में मिठास हमेशा बनी रहे.
10 फरवरी टेडी डे (Teddy Day 2024)
महिलाओं को खासकर लड़कियों को टेडी बहुत ज्यादा पसंद होता है, और जब मौका हो Valentine Week Days का तो फिर हर प्यार कने वाला अपनी जान से प्यारी को एक टेडी ज़रूर देता है 10 फरवरी के दिन जिसे Teddy Day कहा जाता है. बाज़ार भी इसको लेकर तैयार रहता है ताकि वो टेडी की हर किस्म छोटे से बड़े साइज़ के उपलब्ध करवा सके.
11 फरवरी प्रॉमिस डे (Promise Day 2024)
किसी भी रिश्ते की पहली शर्त होती है कमिटमेंट और भरोसा जिसको वादे की ज़रूरत होती है, वैसे ही प्यार में भी ये वादा करना की हर हाल में वो सच्चे और इमानदार रहेंगे इस लिए Valentine Week Days में इस दिन का ख़ास महत्त्व है जब दो प्यार करने वाले एक दुसरे से Promise Day के दिन प्रॉमिस करते हैं की वो हमेशा साथ रहेंगे और वफादार भी.
12 फरवरी हग डे ( Hag Day 2024)
जिस तरह नदी सागर में जाकर खुद को सागर में मिला देती है, उसी तरह प्यार में जब एक दुसरे को गले लगाया जाता है तब दो जिस्म एक जान वाली बात सिद्ध हो जाती है, इसलिए Valentine Week Days के 5 वें दिन Hag Day के तौर पर मनाया जाता है.
13 फरवरी किस डे (Kiss Day 2024)
किसी को ये बताना हो की वो कितना ख़ास है तो अक्सर उसकी चूम लिया जाता है. और जब बात हो रही है Valentine Day की तो ये ज़रूरी है की प्यार करने वाले एक दुसरे को Kiss करें और ये जताएं की वो कितनी एहमियत रखती हैं आपकी ज़िन्दगी में.
14 फरवरी वैलेंटाइन डे ( Valentine Day 2024)
एक हफ्ते प्यार में डूबे रहने के बाद आखरी दिन मनाया जाता है Valentine Day इस दिन प्यार करने वाले चाहते हैं की वो एक दुसरे के साथ सारा दिन रहें, और Valentine Day के इस दिन को ख़ास और यादगार बनायें ताकि वो अपनी ज़िन्दगी में उस इंसान को और ज्यादा समझ सकें और उनको ये एहसास दिन्ला सकें की वो कितनी ख़ास जगह रखते हैं उनकी जिंदगी में.
हम hindeeka में आपको आपके हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करते है, जिससे आप को आपके सवालों के जवाब के लिए कहीं और ना जाने पड़े, आज हमने बात की Valentine Week Days के बारे मे.
कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !
आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है
हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram