Xiaomi Series 14 : Variant, Price, Specification All You Need

बार्सिलोना में होने वाले Mobile World Congress से ठीक एक दिन पहले Xiaomi अपने Xiaomi Series 14 जिसमें Xiaomi 14, Xiaomi 14 Pro और Xiaomi 14 Ultra शामिल है दुनिया भर में 25 फरवरी के दिन लांच करने जा रही है. कंपनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा भी सोशल मीडिया के माध्यम से कर दी है. इस आर्टिकल में हम देखेंगे Xiaomi Series 14 Launch Date, Xiaomi Series 14 Price in India जैसे महत्वपूर्ण सवालों के जवाब.

Xiaomi Series 14 का इंतज़ार खत्म हुआ

Xiaomi Series 14

बहुत दिनों से बात चल रही थी Xiaomi Series 14 के लांच होने की, जिसपर अब विराम लग गया है. बार्सिलोना में आयोजित होने वाले MWC (Mobile World Congress) से ठीक एक दिन पहले में Xiaomi जो की चाइना की एक बाद Tech कंपनी है 25 फरवरी को दुनिया भर में एक साथ Xiaomi Series 14 के सभी मॉडल्स को लांच करने की तैयारियों में जुटी हुई है, जिसकी जानकरी कंपनी ने अपने अधिकारिक X अकाउंट (ट्वीटर) पर साँझा की है. iaomi 14, Xiaomi 14 Pro और Xiaomi 14 Ultra शामिल है. चीन में कंपनी ने अक्टूबर 2023 में 14 सीरीज को लांच क्या था जिसपर नया हाईपरओएस इंटरफ़ेस नज़र आया था.

Xiaomi 14 Ultra Expected Features

Xiaomi Series 14

zeenews में आई एक खबर के हिसाब से शिओमी अपने लेटेस्ट हैंडसेट Xiaomi 14 Ultra में स्नेपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट का उपयोग कर सकती है, साथ ही फ़ोन में 16 GB तक का RAM भी हो सकता है. ऑपरेटिंग सिस्टम क बात करें तो एंड्राइड 14 बेस्ट हाईपरओएस भी इस नए फ़ोन में मिल सकता है. जो इस फ़ोन को बनाएगा इस कीमत के फ़ोन में सबसे अलग.

Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro Specifications

Xiaomi Series 14
FeatureXiaomi 14Xiaomi 14 Pro
Display6.36-inch (1200×2670) LTPO AMOLED6.73-inch, 1440 x 3200 pixels
ChipsetSnapdragon 8 Gen 3Snapdragon 8 Gen 3
RAM8GB12, 16GB
Storage256GB256, 512, 1 TB
Battery Capacity4,610mAh4,880mAh
Fast Charging SupportYesYes
Camera Front 32MP32MP
Camera Rear 50MP + 50MP + 50MP50MP + 50MP + 50MP

दोनों हेंडसे में ज़बरदस्त डिस्प्ले हैं Xiaomi 14 में 1200×2670 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.36 इंच की एलटीपीओ AMOLED स्क्रीन है, जबकि Xiaomi 14 Pro में 1440 x 3200 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.73 इंच का बड़ा डिस्प्ले है। दोनों स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित हैं, जो बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस देते हैं। रैम विकल्प Xiaomi 14 के लिए 8GB और Xiaomi 14 Pro के लिए 12GB या 16GB के बीच अलग होते हैं। स्टोरेज कैपेसिटी Xiaomi 14 के लिए 256GB तक है वही Xiaomi 14 Pro के लिए 256GB, 512GB या यहां तक कि 1TB तक होती है। बैटरी क्षमता के संदर्भ में, Xiaomi 14 में 4,610mAh की बैटरी है, जबकि Xiaomi 14 Pro में 4,880mAh की बड़ी बैटरी है, दोनों फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। इसके अतिरिक्त, दोनों मॉडलों में प्रभावशाली कैमरा सेटअप है, जिसमें 32MP का फ्रंट कैमरा और तीन 50MP लेंस वाला रियर सेटअप है, जो बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए बिलकुल उपयुक्त है।

Xiaomi 14 Series Price in India

Xiaomi Series 14

जहाँ तक बात शिओमी 14 सीरीज के की है तो अभी इसका खुलासा सही तरीके से नहीं किया है एक अनुमान zeenews.com पर ये लगाया जा रहा है की, Xiaomi 14 के 8GB + 256GB वैरिएंट क कीमत भारतीय रुपयों में चीन में 16,000 रूपए है, और Xiaomi 14 Pro 12GB + 256GB वैरिएंट की कीमत चीन में भारतीय रुपयों के हिसाब से 58,000 रूपए है. तो ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की इनकी कीमत इसी के आसपास होनी चाहिए.

हम hindeeka में आपको आपके हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करते है, जिससे आप को आपके सवालों के जवाब के लिए कहीं और ना जाने पड़े, आज हमने बात की Xiaomi 14 Series फ़ोन के बारे मे.

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !

आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

1 thought on “Xiaomi Series 14 : Variant, Price, Specification All You Need”

Leave a Comment