Lava Blaze Curve 5G : 17,999 रूपए से शुरू ये फ़ोन मचा देगा बाज़ार में धूम !!!

भारत की मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कम्पनी LAWA ने 5 मार्च के दिन लांच किया है,अपना नया हैंडसेट Lava Blaze Curve 5G इस फ़ोन को लेकर लावा कंपनी बहुत उत्साहित नज़र आ रही थी. पिछले महीने फरवरी से ही इस फ़ोन को वो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर टिस कर रही थी. फ़ोन के नाम से ही ये अनुमान लगाया जा सकता है की, ये फ़ोन कर्व डिस्प्ले के साथ आने वाला है. जिसका डिस्प्ले 6.67 इंच का है. इसको लावा ने 2 मेमोरी आप्शन के साथ लांच किया है 8GB/128GB और 8GB/256GB जिसकी कीमत 17,999 रूपए और 18,999 रूपए है.

Lava Blaze Curve 5G

इस आर्टिकल की हाइलाइट्स

  • Lava Blaze Curve 5G Specification
  • Lava Blaze Curve 5G Price in India
  • Lava Blaze Curve 5G Launch Date
  • Lava Blaze Curve 5G Variants

Lava Blaze Curve 5G Review

Lava Blaze Curve 5G

भारत की जानी मानी मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कम्पनी लावा ने 5 मार्च की लांच किया है, अपना नया और बहुत दिनों से इंतज़ार था जिस फ़ोन का लावा ब्लेज़ कर्व 5G. कंपनी इस फोन को लेकर बहुत उत्साहित थी. लावा ब्लेज़ कर्व नाम से ही समझ आ जाता है की इस फोन का डिस्प्ले कर्व हो सकता है और ऐसा है भी. लावा ने इस फ़ोन के 14 और 15 एंड्राइड के सिक्यूरिटी अपडेट के लिए ये प्रोमिस किया है अपने उपभोगताओं से की, इस एंड्राइड का अपडेट 3 साल के आएगा. इस फ़ोन में 8GB LPDDR5 रैम और 25GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ डाइमेंशन 7050 SoC है. लावा ब्लेज़ कर्व एंड्रॉइड 13 चलाता है और इसमें विज्ञापन और वो ऐप्स नहीं हैं जिनकी आपको ज़रूरत नहीं है. ये फ़ोन दो मेमोरी विकल्प के साथ उपलब्ध है, 8GB/128GB और 8GB/256GB जिसकी कीमत 17,999 रूपए और 18,999 रूपए है.

लावा ब्लेज़ कर्व 5G स्पेसिफिकेशन

Lava Blaze Curve 5G

SpecificationDetails
RAM8 GB
ProcessorMediaTek Dimensity 7050
Rear Camera64 MP + 8 MP + 2 MP
Front Camera32 MP
Battery5000 mAh
Display6.67 inches (16.94 cm)
Internal Memory128 GB

Lava Blaze Curve 5G Specification की बात करें तो इस फ़ोन में आपको 8 GB का RAM मिलता है जो आपके मल्टीटास्किंग के लिए बहुत ही उपयुक्त है साथ ह साथ ही आप इस फ़ोन पर गेम खेलने का मज़ा भी आराम से उठा सकते हैं. इसमें जो Processor का इस्तेमाल हुआ है वो है MediaTek Dimensity 7050. फोन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला कंपोनेंट होता है आजकल उसका कैमरा जी इस फ़ोन में फ्रंट में आपको मिलता है 32 Magapixel का जो आपके सेल्फी और ग्रुप फोटोग्राफी के लिए उम्दा है. उसके अलावा बैक या रियर कैमरा मिलता है 3 कैमरे के सेटअप के साथ जो की 64 MP + 8 MP + 2 MP का है. इस फ़ोन में मिलेगी 5000 mAh की बैटरी जो लंबे उपयोग के लिए काफी उपयुक्त है. बार बार फ़ोन चार्ज करने के लिए आपको प्लग ढूँढने की ज़रूरत महसूस नहीं होगी. इस फोन का डिस्प्ले 6.67 inches (16.94 cm) का है जो साफ़ और स्पष्ट नज़र आएगा उपयोग करने के दौरान. इस फ़ोन में ही 128 GB की इंटरनल मेमोरी जो आपके डिजिटल फाइल्स को हमेशा सहेज के रखने के लिए काफी सुरक्षत और उपयुक्त स्थान है.

ये भी पढ़ें – शिओमी ने लांच किया Xiaomi Series 14

Lava Blaze Curve 5G Price in India

Lava Blaze Curve 5G

लावा ने अपना ब्लेज़ कर्व 5G फ़ोन लांच कर दिया है, इस फोन की शुरुवाती कीमत 17,999 रूपए से शुरू होती है. लावा ने अपना ये फ़ोन दो मेमोरी विकल्प के साथ लांच किया है, जिसकी कीमत भी उसके अनुसार अलग अलग है-

  • 8GB/128GB – 17,999 रूपए
  • 8GB/256GB – 18,999 रूपए

Lava Blaze Curve 5G Launch Date

लावा ने अपना Lava Blaze Curve 5G फ़ोन 5 मार्च 2024 के दिन लांच कर दिया है, इस फ़ोन को आप amazon ऑनलाइन शोपिंग साइट्स से आर्डर कर सकते हैं amazon पर इस फ़ोन का सेल 11 मार्च से शुरू हो जायेगा.आप अपने नजदीकी लावा शोरूम, डीलर से भी इस फ़ोन को खरीद सकते हैं.

हम hindeeka में आपको आपके हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करते है, जिससे आप को आपके सवालों के जवाब के लिए कहीं और ना जाने पड़े, आज हमने बात की Lava Blaze Curve 5G फ़ोन के बारे मे.

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !

आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

Leave a Comment