Mahindra Thar Earth Edition : 15.40 लाख की कीमत में जगाइए अपने अन्दर का ऑफ राइडर

महिंद्रा की सबसे चर्तित गाड़ियों में से एक Mahindra Thar Earth Edition लांच हुआ है, वो भी सिर्फ 15.40 लाख की शुरुवाती कीमत पर, कम्पनी का दावा है की, ये गाड़ी उन लोगों की पहेली पसंद बनने वाली है जिन्हें ऑफरोडिंग पसंद है क्योंकि इस SUV का अर्थ एडिशन थार डेजर्ट से इन्सपायर्ड है. इस नए एडिशन को 4-व्हील-ड्राइव ऑप्शन के साथ पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ लांच किया गया है, इसकी कीमत 15.40 लाख से शुरू होकर 17.60 लाख एक्सशोरूम तक होगी. इस आर्टिकल में हम जानेंगे Mahindra Thar Earth Edition Price in India, Specification, Launch Date, Color Option और इसके वैरिएंट के बार में आइये शुरू करते हैं-

Mahindra Thar Earth Edition

Mahindra Thar Earth Edition

महिंद्रा देश की जानी मानी ऑटोमोबाइल कंपनी में से एक है, जब ये कोई Vehicle Launch करती है. तो देश भर में उसकी चर्च होने लगती है, महिंद्रा की सबसे चर्चित गाड़ियों में थार का नाम हमेशा से सुर्ख़ियों में रहता है. इस थार का एक नया एडिशन महिंद्रा ने लांच किया है Mahindra Thar Earth Edition. कम्पनी ने इसके लांच के समय ये दावा क्या की, ये समान्य थार से थोड़ी सी अलग है क्योंकि ये नई लांच हुई SUV Earth Edition Thar Desert से Inspired है. जानकारों का मानना है की, महिंद्रा की इस ने एसयुवी का मुकाबला बाज़ार में पहले से मौजूद फाॅर्स की गोरखा और मारुती की जिम्नी से होगा. यह LX Hard Top 4×4 के रूप में चार वेरिएंट्स की रेंज में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 15.40 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू होती है.

महिंद्रा थार अर्थ एडिशन के वरिंट्स और प्राइस

महिंद्रा ने अपनी ने SUV Mahindra Thar Earth Edition को अलग अलग 4 वरिंट्स में लांच किया है, साथ ही इसमें फ्यूल के भी पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन का विकल्प भी है. और इनके Price भी इस प्रकार हैं.

वैरिएंटप्राइस
Thar Earth Edition Petrol MTRs. 15.40 lakh
Thar Earth Edition Petrol ATRs. 16.99 lakh
Thar Earth Edition Diesel MTRs. 16.15 lakh
Thar Earth Edition Diesel ATRs. 17.60 lakh
Source – carwale.com

स्पेसिफिकेशन महिंद्रा थार अर्थ एडिशन

Mahindra Thar Earth Edition को महिंद्रा ने 4 अलग अलग वरिंट्स में लांच किया है, जिनके हर वैरिएंट में अलग अलग स्पेसिफिकेशन है जैसे –

Thar Earth Edition Petrol Specification

DetailValue
Fuel TypePetrol
TransmissionManual – 6 Gears
4×4 or All Wheel DriveManual Shift – Lever
Engine1997 cc, 4 Cylinders Inline, 4 Valves/Cylinder, DOHC
Engine Type2.0L I4 mStallion 150 TGDi
Peak Power (bhp@rpm)150 bhp @ 5000 rpm
Peak Torque (Nm@rpm)300 Nm @ 1250-3000 rpm
Turbo / SuperChargerTurbocharged
Drivetrain4WD / AWD
Emission StandardBS6 Phase 2

Thar Earth Edition Diesel Specification

DetailValue
Emission Norm ComplianceBS VI 2.0
Fuel TypeDiesel
TransmissionAutomatic
Max Power130.07 bhp @ 3750 rpm
Max Torque300 Nm @ 1600-2800 rpm
Mileage9 kmpl
Engine Displacement2184 cc
Audio ControlYes
Cruise ControlYes

महिंद्रा थार अर्थ एडिशन का एक्सटीरियर

Mahindra Thar Earth Edition

महिंद्रा की ये नई लांच एसयूवी देखने से ह पता चल जायेगा की ये रेगिस्तानों के लिए बनी हुई है,थार के एक्सटीरियर में सबसे बड़ा बदलाव डेज़र्ट फ्यूरी नाम का नया कलरवे है जिसमें सैटिन मैट फिनिश मिलता है. इसके रियर फेंडर और दरवाजों पर Dune/Dessert-Inspired से प्रेरित डिकल्स और ग्राफिक्स, सिल्वर-फिनिश्ड अलॉय व्हील और बी-पिलर्स पर चौकोर आकार के 3डी ‘अर्थ एडिशन’ बैज शामिल हैं.इस नए बाहरी पेंट के अलावा, थार 4WD चार रंगों में उपलब्ध है जिसमें रेड रेज, गैलेक्सी ग्रे, नेपोली ब्लैक और एवरेस्ट व्हाइट शामिल हैं.

महिंद्रा थार अर्थ एडिशन का इंटीरियर

Mahindra Thar Earth Edition

थार अर्थ एडिशन के इंटीरियर में डुअल-टोन ब्लैक और बेज थीम और हेडरेस्ट पर बॉक्स ग्राफिक्स हैं. इसके अलावा, एसयूवी के केबिन में एसी वेंट, सेंटर कंसोल और स्टीयरिंग व्हील पर डेज़र्ट फ्यूरी रंग के इंसर्ट मिलते हैं. इसके अलावा, हर थार अर्थ एडिशन को सीरियल नंबर ‘1’ से शुरू होने वाली एक अद्वितीय संख्या वाली सजावटी VIN प्लेट मिलेगी.

महिंद्रा थार अर्थ एडिशन लांच

महिंद्रा ने अपनी इस नयी SUV को 27 फरवरी को लांच किया है, आप महिंद्रा के नजदीकी शोरूम में जाकर इसको देख और टेस्ट राइड ले सकते हैं.

महिंद्रा थार अर्थ एडिशन FAQ

महिंद्रा थार अर्थ एडिशन कब लांच होगी?

Mahindra Thar Earth Edition, 27 फरवरी के दिन लांच हो गई है, महिंद्रा ने अपनी इस नयी SUV को 27 फरवरी को लांच किया है, आप महिंद्रा के नजदीकी शोरूम में जाकर इसको देख और टेस्ट राइड ले सकते हैं.

Mahindra Thar Earth Edition की प्राइस क्या है?

महिंद्रा थार अर्थ एडिशन की कीमत 15.40 लाख से शुरू होकर 17.60 लाख एक्सशोरूम तक होगी.

Mahindra Thar Earth Edition क्या डीज़ल में भी उपलब्ध है?

जी हाँ, महिंद्रा थार अर्थ एडिशन डीज़ल एन भ उपलब्ध साथ ही ये चार अलग अलग वरिंट्स में आती है.

दोस्तों आज हमने hindeeka में बात कि है Mahindra Thar Earth Edition के बारे में इसकी हर वो जानकारी हमने देने की कोशिश की है जिसकी आपको ज़रूरत हो सकती है. फिर भी कोई कम रह गयी हो तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताये ताकि हम आपके लिए और भी बेहतर हो सकें.

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !

आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

Leave a Comment