Voter ID Download : वोटर आईडी डाउनलोड कीजिये सिर्फ 5 मिनट में !!!

Voter ID Download – अब कुछ ही दिनों में देश में लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व यानी लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं. जिसको लेकर निर्वाचन आयोग के साथ सभी राजनैतिक दल अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं. चुनावो में सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी नागरिकों की होती है, उन्हें अपना मतदान डालकर अपने प्रत्याशी को चुनना होता है. जिसके लिए उन्हें ज़रूरत होती है उनके वोटर आईडी की. मगर समस्या तब आती है जब आपका वोटर आईडी खो गया हो ऐसे में आप Voter ID Download भी कर सकते हैं. इस आर्टिकल में हम एक एक स्टेप बतायंगे की आप कैसे अपना वोटर आईडी डाउनलोड कर सकते हैं. और Vote Without Voter ID कैसे किया जा सकता है. आइये दोस्तों शुरू करते हैं.

क्या होता है वोटर आईडी? What is Voter ID?

Voter ID Download

हम सबको इस बात का गर्व है की हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. यानी हमारा चुना हुआ नेता ही हमारा प्रतिनिधित्व करता है. संसद भवन में जहाँ देश की नीतियों का निर्धारण किया जाता है. हम अपने प्रतिनिधि का चुनाव अपने मत (Vote) के द्वारा करते हैं. जिसके लिए भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) हमें ये पहचान पत्र मुहैया करवाता है, जिसे वोटर आईडी या मतदाता पहचान पत्र कहा जाता है. ये एक देश के हर उस नागरिक के लिए अनिवार्य है जिसकी आयु 18 साल या उससे अधिक है. ये 10 शब्दों और अंकों (RGP1234567) से मिलकर बना एक यूनिक आईडी होता है जो एक व्यक्ति के लिए एक ही होता है. इसके बिना आप भारत में किसी तरह के चुनावों में ना उम्मीदवार बन सकते हैं, ना ही आप किसी तरह का कोई मतदान कर सकते हैं.

वोटर आईडी कैसे डाउनलोड करें? Voter ID Download

लोकतंत्र में चुनाव सबसे बड़ा त्यौहार होता है, हर नागरिक के लिए ज़रूरी है की वो अपने मत का प्रयोग करे ताकि एक स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण किया जा सके. और मतदान के लिए सबसे ज्यादा ज़रूरी जो दस्तावेज़ है वो होता है किसी भी नागरिक का वोटर आईडी. कसी वजह से अगर आपके पास आपका वोटर आईडी नहीं मिल रहा है तो आप Voter ID Download भी कर सकते हैं. इसको डाउनलोड करने का तरीका ये है –

  • सबसे पहले भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) के अधिकारिक वेबसाइट पर आपको विजिट करना होगा, जिसके लिए इस लिंक पर क्लिक कर वहां तक पहुंचा जा सकता है- https://old.eci.gov.in/e-epic/ जहाँ इस तरह का पेज खुलेगा.
Voter ID Download
  • पेज में जहाँ Download e-EPIC Card नज़र आ रहा है वहां क्लिक कीजिये. जैसे ही आप क्लिक करेंगे आप के सामने ये पेज नज़र आएगा.
Voter ID Download
  • अगर आप ने भारत निर्वाचन आयोग में पहले से यूजर आईडी और पासवर्ड बना रखा है तो आपको अपने Registered Mobile Number, Email ID या EPIC No. और पासवर्ड की सहायता से Captcha दर्ज करके लॉग इन होना होगा.
  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसकी सहायता से आप लॉग इन हो जायेंगे उस पेज पर जहाँ से वोटर आईडी डाउनलोड की जा सकती है.
  • इसके बाद पोर्टल पर Download eEPIC ऑप्शन पर टैप करना होगा.
  • इसके बाद वोटर आईडी कार्ड का 10 डिजिट यूनिक EPIC नंबर दर्ज करना होगा.
  • अब आपकी डिटेल को वेरिफाई किया जाएगा, फिर डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डिस्प्ले होगा आपके स्क्रीन पर.
  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे वेरिफाई करना होगा.
  • इसके बाद डिजिटल Voter ID Download को पीडीएफ फॉर्म में मोबाइल में डाउनलोड कर पाएंगे.
  • अगर आपने अभी तक ECI भारत निर्वाचन आयोग में खुद को रजिस्टर नहीं किया है तो आप अपने मोबाइल नंबर की सहायता से बड़ी आसानी से यहाँ खुद को रजिस्टर कर सकते है.

बिना वोटर आईडी के मदतान कैसे करें?

ऐसा भी हो सकता है की आपका मतदाता पहचान पत्र आपको उस समय नहीं मिल रहा हो जब आपको मतदान के लिए जाना हो. ऐसी स्तिथि में आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. आप बिना मतदाता पहचान पत्र Vote Without Voter के भी अपना मतदान कर सकते हैं. मगर ये ध्यान देने की बात है की, भले आपका मतदाता पहचान पत्र ना हो मगर वोटर लिस्ट में आपका नाम हों ज़रूरी है उसके बिना आप मतदान नहीं कर सकते.

आपका नाम मतदाता लिस्ट में है मगर आपके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो आप निचे बताये गए दस्तावेज़ की सहायता से भी मतदान कर सकते हैं-

  • आधार कार्ड
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • बीमा स्मार्ट कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट

Voter ID Download FAQ

क्या वोटर आईडी डाउनलोड की जा सकती है?

हाँ वोटर आईडी डाउनलोड की जा सकती है

Leave a Comment