WhatsApp Location Share Kaise Karte Hain

Highlights of The Article – Whatsapp, Smarrt Phone, Whatsapp Location Share, Live Location, Current Location,

आजकल शहरों में भीड़ से हर कोई परेशान है खास कर वो जो किसी नए शहर में किसी काम या घुमने गया हो और उसको जहाँ जाना हो वहां का पता नहीं मिल रहा हो ऐसी स्तिथि में जो परेशानी होती है उसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है मगर तब जब आप खुद ऐसी हालत में हो

हम hindeeka में हमेशा आपकी ज़िन्दगी आसान बनाने वाली बातें साँझा करते रहते हैं ताकि आपको कभी कोई परेशानी ना हो आज हम बात करने वाले हैं की कैसे आप किसी को Whatsapp Location Share कर सकते हैं ताकि वो आसनी से आपके पास कहीं से भी बिना किसी की मदद के आ सके आइये दोस्तों इस जानकारी भरे आर्टिकल को शुरू करते हैं

क्या है Whatsapp Location Share ?

Whatsapp Location Share

जैसे जैसे दुनियाँ Digital होती जा रही है हमारी ज़िन्दगी उतनी आसन होती जा रही है पहले हम कहैं ऐसी जगह जाते थे जहाँ हम पहले कभी नहीं गए हैं तो हमको कई लोगों से उस जगह के बारे में पूछना पड़ता था बहुत मुश्किल होती थी जब हम किसी बड़े शहर में ऐसी हालत में फंस जाते थे मगर अब बड़ी आसानी से सिर्फ अपने मोबाइल फ़ोन की मदद से हम दुनियाँ में कहीं भी किसी जगह का भी पता लगा सकते हैं वो भी किसी से मदद लिए जी हाँ हम Whatsapp Location Shareing की बात कर रहे हैं इससे ना सिर्फ हमारा समय बचता है साथ ही हम वहां बड़ी आसनी से पहुँच जाते हैं जहाँ हमें जाना होता है

कैसे करते हैं Whatsapp Location Share ?

आप अपना Location Share करना चाहते हैं किसी अपने दोस्त या किसी ऐसे इंसान को जो आप तक आना चाहता है मगर वो आपका पता नहीं जनता या फिर भीड़ की वजह से या किसी और भी वजह से वो आप तक नहीं पहुँच पा रहा है तब ऐसी स्तिथि में आपकी और उस इंसान की मदद कर सकता है Whatsaap इससे आप अपनी location उस इंसान के साथ साँझा कर सकते हैं जिसको उसके मोबाइल पर आपके द्वारा शेयर किया हुआ location नज़र आएगा Whatsapp पर लोकेशन दो तरह के होते हैं जिन्हें शेयर किया जाता है

  1. Current Location
  2. Live Location

Current Location कैसे शेयर करते हैं Whatsapp से ?

Current Location का मतलब होता है वो लोकेशन होता है जो आप जिस जगह हैं उस समय की लोकेशन मगर जैसे ही आप उस खास जगह से कहीं और चले जाते हैं तब आप की location भी बदल जाती है ये उस खास समय और उस खास जगह की location होती हैं आइये जान लेते हैं कैसे इसे व्हाट्सअप्प पर किसी को शेयर किया जाता है उसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा

  • सबसे पहले आप अपने फ़ोन पर WhatsApp को Open कीजिये उसके बाद आपको उस इन्सान का chat open करना होगा जिसको आप अपना Current Location Share करना चाहते हैं
  • उसके बाद आपको आपको एक Attachment वाला Option नज़र आएगा उसको Touch करना है जो कुछ इस तरह से नज़र आता है
  • उसके बाद आपको Location वाला Option नज़र आएगा जिस्पा आपको टच करना है उसके बाद आपको इस तरह का स्क्रीन नज़र आएगा
  • अब जैसे ही आप Settings पर टच करोगे तब WhatsApp के App Permissions वाले पेज पर पहुँच जाओगे जहाँ पर आपको Location लिखा हुआ नज़र आएगा जिसको टच करते ही आपको तीन आप्शन नज़र आयेंगे
  • Allow Only while using the app
  • Ask every time
  • Dont’t allow
  • इन तीनों विकल्पों में से आप किसी भी विकाप्ल को अपने हिसाब से चुन सकते हैं
  • अब आप अपने करंट location को शेयर करने के लिए तैयार हैं आपको कुछ इस तरह से स्क्रीन नज़र आएगी

इस स्क्रीन पर जहाँ आपको Send your current loacation नज़र आ रहा है उस पर टच करना है ऐसा करते ही आप उस व्यक्ति तक अपनी करंट location भजे सकेंगे

Live Location कैसे शेयर करते हैं Whatsapp से ?

आप अपना Live Location किसी के साथ Share करना चाहते हैं और बहुत दिनों से आपने अपना WhatsApp Update नहीं किया है तो सबसे पहेल आप Google Play Store पर जाकर अपना WhatsApp Update कर लें क्योंकि ये पुराने Version पर काम नहीं करता

अब आइये ये जान लेते हैं की क्या होता है WhatsApp Live Location Share ? जब आप किसी एक जगह से किसी दूसरी जगह जा रहे होते हैं यानी एक जगह आप स्थिर नहीं हैं यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है की आप अपना live location किसी के साथ 15 मिनट, 1 घंटा या 8 घंटे के लिए शेयर कर सकते हैं उसके बाद्द ये अपने आप ही बंद हो जाता है हाँ अआप दोबारा फिर से इसे एक्टिव कर सकते हैं, अपनी location आपको किसी के साथ शेयर करना है तो आप इस विकल्प का इस्तेमाल कर सकते है अब देख लेते हैं की कैसे करते है-

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन पर WhatsApp को opne कर लेना है
  • अब आप जिस के साथ अपना Live Location Share करना चाहते हैं उसकी Chat Box में आना है
  • अब आपको आपके मोबाइल के स्क्रीन पर आपको इस तरह का स्क्रीन नज़र आएगा
  • अब जहाँ पर आपको Share live location का विकल्प नज़र आ रहा है वहां पर आपको टच करना है इसके बाद आपके सामने इस तरह का स्क्रीन नज़र आएगा
  • यहाँ पर आपको अपना समय चुनना होगा जब तक आप अपना live location किसी के साथ शेयर करना चाहते हैं जैसे मान लीजिये आप किसी के साथ 15 मिनट या 1 घंटे या 8 घंटे के लिए शेयर करना चाहते हैं तो आपको उस विकल्प को चुनना होगा
  • अगर आप अपने live location के साथ कुछ comment भी करना चाहते है तो आप वो भी कर सकते हैं जिसके लिए निचे जगह दी हुई होती है
  • अब आप तैयार हैं अपना live location किसी के साथ शेयर करने के लिए बस आपको सेंड के विकल्प को टच करना है आप का live location शेयर होने लग जायेगा जिस समय तक आप किसी के साथ करना चाहते हैं

हमें उम्मीद है की आपके सवाल का जवाब देने में हम कामयाब हुए होंगे जिसके लियेहमने पूरी कोशिश की है हो सकता है ऐसा की हमनसे कोई कमी रह गई हो या कुछ हम आपको समझा नहीं सके होंगे अगर कोई भी ऐसी बात है जो आपको हमसे कहनी है हमारी तारीफ़ या कोई शिकायत आप comment कर सकते हैं.

लौट आया है pubg अभी कीजिये डाउनलोड

WhatsApp Location Share F & Q

व्हाटसएप पर लोकेशन कैसे शेयर करते हैं ?

आप अपना Location Share करना चाहते हैं किसी अपने दोस्त या किसी ऐसे इंसान को जो आप तक आना चाहता है मगर वो आपका पता नहीं जनता या फिर भीड़ की वजह से या किसी और भी वजह से वो आप तक नहीं पहुँच पा रहा है तब ऐसी स्तिथि में आपकी और उस इंसान की मदद कर सकता है Whatsaap इससे आप अपनी location उस इंसान के साथ साँझा कर सकते हैं जिसको उसके मोबाइल पर आपके द्वारा शेयर किया हुआ location नज़र आएगा Whatsapp पर लोकेशन दो तरह के होते हैं जिन्हें शेयर किया जाता है

व्हाटसएप लोकेशन क्या है ?

एक मोबाइल फ़ोन से व्हाटसएप की मदद से दुसरे मोबाइल पर अपनी लोकेशन को भेजने को व्हाटसएप location कहा जाता है

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

Leave a Comment