Agnipath Scheme in Hindi | Agniveer Kaise Ban Sakte Hain

देश की युवा शक्ति को सही दिशा देने और उनके रोज़गार को सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार लेकर आई है अग्निपथ स्कीम Agnipath Scheme इस स्कीम के अंतर्गत अब युवा देश की तीनों सेनाओं Indian Armed Forces में कम से कम 4 साल तक काम कर सकेंगे और साथ ही देश की सेवा करने का भी उनको मौका मिलेगा इस स्कीम के तहत सेना में काम करने वाले युवकों को अग्निवीर Agniveer कहा जायेगा भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 14 जून 2022 के दिन इस अग्निपथ स्कीम को देश के सामने रखा

आइये जान लेते हैं की क्या है ये अग्निपथ स्कीम, कौन बन सकता है अग्निवीर, कितने साल तक अग्निवीर सेना में काम कर सकते हैं इस स्कीम से जुडी तमाम बातों को समझने के लिए इस आर्टिकल को आखरी तक पढ़िए और अपने दोस्तों रिश्तेदारों को भी शेयर कीजिये क्या पता उनको भी इसकी ज़रूरत हो

क्या है अग्निपथ Agnipath Scheme ?

Agnipath Scheme in Hindi  Agniveer Kaise Ban Sakte Hain

कई देशों में ऐसा ज़रूरी होता है की वहां के नागरिकों को देश की सेना में कुछ दिनों तक काम करना होता है जिससे वहां के युवाओं में देश प्रेम की भावना बढती है साथ ही उनकी बेरोज़गारी दर में भी कमी आती है उसी तर्ज़ पर अब भारत सरकार देश के युवों को अग्निवीर बनाना चाहती है अग्निपथ स्कीम के तहत

इस स्कीम में देश के युवाओं को देश के लिए काम करने का गौरवपूर्ण तरीका दिया जायेगा जिसमें वो भारतीय सेना में देश के लिए काम करेंगे 4 सालों तक यहाँ ये बात ध्यान देने योग्य है की सेना में भर्ती की जो प्रक्रिया है उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है

कौन बन सकता है अग्निवीर Agniveer ?

अक्सर युवाओं का सपना होता है सेना की वर्दी पहनने का और देश के लिए कुछ कर गुजरने का मगर सबको ये मौका नहीं मिल पाटा कुछ खुशनसीब होते हैं जिनको भारतमाता की सेवा करने का मौका मिलता है सेना में भर्ती होकर मगर अब देश के युवाओं के पास ये मौका है की वो सेना में भर्ती होकर कुछ कर गुज़रे देश के अग्निवीर बनाने के लिए कुछ शर्त हैं जिनको पूरा करना ज़रूरी है वो शर्ते निम्न हैं

  • आवेदक महिला या पुरुष भारत का नागरिक हो
  • आवेदक की उम्र 17 साल 6 महीने से कम और 21 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
  • कम से कम आवेदक ने 10 वीं 12 वीं तक की पढाई की हो

कितना होगा अग्निवीर का वेतन (Salary of Agniveer)

इस Agnipath Scheme की सबसे अच्छी बात ये है की इससे ना सिर्फ देश के युवाओं को रोज़गार मिलेगा साथ ही उनको भारतमाता की सेवा करने का भी सुनेहरा मौका मिलेगा इसके अलावा उन्हें 30000 प्रतिमाह का वेतन Salary भी मिलेगी और चौथे साल यानी उनके आखरी साल कार्यकाल के समय में उन्हें 40000 तक का वेतन मिलेगा इसके अलावा उन्हें जोखिम,राशन,वर्दी का भत्ता और यात्रा में छुट भी मिलेगी अग्निवीर सैनीकों को चार साल खत्म होने का बाद करीब 11.7 लाख रुपये एकमुश्त ब्याज दिया जाएगा

https://hindeeka.com/stories/%e0%a4%85%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%aa%e0%a4%a5-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%80%e0%a4%ae-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82/

अग्निवीर अगर हो जाएँ किसी हादसे का शिकार

अब Agnipath Scheme नौकरी तो है फ़ौज की जहाँ कभी भी कुछ भी हो सकता है अगर ऐसी कोई दुर्भाग्यवश घटना घाट जाये जहाँ कोई अग्निवीर शहीद हो जाता है तो उसके परिवार वालों को बिमा का लाभ मिलेगा और अगर किसी घटना में वो अपाहिज Disable हो जाते हैं तो उन्हें 44 की राशी और साथ ही बचे हुए 4 सालों की सैलरी भी दी जाएगी

क्या आप जानते हैं ?

कैसे होता है राष्ट्रपति का चुनाव

4 साल बाद क्या होगा अग्निवीर सैनिक का ?

इस Agnipath Scheme के तहत जिनको सेना में भर्ती किया जाएगा उनका सेना में कुल कार्यकाल 4 सालों का होगा उसके बाद उनको सेना से रिटायर कर दिया जायेगा फिर अगर सेना को ज़रूरत पड़ेगी उस समय तब उन अग्निवीरों में से 25 % को सेना के रेगुलर कैडर में जगह मिलेगी बाकियों को रिटायर कर दिया जायेगा

अग्निवीरों के लिए तीन वर्षीय स्नातक कौशल डिग्री

जब कोई अग्निवीर अग्निपथ स्कीम के तहत अपने कार्यकाल के 4 साल पुरे कर लेगा तब वो क्या करेगा इसका हल केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने कुछ ऐसे निकला है की जब वो रिटायर हो जायेंगे 4 साल बाद तब वो तीन वर्षीय स्नातक कौशल डिग्री इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) से ले सकेंगे

कब होगी अग्निविरों की भर्ती ?

केंद्र सरकार की इस कल्याणकारी Agnipath Scheme की भर्ती 90 दिनों यानी सितम्बर -22 से शुरू होगी इस का पहला बैच साल 2023 में सेना में शामिल होगा

अग्निपथ स्कीम क्या है ?

इस स्कीम में देश के युवाओं को देश के लिए काम करने का गौरवपूर्ण तरीका दिया जायेगा जिसमें वो भारतीय सेना में देश के लिए काम करेंगे 4 सालों तक यहाँ ये बात ध्यान देने योग्य है की सेना में भर्ती की जो प्रक्रिया है उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है

अग्निवीर किसे कहा जाता है ?

अग्निपथ स्कीम Agnipath Scheme इस स्कीम के अंतर्गत अब युवा देश की तीनों सेनाओं Indian Armed Forces में कम से कम 4 साल तक काम कर सकेंगे और साथ ही देश की सेवा करने का भी उनको मौका मिलेगा इस स्कीम के तहत सेना में काम करने वाले युवकों को अग्निवीर Agniveer कहा जायेगा

अग्निपथ के तहत अग्निवीर को कितनी सैलरी मिलेगी ?

अग्निवीर को 30000 प्रतिमाह का वेतन Salary भी मिलेगी और चौथे साल यानी उनके आखरी साल कार्यकाल के समय में उन्हें 40000 तक का वेतन मिलेगा

4 साल बाद क्या होगा अग्निवीर सैनिक का ?

इस Agnipath Scheme के तहत जिनको सेना में भर्ती किया जाएगा उनका सेना में कुल कार्यकाल 4 सालों का होगा उसके बाद उनको सेना से रिटायर कर दिया जायेगा

ऐसी अन्य जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

Leave a Comment