दोस्तों प्रदुषण हर जगह फ़ैल चूका है हवा भी उससे बच नहीं सकी है जोकि बहुत खतरनाक बात है हवा में फैले प्रदुषण को नापने के लिए AQI यानी Air Quality Index का उपयोग किया जाता है
जैसे ही दिवाली का समय नजदीक आता है समाचार चैनलों और अन्य माध्यमों से ये कहा जाने लगता है की दिवाली में फटाकों का इस्तेमाल कम से कम और कहीं कहीं तो बिलुकल भी ना किया जाए ताकि उस क्षेत्र की हवा को प्रदुषण से बचाया जा सके आब आपके दिमाग में ये ख्याल आता होगा की आखिर ये AQI होता क्या है ? और कितनी होनी चाहिए इसकी मात्रा ऐसे सवाल दिवाली के बाद से हमारे आसपास से गुजरने लगेंगे
दोस्तों hindeeka में हमारी हमेशा से ये कोशिश रही है की आपको आपके आसपास होने वाली हर छोटी से बड़ी घटनाओं की जानकारी आपको दें ऐसे कोई सवाल ना रह जाये जिसका जवाब आप तलाश करते हम तक आयें और हम आपको वो जवाब ना दे सकें जिससे आपको संतुष्टि हो आज हम बात करने वाले है Air Quality Index यानी AQI की आइये अब यहीं से शुरू करते हैं
क्या होता है AQI ?
हवा में फैली अशुद्धियाँ वैसे तो कई कारणों से होती है मगर सबसे ज्यादा उसमें कारखानों और गाड़ियों से निकलने वाला ज़हरीला धुंआ ज़िम्मेदार होता है और इसपर एक और बात की जब दिवाली पर दिल खोल कर हम सब पटाखे जलाते हैं उससे जो प्रदुषण फैलता है वो और खतरनाक हो जाता है
हवा में कितनी मात्रा में प्रदूषण फैला है और क्या क्या कारण हैं उसके ये जानने के लिए जिस तकनीक का उपयोग वैज्ञानिक करते हैं उसे AQI यानी Air Quality Index कहा जाता है इसे अगर हिंदी में कहा जाये तो इसे वायु गुणवता सूचकांक कहा जा सकता है इसमें हवा की गुणवता के हिसाब से अंक दिए जाते हैं
अपने शहर का AQI जांचने के लिए क्लिक कीजिये
AQI को कितने भागों में बांटा गया है ?
दोस्तों जैसा की हमको अब पता चल गया है की Air Quality Index यानी वायु गुणवता सूचकांक अंकों के ज़रिये नापा जाता है तो आइये अब देख लेते हैं कितना AQI level सुरक्षित होता है और खतरनाक इस सूचकांक को 6 भागों में बांटा गया है
AQI (वायु गुणवता सूचकांक) | परिणाम |
0 से 50 के बीच | शुद्ध वायु |
51 से 100 के बीच | संतोषजनक |
101 से 200 के बीच | मध्यम |
201 से 300 के बीच | ख़राब |
301 से 400 के बीच | बहुत ख़राब |
401 से 500 के बीच | गंभीर स्तिथि |
भारत में AQI पर नज़र कौन रखता है ?
दुनियाँ भर में वायु प्रदुषण पर नज़र रखने के लिए इसी तकनीक यानी वायु गुणवता सूचकांक का उपयोग किया जाता है मगर सबके तरीके अलग अलग होते हैं भारत में पर्यावरण मंत्रालय इस सूचकांक पर नज़र रखता है और समय समय पर इसकी जानकारियाँ साँझा करता है साथ ही अगर ज़रूरी हो तो वो चेतावनी भी वही जारी करता है
कितने प्रकार के कारक प्रदुषण के लिए ज़िम्मेदार होते हैं ?
वैसे तो प्रदुषण खासकर वायु प्रदुषण कैसे होता है ओइसके कई तरह के कारण हो सकते हैं मगर फिर भी मुख्यतः जिनको दोषी समझा जाता है वो 8 तरह के होते है
- PM10
- PM2.5
- NO2
- SO2
- CO2
- O3
- NH3 pb
PM10 क्या होता है ?
PM को Particulate Matter के नाम से जाना जाता है और इसमें जो PM10 है उसका मतलब होता है हवा में मौजूद कणों का आकार, यानी अगर हवा में 10 माइक्रोमीटर या उससे कम आकर के कण मौजूद हैं तो उसे PM10 की श्रेणी में रखा जाता है जैसे धुल, आंधी तूफान से हवा में धुल का ज्यादा मिलना, कंस्ट्रक्शन कार्यों से उठने वाला गुबार, आग लगने से आदि
PM2.5 क्या होता है?
ये बहुत ही छोटे कण होते हैं जो हवा में मौजूद होते हैं और पर्यावरण को नुक्सान पहुंचाते हैं इन कणों का आकर 2.5 माइक्रोमीटर या उससे कम होता है ये हवा में बड़ी ही आसानी से घुल मिल जाते हैं जिसके कारण कोहरा या धुंध जैसे स्तिथि निर्मित हो जाती है जिससे कई बार विजिबिलिटी कम हो जाती है यानी हम दूर तक नहीं देख पाते
NO2, SO2, CO2, O3 और NH3 क्या होते हैं ?
NO2 का मतलब होता है नाइट्रोजन ऑक्साइड ये तब पैदा होता है जब बहुत तेज़ ताप पर किसी वस्तु को जलाया जाता है इसको पहचानने का एक सरल उपाय है की ये ये वायुमंडल में निचले स्थान पर धुंध की तरह नज़र आता है और ऊपर की ओर ये भूरे रंग का नज़र आता है
SO2 का शाब्दिक मतलब होता है सल्फर ऑक्साइड ये अकसर कोयले के जलने की वजह से पैदा होता है ये भारत में बहुत ज्यादा मात्रा में दोषी है वायु प्रदुषण के लिए
CO2 का मतलब होता है कार्बन ऑक्साइड ये बहुत ही ज़हरीला कारक होता है वायु प्रदुषण के लिए ये अक्सर कोयले और पेट्रोलियम पदार्थों के जनले से उत्पन्न होता है जिसमें कारखानों से निकलने वाला धुवां और गाड़ियों से निकलने वाला धुंआ मुख्य रूप से होता है
पटाखों और आतिशबाजी से कैसे फैलता है वायु प्रदुषण
दोस्तों जब भी हम पटाखे जलाते हैं उससे जो धुवां निकलता है वो वायु मे प्रदुषण का स्तर और बढ़ा देता है क्योंकि उस धुएं में कार्बन ऑक्साइड और सल्फर ऑक्साइड बहुत ज्यादा होता है इनके कण हवा में मिलते हैं और पहले से ज़हरीले धुएं को और भी खतरनाक बना देते हैं जिसका सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है
AQI सम्बंधित F&Q
AQI क्या होता है ?
AQI मतलब Air Quality Index वायु गुणवता सूचकांक होता है
PM10 क्या होता है ?
हवा में 10 माइक्रोमीटर या उससे कम आकर के कण मौजूद हैं तो उसे PM10 की श्रेणी में रखा जाता है
पटाखों और आतिशबाजी से कैसे फैलता है वायु प्रदुषण
पटाखों के जलने से कार्बन ऑक्साइड और सल्फर ऑक्साइड बहुत ज्यादा होता है इनके कण हवा में मिलते हैं और पहले से ज़हरीले धुएं को और भी खतरनाक बना देते हैं जिसका सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है
ऐसी अन्य जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है
1 thought on “AQI in Hindi | Kya Hota Hai Air Quality Index”