Justice DY Chandrachud Bio | DY Chandrachud In Hindi

भारत के सर्वोच्च न्यायालय के 50 वें मुख्य न्यायधीश चुने गए हैं न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड Justice DY Chandrachud 17 सितम्बर 2022 के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चंद्रचूड का नाम पर मुहर लगा दी जस्टिस उदय उमेश ललित का कार्यकाल 8 नवम्बर 2022 तक है उसके बाद 9 नवम्बर के दिन जस्टिस डीवाई चंद्रचूड इस पद का शपथ ग्रहण करेंगे

जैसे ही ये तय हुआ की देश के अगले मुख्य न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड होंगे उनके बारे में हर कोई जानना चाहता है की कौन है डीवाई चंद्रचूड, कहाँ तक पढाई की है डीवाई चंद्रचूड ने, डीवाई चंद्रचूड की जीवनी क्या है, पत्नी का क्या नाम है डीवाई चंद्रचूड की, उनके कितने बच्चे हैं इस लिए हम आज ये आर्टिकल लाए हैं

दोस्तों अगर आप इस आर्टिकल को विडियो में देखना चाहते हैं तो आप यहाँ क्लिक कीजिये youtube ये हमारे चेनल का लिंक है

दोस्तों हम hindeeka में हमेशा कोशिश करते हैं की अपने पाठकों को हम उनके हर सवाल का जवाब दे सकें ताकि उनको किसी और जगह जाने की ज़रूरत ना पड़े और वो जब भी किसी सवाल की तलाश में हों एक बार हम तक ज़रूर आयें आइये आज जान लेते हैं न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड की पूरी जीवनी आइये दोस्तों अब शुरू करते हैं

कौन हैं न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड Biography of Justice DY Chandrachud

Justice DY Chandrachud Bio

11 नवम्बर साल 1959 के दिन धनंजय यशवंत चंद्रचूड यानी डीवाई चंद्रचूड का जन्म तब के बोम्बे और अभी के मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था इनके पिता देश के 16 वें मुख्य न्यायधीश रह चुके हैं जिनका नाम जस्टिस यशवंत विष्णु चंद्रचूड है जो साल 1978 से लेकर साल 1985 तक देश की सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायधीश रहे इनकी मात जी का नाम प्रभा चंद्रचूड है डीवाई चंद्रचूड अपने माता पिता की एकलौती संतान हैं

नाम डीवाई चंद्रचूड
पूरा नाम धनंजय यशवंत चंद्रचूड
जन्म तिथि 11 नवम्बर 1959
जन्म स्थान बॉम्बे (अब मुंबई) महाराष्ट्र
पिता का नाम जस्टिस यशवंत विष्णु चंद्रचूड
माता का नाम प्रभा चंद्रचूड
पत्नी का नाम कल्पना दास
बेटे का नाम चिंतन चंद्रचूड, अभिनव चंद्रचूड (दोनों वकालत करते हैं )
पेशा वकालत
पद मुख्य न्यायधीश सर्वोच्च न्यायालय भारत

डीवाई चंद्रचूड की पत्नी और उनके बच्चे

अक्सर प्रसिद्धि प्राप्त लोगों की जीवनी पढ़ते समय लोगों में ये जिज्ञासा रहती है की वो जिसकी जीवनी पढ़ रहे हैं उनके पति या फिर उनकी पत्नी का क्या नाम है वैसे ही बहुत से हमारे दोस्त ये जानना चाहते होंगे की जस्टिस डीवाई चंद्रचूड की पत्नी का क्या नाम है (Justice DY Chandrachud Wife Name) उनकी पत्नी का नाम कल्पना है

कल्पना और डीवाई चंद्रचूड के दो बेटे हैं एक नाम चिंतन चंद्रचूड और दुसरे का नाम अभिनव चंद्रचूड है अप्पने दादा और पिता की तरह दोनों वाकिल है और वकालत करते हैं

भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की जीवनी पढ़िए

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड की पढाई लिखाई (Education of Justice DY Chandrachud)

दोस्तों अब आपके मन में भी ये सवाल ज़रूर आ रहा होगा की आखिर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड Justice DY Chandrachud ने कितनी पधिकी होगी की आज वो देश की सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश बन गए

तो दोस्तों आपको बता दें की इनका परिवार चूँकि मुंबई में रहा करता था तो चंद्रचूड की शुरुवाती पढ़ी भी मुंबई के कैथेड्रल एंड जॉन केनन स्कूल से हुई उसके बाद वो दिल्ली के सेंट कोलम्बा स्कूल चले गए उसके बाद वो आगे की पढाई के लिए सेंट स्टीफेंस कॉलेज दिल्ली चले गए जहाँ से उन्होंने इकोनॉमिक्स और मैथमेटिक्स होनेर्स से ग्रेजुएशन किया उसके बाद साल 1982 में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ़ लॉ की डिग्री ली

उसके बाद कानून (Law) के पढ़ी में मास्टर्स की डिग्री लेने के लिए उन्होंने साल 1983 हार्वेर्ड लॉ स्कूल में दाखिला लिया जहाँ उन्हें प्रख्यात Inlaks Scholarship मिली जो भारतीय नागरिकों को दीया जाता है विदेश में पढाई करने के लिए हार्वर्ड से उन्होंने Doctrate of Juridical Science की पढाई पूरी की साल 1986 में

https://hindeeka.com/stories/%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%8f-%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%96%e0%a5%8d%e0%a4%af-%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%a7%e0%a5%80%e0%a4%b6-%e0%a4%a1/
web-story

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड का करियर (Career of Justice DY Chandrachud)

दोस्तों जब डीवाई चंद्रचूड दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की पढाई कर रहे थे तब उनके पास एक अवसर आया की वो पढाई करते करते कुछ पैसे कमा सकेंगे वो अवसर ऐसा था की वो अपनी पढाई के साथ उस समय के वकीलों और जजों के जूनियर के तौर पर काम कर सकते थे जिस का उन्होंने लाभ उठाया भी था

अपनी पढाई हार्वर्ड से पूरी करने चंद्रचूड ने एक क़ानूनी फर्म Sullivan and Cromwell के साथ काम किया फिर जब वो भारत वापस लौट आये साल 1998 में तब उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट के साथ साथ सुप्रीम कोर्ट में भी वकालत करना शुरू कर दिया इसी साल उन्हें भारत का अतिरिक्त सोलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया

फिर साल 2000 में 29 मार्च के दिन चंद्रचूड को इलाहाबाद हाई कोर्ट का मुख्य न्यायधीश नियुक्त किया गया इस पद पर जब वो आसीन थे उसी समय वो महाराष्ट्र न्यायिक अकादमी के निदेशक भी थे

साल 2013 के 31 अक्टूबर से लेकर 13 मई साल 2016 तक चंद्रचूड भारत के सुप्रीम कोर्ट में पदस्त थे यहाँ नियुक्ति के पहले वो इलाहाबाद हाई कोर्ट में मुख्य न्यायधीश के तौर पर कार्य कर रहे थे

भारत में न्यायधीशों की नियुक्ति का ज़िम्मा भारत के सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम का होता है जिसमें 5 सीनयर न्यायधीश होते हैं जिसका हिस्सा चंद्राचुद 24 अप्रैल 2021 से बन गए भारत का सर्वोच्च न्यायालय और सभी उच्च न्यायालय वह राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष हैं

अपनी न्यायिक सेवा के अलावा, चंद्रचूड़ मुंबई विश्वविद्यालय और संयुक्त राज्य अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ़ ओक्लाहोमा कॉलेज ऑफ़ लॉ में तुलनात्मक संवैधानिक कानून के विजिटिंग प्रोफेसर भी थे उन्होंने ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी, डीकिन यूनिवर्सिटी, मेलबर्न लॉ स्कूल, हार्वर्ड लॉ स्कूल, येल लॉ स्कूल, विलियम एस रिचर्डसन स्कूल ऑफ लॉ, हवाई विश्वविद्यालय और यूनिवर्सिटी ऑफ विटवाटरसैंड, दक्षिण अफ्रीका में व्याख्यान दिया है

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड के उल्लेखनीय निर्णय

जब जस्टिस डीवाई चंद्रचूड Justice DY Chandrachud सर्वोच्च न्यायालय में अपनी सेवाएँ दे रहे थे उस दरम्यान उन्होंने बहुत ही उल्लेखनीय काम किये उन्होंने भारतीय संवैधानिक कानून, तुलनात्मक संवैधानिक कानून, मानवाधिकार, लैंगिक न्याय, जनहित याचिका, वाणिज्यिक कानून और आपराधिक कानून पर निर्णय दिए हैं

कुछ अन्य सवाल जस्टिस डीवाई चंद्द्रचुद से जुड़े हुए F&Q

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड का पूरा नाम क्या है ?

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड का पूरा नाम धनंजय यशवंत चंद्रचूड है

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड की पत्नी का नाम क्या है ?

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड की पत्नी का नाम कल्पना दास है

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड के पिता कौन थे ?

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड का नाम जस्टिस यशवंत विष्णु चंद्रचूड है जो साल 1978 से लेकर साल 1985 तक देश की सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायधीश रहे

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड के कितने बेटे हैं ?

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड के दो बेटे हैं चिंतन चंद्रचूड, अभिनव चंद्रचूड (दोनों वकालत करते हैं )

ऐसी अन्य जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

FacebookTwitterWhatsAppPinterestTelegram

Leave a Comment