BBC in Hindi | British Broadcasting Corporation

दोस्तों आयकर विभाग के बीबीसी BBC के दिल्ली और मुंबई के दफ्तरों में छापे मारे हैं जिससे ये नाम अब सबकी जुबान पर आ गया है ऐसे बहुत से हमारे दोस्त होंगे जो इस के बारे में जानना चाहते होंगे की क्या है बीबीसी और इसके मालिक का क्या नाम है कहाँ की कंपनी है आदि

हम hindeeka में हमेशा कोशिश करते हैं की आपको आपके जहर सवाल का जवाब हम दे सकें आज हम बात करने वाले हैं बीबीसी के बारेमें इस आर्टिकल में हम जानेगे की क्या है बीबीसी इसका मुख्यालय कहाँ है कौन हैं इनके मालिक आदि पूरी जानकरी हासिल करने के लिए अकहरी तक इस महत्वपूर्ण आर्टिकल को पढ़े

बीबीसी का फुल फॉर्म क्या है ?

बीबीसी का फुल फॉर्म (BBC) British Broadcasting Corporation ब्रिटिश ब्राडकास्टिंग कारपोरेशन

BBC in Hindi

बीबीसी का मुख्यालय कहाँ है ?

हममे से बहुत से लोगों शायद ये नहीं पता होगा की बीबीसी का मुख्यालय लन्दन के वेस्टमिनिस्टर में स्थित है

क्या है बीबीसी ?

दुनियाँ से सबसे पुराने समाचार माध्यमों में से एक है BBC ना सिर्फ इसकी सबसे पुराने होने का गर्व प्राप्त है साथ ही इसमें काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या के हिसाब से भी ये बहुत बड़ा है 40000 कर्मचारी और संवाददाता दुनियाँ भर में फैले हुए हैं जब तक टेलीविज़न का समय नहीं आया था तब तक ये अपना प्रसारण रेडिओ के ज़रिये किया करते थे अब इनका चेंनल टेलीविज़न पर भी उपलब्ध है लगभग हर देश में इसके ऑफिस है जहाँ से ये समाचार प्रसारित करते हैं ये 28 भाषाओं में प्रसारित होता है और अरबी और फ़ारसी में व्यापक टीवी, रेडियो और ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करता है

क्या है बीबीसी का इतिहास ?

अपनी विशेष तरह की शैली के लिए जाना जाता है BBC इसकी स्थापना 18 अक्टूबर 1922 के दिन हुई थी लंदन यूनाइटेड किंगडम में हुई थी इसकी स्थापना John Reith, 1st Baron Reith ने की थी जब इसकी स्थापना हुई थी तब इसको ब्रिटिश ब्राडकास्टिंग कम्पनी के नाम से जाना जाता था फिर ब्रिटेन के एक शाही आदेश के बाद इसका नाम बदल कर ब्रिटिश ब्राडकास्टिंग कारपोरेशन किया गया

14 नवम्बर 1922 को बीबीसी का पहला रेडियो समाचार बुलिटन प्रसारित किया गया था शाम 6 बजे इसमें समाचार और मौसम से सम्बंधित जानकारी दी गई थी इस पहले प्रसारण को पानी आवाज़ दी थी आर्थर बरोज ने ये पूरा प्रसारण इंग्लिश में था

अपने सौ साल के गौरवशाली इतिहास में बीबीसी ने कई तरह के आयाम स्थापित किये और खुद को भी बड़ा किया साथ ही वो दुनियाँ भर में अपनी एक अलग जगह और पहचान बनाने में कामयाब भी हुआ

बीबीसी के कुल कितने चेनल हैं ?

अगर बात की जाये की BBC के कुल कितने चेनल हैं तो आपको बता दें की बीबीसी के 35 बीबीसी-ब्रांडेड पूर्ण स्वामित्व वाले और संचालित चैनल हैं, जो 215 देशों में उपलब्ध हैं और 9,500 से अधिक प्रसारण घंटे और कुछ 1,500 टाइटल पेश करते हैं

बीबीसी को फंडिंग कहाँ से मिलती है ?

इतने बड़े नेटवर्क को सुचारू रूप से चलने के लिए ज़रूरत है की पैसों की भी ज़रूरत पड़ती होगी BBC को कुछ हिस्सा विज्ञापनों द्वारा औरएक बड़ा हिस्सा रेवेन्यु का यूके के परिवारों द्वारा भुगतान किए गए लाइसेंस शुल्क के माध्यम से वित्त पोषित किया जाता है; यह राशि सरकार द्वारा आवधिक ‘लाइसेंस शुल्क निपटान’ में निर्धारित की जाती है 

दुनिया भर में कब हुई बीबीसी की शुरुवात ?

पूरी दुनियाँ में BBC के प्रसारण की शुरुवात हुई थी 19 दिसम्बर 1932 के दिन जब किंग जोर्ज पंचम ने अपना क्रिसमस का सन्देश और शुभकामनाएं दी थीं उनका ये सन्देश ब्रिटेन समेत सारी दुनियाँ में प्रसारित किया गया था जहाँ जहाँ ब्रिटिश हुकूमत थी बीबीसी ऑनलाइन की बात करें तो यह साल 1997 में शुरू हुआ था. टीवी की बात करें तो बीबीसी दुनिया का पहला ब्रॉडकास्टर था जो 1936 में ही हाई डेफिनिशन टेलीविजन सर्विस देता था

ऐसी अन्य जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

भारत में कब हुई बीबीसी की शुरुवात ?

भारत में बीबीसी का प्रसारण 11 मई 1940 के दिन से हुआ था इस दिन की खास बात ये है की इसी दिन विंस्टल चर्चिल ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने थे

बीबीसी पर क्यों पड़े इनकम टैक्स के छापे ?

बीबीसी पर आरोप है कि कंपनी ने प्राइसिंग नियमों के तहत गैर अनुपालन हस्तांतरण मूल्य निर्धारण मानदंडों का जानबूझकर लगातार उल्लंघन किया है जानबूझकर मुनाफ की महत्वपूर्ण राशि को डायवर्ट किया है

आईटी अधिनियम 1961 आईटी विभाग को शक्ति देता है कि वह छिपी जानकारी को जुटाने के लिए छापेमारी करे इस अधिनियम के तहत विभाग ऑफिशियल अकाउंट्स, नकदी, स्टॉक या अन्य कीमती सामान की जांच कर सकता है और किसी भी कैंपस में छापेमारी कर सकता है

क्या है नरेन्द्र मोदी से जुड़ा बीबीसी का विवाद ?

बीबीसी ने गुजरात दंगों पर इंडिया: द मोदी क्वेश्चन नाम से दो पार्ट में डॉक्यूमेंट्री बनाई थी पहला एपिसोड 17 जनवरी तो दूसरा एपिसोड 24 जनवरी को रिलीज किया गया लेकिन केंद्र सरकार ने 21 जनवरी को इस पर प्रतिबंध लगा दिया इसके बाद यूट्यूब समेत सभी प्लेटफार्म से वीडियो हटा दिए गए थे विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने 20 फरवरी को बताया कि यह बीबीसी का प्रोपेगेंडा है

BBC से सम्बंधित F&Q

क्या है बीबीसी का फल फॉर्म ?

बीबीसी का फुल फॉर्म (BBC) British Broadcasting Corporation ब्रिटिश ब्राडकास्टिंग कारपोरेशन

भारत में कब हुई बीबीसी की शुरुवात ?

भारत में बीबीसी का प्रसारण 11 मई 1940 के दिन से हुआ था इस दिन की खास बात ये है की इसी दिन विंस्टल चर्चिल ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने थे

बीबीसी के मालिक का नाम क्या है ?

BBC इसकी स्थापना 18 अक्टूबर 1922 के दिन हुई थी लंदन यूनाइटेड किंगडम में हुई थी इसकी स्थापना John Reith, 1st Baron Reith

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है !

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

FacebookTwitterWhatsAppPinterestTelegram

Leave a Comment