दोस्तों अब शहर हो या कोई दूर दराज आप हर घर के रसोई में गैस का चूल्हा और गैस सिलेंडर मिल जायेगा अगर आप भी अगर का कनेक्शन New LPG Gas Connection लेना चाहते है तो आप सोच रहे होंगे की कैसे मिलता है गैस का कनेक्शन क्या क्या पेपर्स चाहिए होते हैं गैस के कनेक्शन के लिए और आप कहाँ कहाँ से गैस का कनेक्शन ले सकते है ?
हम hindeeka में हमेशा कोशिश करते हैं कोई आपके हर सवाल का जवाब हम दे सकें ताकि आपको आपके सवालों के लिए कहीं और ना जाना पड़े आज हम बात करेंगे गैस कनेक्शन के बारे में आइये अब शुरू करते हैं
कैसे ले गैस का कनेक्शन ?
कहा जाता है की मनुष्य के जीवन के लिउए 3 चीजें बहुत ज़रूरी होती है रोटी,कपडा, और मकान आपने भी ये ज़रूर सुना होगा और रोटी पकाने यानी भोजन के लिए सबसे ज्यादा ज़रूरी चीज़ होती है इंधन की और इसका सबसे अच्छा और सुविधाजनक उपाय है एलपीजी गैस का नया कनेक्शन New LPG Gas Connection आप दो तरीके से ले सकते हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन आइये विस्तार से समझ लेते हैं
ऑनलाइन गैस का कनेक्शन कैसे लें ?
जब से देश में इन्टरनेट की क्रांति आई है लगभग हर काम आजकल ऑनलाइन होने लगा है उसी तरह आप अब NEW LPG GAS CONNECTION भी ऑनलाइन ले सकते हैं उसके लिए आपको ये कदम उठाने पड़ेंगे मान लीजिये आप Indane का गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं
- आपको Indane के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
- जहाँ आपको Register for online New Connection लिखा हुआ मिलेगा उसपर आपको क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा
- जहाँ आपको अपमना नाम, पता ,शहर और आपके राज्य की जानकारी भरनी होगी
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर, मेल आईडी प्रूफ और आपके घर के नजदीक के डीलर का नाम भरना होगा
- अब आपको भरे हुए फॉर्म को submit करना होगा
- जैसे ही आप फॉर्म submit कर देंगे आपके मोबाइल और मेल आईडी पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा जिसको आपको जार्ज करना होगा
- इसके बाद आप अपना फॉर्म प्रिंट कर सकेंगे
- इस फॉर्म को आप अपने डीलर से पास ले जाये
- जो शुल्क उस समय निर्धारित हो वो जमा कर दें आपको गैस का कनेक्शन मिल जायेगा
ऑफलाइन गैस कनेक्शन कैसे लें ?
दोस्तों ऐसे भी बहुत से लोग होते हैं जिनको ऑनलाइन काम करने में तकलीफ होतीहै या ने कारणों से भी वो ऑनलाइन काम नहीं करते वो अगर गैस नया कनेक्शन लेना चाहते हैं तो ओव अपने शहर के किसी गैस डीलर के पास जाकर वहां फॉर्म भरकर निर्धारित शुल्क जमा करके भी गैस का कनेक्शन ले सकते हैं
नए गैस कनेक्शन के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट ज़रूरी हैं ?
जब भी आप नए गैस कनेक्शन लेने के लिए अपने गैस डीलर के पास जाये तो आप अपने साथ निम्न पपेर ज़रूर रख लें इनके बिना आपको गैस का कनेक्शन नहीं मिल सकेगा
- आपका 2 पासपोर्ट साइज़ का फोटो
- आपका पता जहाँ आप गैस का कनेक्शन लेना चाहते हैं उस एड्रेस प्रूफ जैसव बिजली बिल आदि
- आपका कोई पहचान पत्र जैसे ड्राइविंग लाइसेंस आदि
भारत में कितनी एलपीजी गैस कंपनी है ?
दोस्तों जैसे जैसे जनसँख्या बढती जा रही है हर चीज़ की मांग बढ़ रही है उसी अनुपात में अब घरेलु गैस की मांग भी बढ़ने लगी है साथ ही भारत सरकार की उज्वला योजना जब से लागू हुई है तब से ग़रीब तबके के लोग भी गैस का कनेक्शन लेने लगे हैं जिससे घरेलु गैस के ग्राहकों की संख्या और बढ़ गई है भारत में तीन सरकारी गैस कंपनियां हैं जो ग्राहकों को LPG Gas Connection देती हैं
- Indian Oil Corporation Ltd.
- Bharat Petrolium
- Hindustan Petrolium
कैसे करें गैस सिलेंडर की बुकिंग
आपने नूय कनेक्शन लिया होगा गैस का और अब आको ये लग रहा ही की आपका गैस खतम होने वाला है तो आप ये सोच रहे होंगे की कैसे बुक करें नए सिलेंडर की बुकिंग तो उसके लिए आपके पास तीन रास्ते हैं एक तो आप अपने डीलर के पास जाकर बुक कर सकते है दूसरा आप मिस काल के ज़रिये बुकिंग कर सकते हिं और तीसरा है आप ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं अपने घर के लिए गैस सिलेंडर आइये विस्तार से समझ लेते हैं
डीलर से कैसे करें गैस सिलेंडर की बुकिंग
दोस्तों अगर आपको अपना गैस का सिलंडर बुक करना है तो आपको अपना गैस कार्ड जोकि गैस कनेक्शन लेते समय आपको आपके डीलर के द्वारा द्जो दिया गया था उसको अपने साथ लेकर जाना होगा और जो उस समय गैस सिलंदर का दाम चाल रहा होगा उतने रूपए लेकर आप अपने डीलर के पास जाएँ वो आपका गैस बुक कर देगा और कुछ द्दीन में आपके घर पर आपका सिलंडर आ जायेगा
अगर आपके घर में सिलेंडर पूरी तरह से खत्म हो गया है तो आप डीलर से ये बात बता कर उसके गोदाम से भी भुगतान की हुई रसीद दिखा कर सिलंडर ले सकते हैं
मिस कॉल से कैसे करें गैस सिलेंडर बुक ?
अब आपको अपने गैस सिलंडर को बुक करने के लिए डीलर के आगे लाइन में कहदे होने की ज़रूरत नहीं है अब आप ये परेशानी भरा काम बड़े आराम से कहीं से भी कर सकते हैं बस आपको करना है मिस काल अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से अगर आप इंडेन गैस के ग्राहक हैं तो आपको 8454955555 पर और अगर एचपी गैस के उपयोगकर्ता हैं तो आपको 9493602222 और अगर आप भारत गैस के ग्राहक हैं तो आपको 7710955555 पर सिर्फ एक मिस कॉल करना है आपकी गैस बुक हो जाएगी और आपको उसकि जानकारी SMS के द्वारा मिल जाएगी तुरंत फिर जब गैस डिलीवरी होगी उस समय आपको अपना गैस कार्ड और उस समय लागु गैस की कीमत अदा करनी होगी
क्या व्हाट्सअप्प के द्वारा एलपीजी गैस बुक की जा सकती है ?
तकनीक जैसे जैसे आगे बढ़ रही है हमारी सुविधाओं में भी उसी स्तर की बढ़ोतरी हो रही है अब मान लीजिये आपको गैस बुक करना है और या तो शहर में नहीं है या आप डीलर पॉइंट तक नहीं जाना चाहते तो आप बस अपने मोबाइल फ़ोन से एक व्हाट्सअप्प मेसेज कर देंगे और आपका गैस बुक हो जायेगा साथ ही अपने निर्धारित समय पर आके पते पर डिलीवर भी हो जायेगा एक बात ध्यान देने वाली ये है की आप जब भी किस गैस कंपनी को व्हाट्सअप्प करें तो आप जिस नंबर से व्हाट्सअप्प कर रहे हैं वो उस कंपनी में रजिस्टर होना चाहिए
इंडेन गैस व्हाट्सअप्प पर कैसे बुक करें ?
अगर आप इंडेन गैस के ग्राहक है और आपको व्हाट्सअप्प से गैस की बुकिंग करनी है तो आपको 7588888824 को अपने मोबाइल फ़ोन में सेव करना होगा उसके बाद अपना व्हाट्सअप्प खोलना होगा अब आपको इस नंबर पर Book या Refill टाइप करके भेज देना है मेसेज भेजते ही आपके पास कन्फर्मेशन का मेसेज आ जायेगा साथ ही आपको ये भी उस मेस्स्सगे के द्वारा पता चल जायेगा की कब तक आपके घर गैस की डिलीवरी होगी
भारत गैस व्हाट्सअप्प पर कैसे बुक करें ?
दोतों अगर आप भारत गैस के सिलेंडर की बुकिंग अपने व्हाट्सअप्प के माध्यम से करना चाहते हैं तो आपको 1800244344 नंबर अपने मोबाइल में सेव करना होगा उसके बाद आप अपने व्हाट्सअप्प को खोल कर hello लिखकर भेजे आपको तुरंत रिप्लाई आएगा जिसमे आपका स्वागत किया जायेगा उसके बाद आपको सिर्फ Book टाइप करके भेजना है उसके बाद आपको आपकी बुकिग का कन्फर्मेशन मेसेज के माध्यम से आ जायेगा फिर जब आप घर सिलेंडर आ आएगा तब आपको उसका मूल्य चुकाना होगा
HP गैस व्हाट्सअप्प पर कैसे बुक करें ?
अगर आप HP गैस के ग्राहक हैं और आपको व्हाट्सअप्प के माध्यम से गैस की बुकिंग करनी है तो आपको उसका ग्राहक केंद्र का नंबर अपने मोबाइल फ़ोन में सेव करना होगा उसके बाद आपको अपना व्हाट्सअप्प खोलना है अपने मोबाइल फ़ोन पर और उस नंबर पर Book लिखकर भेजना है ऐसा करतेही आपका गैस बुक हो जायेगा उसके बाद आपको आपकी बुकिग का कन्फर्मेशन मेसेज के माध्यम से आ जायेगा फिर जब आप घर सिलेंडर आ आएगा तब आपको उसका मूल्य चुकाना होगा
फ्री गैस कनेक्शन कैसे मिलता है ?
भारत सरकार ने साल 2016 में अपनी एक योजना शुरू की जिसका नाम दिया गया उज्ज्वला योजना इसके तहत सरकार बीपीएल परिवारों को देश भर में गैस का कनेक्शन फ्री में देने का फैसला किया अगर आप भी इस योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं तो आपको अपनी योग्यता इस योजना के लिए सिद्ध करनी होगी
New Gas Connection F&Q
फ्री में गैस कनेक्शन कैसे मिलता है ?
भारत सरकार ने साल 2016 में अपनी एक योजना शुरू की जिसका नाम दिया गया उज्ज्वला योजना इसके तहत सरकार बीपीएल परिवारों को देश भर में गैस का कनेक्शन फ्री में देने का फैसला किया अगर आप भी इस योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं तो आपको अपनी योग्यता इस योजना के लिए सिद्ध करनी होगी
गैस कनेक्शन लेने में कितना खर्च आता है ?
अभी 14.2 किलोग्राम वजन के LPG गैस सिलेंडर का नया कनेक्शन लेने क लिए 2200 रुपये खर्च करने होंगे। ये नई कीमत 16 जून 2022 यानी कल से लागू होगी। अभी LPG गैस कनेक्शन के लिए 1450 रुपये देने होते हैं। यदि कोई दो सिलेंडर का कनेक्शन लेगा तो उसे 4400 रुपये सिलेंडर की सिक्योरिटी के लिए ही देने होंगे
भारत में कितनी एलपीजी गैस कंपनी है ?
भारत में तीन सरकारी गैस कंपनियां हैं जो ग्राहकों को LPG Gas Connection देती हैं
Indian Oil Corporation Ltd.
Bharat Petrolium
Hindustan Petrolium
गैस व्हाट्सअप्प पर कैसे बुक करें ?
आप बस अपने मोबाइल फ़ोन से एक व्हाट्सअप्प मेसेज कर देंगे और आपका गैस बुक हो जायेगा साथ ही अपने निर्धारित समय पर आके पते पर डिलीवर भी हो जायेगा एक बात ध्यान देने वाली ये है की आप जब भी किस गैस कंपनी को व्हाट्सअप्प करें तो आप जिस नंबर से व्हाट्सअप्प कर रहे हैं वो उस कंपनी में रजिस्टर होना चाहिए
मिस कॉल से कैसे करें गैस सिलेंडर बुक ?
अब आपको अपने गैस सिलंडर को बुक करने के लिए डीलर के आगे लाइन में कहदे होने की ज़रूरत नहीं है अब आप ये परेशानी भरा काम बड़े आराम से कहीं से भी कर सकते हैं बस आपको करना है मिस काल अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से अगर आप इंडेन गैस के ग्राहक हैं तो आपको 8454955555 पर और अगर एचपी गैस के उपयोगकर्ता हैं तो आपको 9493602222 और अगर आप भारत गैस के ग्राहक हैं तो आपको 7710955555 पर सिर्फ एक मिस कॉल करना है आपकी गैस बुक हो जाएगी और आपको उसकि जानकारी SMS के द्वारा मिल जाएगी तुरंत फिर जब गैस डिलीवरी होगी उस समय आपको अपना गैस कार्ड और उस समय लागु गैस की कीमत अदा करनी होगी
कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है !
Kya government lpg gas ki Pris KO Kam gare gi…?