कर विभाग ने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिकं Pan Card link to Aadhar Card करने की समय सीमा 30 जून 2023 तक बढ़ा दी है पहले ये समय सीमा 31 मार्च 2023 तक की थी अगर आप अपने आधार कार्ड से लिंक पैन कार्ड को लिंक नहीं किया तो आपका पैन कार्ड अमान्य हो जायेगा इस लिए हर एक भारतीय नागरिक को ये काम सबसे पहले कर लेना चाहिए ताकि आने वाली परेशानियों से बचा जा सके
हम hindeeka में आपको आपके हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करते हैं ताकि आपको आपके सवालों के जवाब के लिए कहीं और ना जाना पड़े आअज हम लायेहैन एक बहुत ही महत्वपूर्ण आर्टिकल जिसमें हम आपको बताने वाले हैं की कैसे करें पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक और कब तक ये कर लेना ज़रूरी है नहीं किया ऐसा तो क्या होगा ? आइये अब शुरू करते हैं
आयकर विभाग ने क्या कहा है ?
अगर आपने अभी तक अपन अपन कार्ड अपने आधार कार्ड से लिंक नही किया है तो सबसे पहले आप ये काम कर लीजिये नहीं तो आपको बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है इस सम्बन्ध में आयकर विभाग (Incometax Department) ने कहा है की हर एक नागरिक को अपने आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिक करना 31 मार्च 2023 से पहले अनिवार्य है ऐसा नहीं करने की स्तिथि में आपका पैन कार्ड पूरी तरह से निष्क्रिय और अमान्य (Invalid Pan Card) हो जायेगा इसकी जानकारी विभाग ने अपने अधिकारिक ट्वीटर के माध्यम से दी है
कैसे करें पैन कार्ड को आधार से लिंक ?
अगर आपने अपने पैन कार्ड को अपने आधार से अभी तक लिंक नहीं किया है तो आपके पास एक आखरी मौका है जो आपको आयकर विभाग दे रहा है अब आप साब काम छोड़कर ये ज़रूरी काम निपटा लीजिये अब आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ऑफिसियल वेब साईट पर जाइये जोकि https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/bl-link-aadhaar यहाँ जाने के बाद आपको विभाग का एक सन्देश आपको साफ़ साफ़ मिलेगा की पैन कार्ड को आधार से जोड़ने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 तक थी जो ऐसा नहीं कर सके वो 30 जून 2022 तक 500 रूपए जुर्माने के साथ ये काम कर सकते थे मगर जो वो समय भी गवां चुके हैं वो 1000 के जुर्माने के साथ 30 जून 2023 तक अपना पैन कार्ड आधार कार्ड Pan Card link to Aadhar Card के साथ लिंक करवा सकते हैं
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का आसान तरीका
ऐसी बात नहीं की सिर्फ आप है जिसने अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक Pan Card link to Aadhar Card नहीं किया है ऐसे बहुत से लोग है जिन्हें इया बारे मे कोई जानकरी ही नहीं है की ऐसा कोई लिंक भी करना है कम से कम आप उनमें से तो नहीं है आपको सिर्फ करने ये है की इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के साईट पर जाइये https://www.incometax.gov.in/ जैसे ही आप इसको अपने मोबाइल या लैपटॉप पर सर्च करते हैं आपको इस तरह का पेज मिलेगा
इस पेज के बायीं तरफ काले घेरे में आपको Link Aadhar का एक विकल्प मिलेगा जहाँ आपको क्लिक करना है इसके बाद आपको इस पेज में आपके पैन कार्ड का नंबर और आपके आधार का नंबर डालना होगा जैसे ही आप ये दोनों नंबर डाल देते हैं आपको दाहिनी तरफ एक वैलीडेट का एक बटन नज़र आयेगा जिसको आपको क्लिक करके वैलीडेट की प्रक्रिया के लिए निदेशित करना होगा
इसके बाद अगर आपके आधार और पेन कार्ड की जानकारी जैसे जन्मतिथि, नाम आदि सब एक सामान हुई तो आपको एक OTP के ज़रिये लिंक का आप्शन देगा जिसके बाद आपका आधार आपके पेन से लिंक हो जायेगा
और यदि दोनों पैन कार्ड और आधार कार्ड की जानकारी एक सामान नहीं हुई तो आपको सुधार करवाना होगा उसके बाद ही आप अपने आधार को पैन से लिंक कर सकेंगे
ऐसी अन्य जानकरियों के लिए आप यहाँ क्लिक कीजिये
मोबाइल फ़ोन से आधार को पैन से कैसे लिंक करें ?
दोस्तों आप अपने पेन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक Pan Card link to Aadhar Card करना चाहते हैं तो उसका एक रास्ता ये ही की आप अपने मोबाइल फोन से भी ये काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं उसके लिए आपको करना बस ये है की अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर एसएमएस भेजना होगा. इसका फॉर्मेट है UIDPAN<स्पेस><12 नंबरों का आधार कार्ड><स्पेस><10 digit PAN> फिर इसे 567678 या 56161 पर भेज दें आप आधार पैन कार्ड से लिंक हो जायेगा
क्यों ज़रूरी है पैन कार्ड को आधार से लिंक करना ?
दोस्तों जैसा की हम सब जानते हैं की पैन कार्ड और आधार कार्ड भारत में कितने ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स है किसी भी भारतीय नागरिक के लिए कई जगहों पर इनको पहचान पत्र की तरह इस्तेमाल किया जाता है बैंक में या किसी भी वित्तीय संस्थान में लेन देन के लिए या कोई नया खाता खुलवाने के लिए इन दोनो का होना बहुत जरूरी है भारत सरकार ने सभी नागरिकों के लिए ये जरूरी कर दिया है की पैन कार्ड और आधार लिंक Pan Card link to Aadhar Card किया जाए 31 मार्च 2023 तक अगर कोई भी ऐसा नहीं कर सका तो उसका पैन कार्ड अमान्य घोषित कर दिया जाएगा जिसकी वजह से उसे बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा इस लिए ये बहुत ज़रूरी है
क्या होगा 30 जून तक नहीं लिंक हुआ आधार से पेन कार्ड ?
ये बात बहुत गंभीर है अगर आप ने 30 जून 2023 तक अपना पेन कार्ड आदह्र कार्ड से लिंक नहीं किया तो आपका पैन कार्ड रद्द कर दिया जायेगा नहीं तो आपको 10000 तक का जुर्माना लगाया जायेगा और अगर अआप दो पेन कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यो पेन कार्ड को आपको सरेंडर करना होगा
पैन कार्ड को आधार से लिंक Pan Card link to Aadhar Card से सम्बंधित F&Q
पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की अंतिम तिथि क्या है ?
इनकम टैक्स विभाग ने पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की अंतिम तिथि 30 जून 2023 तक है
पैन कार्ड को आधार से लिंक करने का शुल्क ?
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की शुल्क इनकम टैक्स विभाग ने 1000 रूपए रखी है
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की कौन सी वेब साईट है ?
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आप Income Tax Department की साईट https://eportal.incometax.gov.in/ पर जा सकते हैं जहाँ आपको कुछ चरणों में पैन कार्ड से आधार लिंक हो जायेगा
मोबाइल फ़ोन से पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें?
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर एसएमएस भेजना होगा. इसका फॉर्मेट है UIDPAN<स्पेस><12 नंबरों का आधार कार्ड><स्पेस><10 digit PAN> फिर इसे 567678 या 56161 पर भेज दें आप आधार पैन कार्ड से लिंक हो जायेगा
कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है !