BGMI Download | Pubg kaise karen Download

अगर आप भी मोबाइल फ़ोन पर गेम खेलने के शौक़ीन हैं तो आपके लिए एक बड़ी ख़ुशी की खबर आई है BGMI Battleground Mobile India पर लगा प्रतिबन्ध अब हट गया है 2022 के जुलाई महीने पर इस Onlinne Mobile Game प्रत्तिबंध लगा था जिसको अब भारत सरकार ने हटा दिया है अब पहले की तरह आप इस गेम को अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर खेल सकते हैं

हम hindeeka में हमेशा कोशिश करते हैं क इ आपके सवालों के जवाब हम आपको सबसे पहले दे सकें ताकि आपको आपके सवालों के जवाब के लिए कहीं और न जाना पड़े और हमारा और जब भी आपको किसी सवाल के जवाब की हिंदी में ज़रूरत हो तो आपको हमारा नाम याद आए आज हम लाये हैं आपके लिए ये आर्टिकल जहाँ आपको मिलेगा BGMI क्या है ? BGMI कैसे download करें आदि आइये शुरू करते हैं

BGMI का Full Form क्या है ?

bgmi

दुनिया भर में मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलने वालों के बीच BGMI बहुत ज्यादा पसंद किया जाने वाला एक Online Game है जिसको आप किसी भी स्मार्ट मोबाइल फ़ोन पर अब्दी आसानी से डाउनलोड करके खेल सकते हैं BGMI का Full Form होता है Battle Gound Mobile India

क्या है BGMI ?

Moblie Phone पर गेम खेलने वालों के लिए उनका पसंदीदा Online Game है BGMI जिसके Pubg के नाम से भी जाना जाता है जुलाई 2022 में भारत सरकार ने इस गेम पर प्रतिबन्ध लगा दिया था इसक गेम को Krafton Inc. नाम की कम्पनी ने बनाया था प्रतिबन्ध के बाद इसको खेलने वालो के बाच काफी निराश थी जिसको देखते उए कम्पनी ने आपने इस खले में कुछ सुधार किये उसके बाद इसको फिर से Relounch करने का ऐलान किया है pubg गेम को 23 March 2017 को लांच किया गया था लेकिन इसे पूरी दुनिया में Android और iOS के लिए 19 March 2018 को लांच किया गया जिसके बाद यह काफी पॉपुलर हो गया क्योंकि इसे सब लोग अपने मोबाइल फोन और पीसी में खेलने लगे

BGMI Ban क्यों हुआ था भारत में ?

दरअसल BGMI यानी PUBG को Krafton Inc. नाम की कंपनी ने बनाया हुआ था जोकि एक दक्षिण कोरियाई कम्पनी है और इस कम्पनी को चीन की Tencent नाम की कम्पनी का सहयोग मिला हुआ था टेनसेंट का क्राफ्टॉन में 13.5% स्टेक था भारत में PUBG Mobile गेम का पब्लिशर Tencent Games ही थी जो अभी भी अन्य देशों में पबजी मोबाइल को ऑपरेट करती है सरकार को कंपनी द्वारा यूजर्स के डेटा को चीन में ट्रांस्फर करने की चिंता थी जिसके चलते 2020 में पबजी को देश में बैन कर दिया गया था

BGMI (Pubg) कब होगा भारत में लांच ?

Pubg के दीवानों केलिए एक बड़ी खुशख़बरी आई है वो ये है की BGMI यानी pubg की वापसी अगले 90 दिनों में हो सकती है क्राफ्टोन ने गेम की वापसी पर क्राफ्टोन इंडिया के सीईओ शॉन ह्यूनिल सोहन ने अपने एक बयान में कहा है,

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (बीजीएमआई) के संचालन को फिर से शुरू करने की अनुमति देने के लिए हम भारतीय अधिकारियों के बहुत आभारी हैं। हम पिछले कुछ महीनों में अपने भारतीय गेमिंग समुदाय को उनके समर्थन और धैर्य के लिए आभार व्यक्त करना चाहते हैं। हम यह घोषणा करने के लिए उत्साहित हैं कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया जल्द ही डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा और हम आपके मंच पर आपका स्वागत करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते

अब आप अपने इस पसंदीदा खेल को डाउनलोड कर सकते हैं BGMI में नए नक्शों को जोड़ा गया है, जो गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने का काम करेंगे. इससे लग नए टूल भी मिले हैं, जैसे कि जिपलाइन, जिसका इस्तेमाल खिलाड़ी द्वीप में तेजी से जाने के लिए कर सकते हैं. आपको “न्यू सिटी” के होटलों में लिफ्ट देखने को भी मिल सकती है. इसके अलावा, गेम में नए हथियार और नए वाहन भी जुड़ने जा रहे हैं.

गेमिंग एक्सपीरियंस को शानदार बनाने के लिए BGMI के डेवलपर Krafton ने 2.5 अपडेट भी जारी किया है. BGMI का नया वर्जन पिछले वर्जन से थोड़ा अलग है

नए BGMI वर्शन में टाइम लिमिट का ध्यान रखना होगा

अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो आपके लिए Pubg यानी BGMI खेलने के लिए टाइम लिमिट का ख्याल रखना होगा यानी आप अगर 18 साल से कम उम्र के के हैं तो आप को एक निर्धारित समय तक ही इस खेल को खेलने की अनुमति होगी Kraftons का कहना है कि जिम्मेदार गेमिंग प्रैक्टिस को बढ़ावा देने के लिए, 18 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए प्लेटाइम तीन घंटे का होगा, जबकि बाकी खिलाड़ियों के लिए प्ले टाइम प्रतिदिन छह घंटे होगा. इसके अलावा, नाबालिगों के लिए माता-पिता का वेरिफिकेशन खेल का हिस्सा बना रहेगा.

कहाँ से Download होगा BGMI (PUBG) ?

भारत सरकार ने BGMI पर लगा प्रतिबन्ध हटा लिया है ये खबर किसी राहत से कम नहीं है अब सिर्फ ये चिंता लोगों को सता रही है की आखिर इस खेल को कैसे और कहाँ से डाउनलोड करना है आप इस गेम को अपने मोबाइल फ़ोन पर बड़ी आसानी से Google Play Store से या अगर आप iOS फोन का इस्तेमाल करते हैं तो Iphone के app store से Download कर सकते हैं

BGMI APK File Download कैसे करे ?

BGMI को डाउनलोड कनरे का सबसे आसन तरीका होता है गूगल प्ले स्टोर एंड्राइड फ़ोन के लिए और अगर आप iphone का इस्तेमाल करते हैं तो app store से मगर कुछ लोग APK File Download कर के इस खेल का मज़ा लेना चाहते हैं जिसके लिए आप निचे दिए डाउनलोड के बटन को क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते हैं

कैसे खेलें Pubg का खेल ?

सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर जिसमें भी आप BGMI का Pubg खेलना चाहते हैं वहां पर इसको डाउनलोड कर लें उसके बाद आप इसको इंस्टाल कर लें अब इस खेल को खेलने के लिए आप निचे दिए गए चरणों का पालन करें

  1. डाउनलोड करने के बाद जब आप इस गेम को Open करेंगे तब आपको लॉग इन करना होगा जिसको आप ट्विटर और फेसबुक की सहायता से कर सकते हैं
  2. जैसे ही आप लॉग इन करते हैं आपको एक नक्शा नज़र आता है ऐसे 25 नक़्शे होते हैं जिसे खिलाडी को खेल कर पार करना होता है
  3. जैस ही आप अपने डिवाइस पर इस गेम को ओपन करते हैं आपको स्क्रीन पर एक एरोप्लेन उड़ता हुआ नज़र आता है
  4. एक साथ एक गेम में 100 खिलाडी होते है जो एक साथ इस खेल को खेल रहे होते हैं आपको उस उड़ते हुए एरोप्लेन से जम्प करना होता है बाकी 99 खिलाडी भी आपके साथ ही जम्प करते हैं
  5. आपको सभी 99 खिलाडियों को मरना होता है अलग अलग हथियारों की सहायता से जो आकहरी में बाख जाता है वो विजेता होता है बड़ा ही रोमांचक होता है इस खेल को खेलना
BGMI Pubg से जुड़े कुछ अन्य सवाल F & Q

BGMI का Full Form क्या है ?

BGMI का Full Form होता है Battle Gound Mobile India

Pubg कैसे डाउनलोड करें ?

आप इस गेम को अपने मोबाइल फ़ोन पर बड़ी आसानी से Google Play Store से या अगर आप iOS फोन का इस्तेमाल करते हैं तो Iphone के app store से Download कर सकते हैं

BGMI पर प्रतिबन्ध क्यों लगा था ?

सरकार को कंपनी द्वारा यूजर्स के डेटा को चीन में ट्रांस्फर करने की चिंता थी जिसके चलते 2020 में पबजी को देश में बैन कर दिया गया था

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

1 thought on “BGMI Download | Pubg kaise karen Download”

Leave a Comment