Famous Singer KK Biography in Hindi | KK Dies

भारतीय फिल्म जगत के मशहूर गायक Famous Singer KK का 31 मई 2022 की रात कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के दौरान अचानक तबियत ख़राब होने की वजह से 53 साल की आयु में मृत्यु हो गई है एक अनोखे अंदाज़ की गायकी वजह से उनकी पहचान थी यारों और पल जैसे गानों के लिए उन्हें विशेष तौर पर जाना जाता है आज भी युवाओं में उनकी लोकप्रियता सर चढ़कर बोल्तिहाई

कौन थे KK ? क्या था KK का पूरा नाम आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आज जानेंगे उनकी ज़िन्दगी उनके करियर से जुडी हर छोटी से बड़ी बात

कौन थे KK (Krishna Kumar Kunnath) ?

famous-singer-kk-biography-in-hindi-kk-dies

फिल्म जगत के बहुत मशहूर गायक Famous Singer KK का पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नथ था उनका जन्म 23 अगस्त 1970 के दिन केरल के त्रिशुर शहर में हुआ था उनके पिता का नाम सीएस नायर था और उनकी माता जी का नाम कनाकवाल्ली था बचपन में KK एक डॉक्टर बनना चाहते थे उनकी पढाई लिखाई दिल्ली में हुई उन्होंने दिल्ली के माउंट सेंट मैरी स्कूल  शुरुआती शिक्षा पूरी की और उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के करोड़ीमल कॉलेज से पूरी की है

KK की शुरुवाती ज़िन्दगी

उन्हें शुरुवात से ही गाने का शौक था जब वो सिर्फ दूसरी क्लास में थे अब उन्होंने पाना पहला परफोर्मेंस दिया था अपनी गायकी की वजह से उन्हें बहुत जल्द ही दिल्ली में विज्ञापनों के लिए अपनी आवाज़ देनी शुरू कर दी थी उन्होंने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर अपना एक रॉक बैंड भी बनाया था अपने ग्रेजुएशन के बाद Famous Singer KK ने दिल्ली के एक होटल में मार्केटिंग डिपार्टमेंट में काम भी किया था

KK कृष्णकुमार कुन्नथ और सपनो की नगरी मुंबई

साल था 1994 जब वो अपने सपनों के साथ मुंबई आ गए फिर कुछ दिन बाद उन्होंने लुई बैंकों, रंजीत बारोट, शिव माथुर और लेस्ली लुईस को अपना डेमो टेप दिया ताकी संगीत के क्षेत्र में एक ब्रेक मिल सके

ह 1994 में ही था, जब उनके बेटे नकुल का जन्म हुआ, कि चीजें अचानक बदल गई| उसी दिन यूटीवी द्वारा उन्हें बुलाया गया और उन्होंने Santogen suiting के विज्ञापन के लिए एक गीत गाया| चार साल की अवधि में उन्होंने 11 भारतीय भाषाओं में 3,500 से अधिक विज्ञापनों में गाया है केके लेस्ली लेविस को अपना गुरु मानते है क्योंकि उन्होंने ही केके (कृष्णकुमार कुन्नथ) को पहली बार विज्ञापन में गाने का मौका दिया था केके ने हिंदी में 250 से भी अधिक गाने गाये है, एवं तमिल और तेलेगु में 50 से भी अधिक गाने गाये है

मशहूर फिल्म निर्देशक विशाल भरद्वाज ने Famous Singer KK को बॉलीवुड में गाने का पहला मौका दिया उन्होंने बॉलीवुड में अपना कार्यकाल “माचिस” के ‘छोड आये हम’ से शुरू किया और आगे चलकर कई और लोकप्रिय गाने गाये उन्हें अपना पहला सोलो गाने भी विशाल भरद्वाज ने ही दिया पर यह “हम दिल दे चुके सनम” के ‘तड़प तड़प के’ में उनका भावपूर्ण गायन ही था जिससे उन्हें प्रसिधी मिली

म्यूजिक एल्बम और टीवी इंडस्ट्री

साल था 1999 का जब भारत में सोनी म्यूजिक लांच हुआ था उन्हें ज़रूरत थी अपने एल्बम के लिए एक नई आवाज़ की कुछ ऑडिशंस के बाद उन्होंने KK को चुन लिया और फिर सोनी म्यूजिक ने पल नाम का एक एल्बम रिलीज़ किया जिमसे संगीत दिया था उनके गुरु म्यूजिक डायरेक्टर संगीत निर्देशक लेस्ली लेविस फिर 8 साल बाद KK ने अपना दूसरा एल्बम  ‘हमसफ़र’ निकला आसमे के’ और ‘यह कहाँ मिल गए हम’, जो इस एल्बम के कुछ मशहूर गाने थे, उन्होंने ‘हमसफ़र’ के लिए एक अंग्रेजी रॉक बल्लाद “सिनेरेरिया” भी गाया था

KK कृष्णकुमार कुन्नथ की पत्नी का नाम क्या है ?

साल 1991 में उन्होंने अपने बचपन की दोस्त ज्योति से शादी कर ली जब वो कोई काम नहीं कर रहे होते थे तब वो अपना सारा समय अपने परिवार को दिया करते थे एक बार उन्होंने कहा था की वो उनका परिवार ही है जो उन्हें बॉलीवुड के दबाव से निपटने की प्रेरणा देती है, जहाँ जगह बनाने के लिए लगातार प्रयास करते रहना पड़ता केके के साथ उनके बेटे नकुल ने भी ‘हमसफ़र’ में एक गीत “मस्ती” गाया है केके की एक बेटी भी है जिसका नाम तामारा है

KK के कुछ सुपरहिट गाने

पल, तड़प-तड़प के, सच कह रहा है दीवाना, आवारापन बंजारापन, आशाएं,तु ही मेरी शब है, क्या मुझे प्यार है, लबों को, जरा सा, खुदा जानें, दिल इबादत,है जूनून, जिंदगी दो पल की, मै क्या हूँ।  हां तू है, अभी-अभी , हा तुझे सोचता हूँ, इंडियावाले , तो जो मिला।  

KK कृष्णकुमार कुन्नथ का निधन

कोलकाता में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान अचानक KK की तबियत ख़राब हो गई 31 मई की शाम 7 बजे उन्हें CMRI Hospital ले जाया गया जहाँ उन्हें डोक्टरों ने मृत घोषित कर दिया  केके कोलकाता के नजरूल मंच पर गुरुदास कॉलेज के फेस्टिवल में प्रस्तुति दे रहे थे. इसी दौरान उनकी तबियत बिगड़ गई

ऐसी अन्य जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक कीजिये !!!

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

Leave a Comment