Nupur Sharma Biography in Hindi | OIC kya hai

एक टीवी डिबेट में पैगम्बर मुहोम्मद साहब की शान में गुसताखी की गई इसका आरोप भाजपा की पूर्व राष्ट्रिय प्रवक्ता Nupur Sharma पर लगाया जा जिनको अब पार्टी ने 6 सालों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है इनके इस विवादित बातों का असर ये हुआ की बीते दिनों कानपुर में दो समुदायों के बीच जमकर पथराव तक हुआ कई लोग इसमें घायल हुए और अब OIC ने भी इस विवादित टिप्पणी पर गहरी नाराज़गी जताई है कई देशों ने भारत के उत्पादों को अपने यहाँ प्रतिबंधित कर दिया है

आइये जान लेते हैं कौन हैं नुपुर शर्मा और क्या है पुरे विवाद की जड़ या OIC की क्या होता है हमारे देश के कितने लोग इन इस्लामिक देशों में रहते हैं कितना व्यापार होता है उनसे भारत का आदि सब कुछ इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे अफवाह फ़ैलाने से कहीं ज़्यादा अच्छा है की ये जानकारी फैलाई जाये

कौन है नुपुर शर्मा Biography of Nupur Sharma ?

nupur-sharma-biography-in-hindi-|-oic-kya-hai

25 अप्रैल 1985 के दिन जन्म हुआ था नुपुर शर्मा Nupur Sharma का इनकी आयु अभी 37 साल की है इनके पिता का नाम विनय शर्मा है इनकी स्कूल तक की पढाई लिखाई DAV मथुरा रोड दिल्ली से हुई है स्कूल की पढाई खत्म होने के बाद इन्होने B. A Economics Hons. दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दू कॉलेज से की फिर इन्होने ने LL. B की डिग्री ली उसके बाद LLM की डिग्री इन्होने London School of Economics से प्राप्त की पेशे सो वो एक वकील हैं

नुपुर शर्मा का निजी जीवन

नुपुर शर्मा की शादी तेजंदर सिंह बग्गा के साथ हुई है तेजंदर भी दिल्ली भाजपा में प्रवक्ता है और साथ ही राष्ट्रीय सचिव है भाजपा युवा मोर्चा के

ऐसी अन्य जीवनी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

नुपुर शर्मा का राजैतिक सफर

भारतीय राजनीती में ये कोई नै बात नहीं है की किसी राजनेता ने कोई विवादित बयान दे दिया हो बस इस बार फरक्क ये है की इस्लामिक देशों ने इस बार इस मुद्दे को बहुत गंभीरता से लिया है नुपुर शर्मा का नाम पहली बार सुर्ख़ियों में तब आया था जब साल 2015 में हो रहे चुनावों में भाजपा ने इन्हें अरविन्द केजरीवाल के सामने चुनाव में उतरा था

अपने विद्यार्थी जीवन में वो दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ की अध्यक्ष रह चुकी हैं Nupur Sharma साल 2008 में ABVP की ओर से छात्रसंघ की चुनावो में जितने वाली वो अकेली उम्मीदवार थीं फिर साल 2010 में वो छात्र राजनीती से निकल कर भाजपा में युवा मोर्चा में सक्रिय हो गई उसके बाद उन्हें राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी का ज़िम्मा दे दिया गया फ़िलहाल भाजपा ने उन्हें 6 सालों केलिए पार्टी में प्रतिबंधित कर दिया है नुपुर पर कई FIR भी दर्ज किये गए हैं इस मामले को लेकर

क्या था विवादित बयान नुपुर शर्मा का ?

देश भर में अभी वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद का नया एक विवाद चल रहा है जिसको लेकर दो समुदाय एक दुसरे के आमने सामने खड़े हुए हैं मीडिया के अनुसार इस मुद्दे पर 27 मई 2022 के दिन एक टीवी डिबेट में नुपुर शर्मा ने पैगम्बर मुहोम्मद साहब पर और इस्लामिक रीती रिवाजों पर बहुत ही ज्यादा विवादित बयान दे दिया जिसके चलते कहा जा रहा ही की कानपुर में हिंसा हुई और अब बात यहाँ तक आ गई है की इसका असर अब विदेशों में भी नज़र आने लगा है कई इस्लामिक देशों ने इस का विरोध दर्ज किया है OIC ने भी इस मुद्दे को बहुत गंभीरता से लिए है वहीँ नुपुर शर्मा Nupur Sharma का कहना है की उसके ब्यान को तोड़ मरोड़ का पेश किया गया है

क्या है OIC ?

संयुक्त राष्ट्र के बाद सबसे बड़ा अंतर- सरकारी (Inter-governmental Organization-IGO)  संगठन है OIC इसका Full Form Organization of Islamic Countries है इस इस्लामिक सहयोग संगठन में 4 महाद्वीपों के 57 देश सदस्य हैं जहाँ कहीं भी मुस्लिम समुदाय पर कोई बात कहनी हो तो इस संगठन के मध्यम से वो बात कही जाति है OIC खुद को मुस्लिम दुनियाँ की सामूहिक आवाज़ कहता है

OIC का मुख्यालय सऊदी अरब के जेद्दा में स्थित है इसके संस्थापक सदस्यों में पाकिस्तान भी शामिल इसके पास पास सयुंक्त राष्ट्र और यूरोपीय संघ के स्थायी प्रतिनिधिमंडल है

कब हुई थी OIC की स्थापना ?

25 सितम्बर 1969 के दिन इस संगठन OIC की स्थापना हुई थी रबात में ये एक अंतरष्ट्रीय संगठन है जो खुद को मुस्लिम जगत का सबसे बड़ा और प्रभावी संगठन होने का दावा करता है जो काफी हद तक सही भी है यह अपने सदस्य देशों में सामजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक सहयोग बढ़ाता है IOC के विदेश मंत्रियों की प्रथम बैठक वर्ष 1970 में संपन्न हुई थी तथा IOC के चार्टर को वर्ष 1972 में अपनाया गया था। 28 जून 2011 को अस्ताना (कज़ाख़िस्तान) में 38वीं बैठक के दौरान संगठन नाम ‘ऑर्गनाइजेशन ऑफ द इस्लामिक कॉन्फ्रेंस’ (Organisation of the Islamic Conference- OIC) से बदलकर ‘ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन’ (Organisation of Islamic Cooperation-OIC) किया गया

कैसे हैं भारत के साथ OIC के सम्बन्ध ?

साल 1969 में जब इस संगठन की स्थापना की जा रही थी तब भारत को भी इस सम्मलेन में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया था चूँकि भारत में मुस्लिम आबादी बहुत ज्यादा है मगर पाकिस्तान के इशारे पर भारत को इस संगठन में सदस्य नहीं बनाया गया इसा सम्मलेन में हिस्सा लेने के लिए उस वक़्त के कृषि मंत्री फखरुद्दीन अली अहमद मोरक्को पहुंचे थे

F&Q

कौन है नुपुर शर्मा ?

नुपुर शर्मा पूर्व भारतीय जनता पार्टी की एक नेता है जिन्हें निष्काषित कर दिया है पार्टी ने

नुपुर शर्मा के पति का क्या नाम है ?

नुपुर शर्मा के पति का नाम तेजंदर सिंह बग्गा है वो भी दिल्ली भाजपा में प्रवक्ता और राष्ट्रीय सचिव हैं युवा मोर्चा के

नुपुर शर्मा पर क्या आरोप है ?

नुपुर शर्मा पर एक टीवी डिबेट में पैगम्बर मुहोम्मद साहब पर विवादित बयान देने के आरोप हैं

नुपुर शर्मा की आयु कितनी है ?

अभी नुपुर शर्मा की आयु 37 साल की है

OIC क्या है ?

संयुक्त राष्ट्र के बाद सबसे बड़ा अंतर- सरकारी (Inter-governmental Organization-IGO)  संगठन है OIC इसका Full Form Organization of Islamic Countries है

OIC का मुख्यालय कहाँ हैं ?

OIC का मुख्यालय सऊदी अरब के जेद्दा में स्थित है

OIC की स्थापना कब हुई थी ?

25 सितम्बर 1969 के दिन इस संगठन OIC की स्थापना हुई थी

क्या भारत भी OIC का सदस्य है ?

नहीं भारत OIC का सदस्य नहीं है

!

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

1 thought on “Nupur Sharma Biography in Hindi | OIC kya hai”

Leave a Comment