
सोशल मीडिया का क्रेज़ आजकल आपको छोटे से छोटे गाँव तक मिल जायगा और हर उम्र के लोग इसके दीवाने हैं अब इसमें ख़ास महारत की भी ज़रूरत नहीं है कम पढ़े लिखे लोगों से लेकर बुज़ुर्ग तक इसका इस्तेमाल करने लगे हैं और जहाँ तक बात है बच्चों की तो वाकई इस युग के बच्चे अलग हैं उनका दिमाग अलग है आप उनसे बहुत कुछ सिख सकते हैं सोशल मीडिया हो या मोबाइल के विषय में
Instagram एक बहुत प्रचलित अप्प है जिसके ज़रिये आप फोटो शेयर करते हैं अब इसमें उम्र का कोई बंधन नहीं होता है तो कई बार बच्चों को इस वजह से तकलीफ होती है अब इंस्टाग्राम बच्चों के लिए एक एक अप्प लाने जा रही है साथ ही अब वो आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के ज़रिये ये पता लगाने की तयारी में है की इसके उपयोग करने वाले की उम्र क्या है
क्या होने वाला है ख़ास बच्चों के लिए
जैसा की आपने ऊपर पढ़ा की Instagram बच्चों की सुरक्षा के लिए नया अप्प लाने जा रहा है आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के ज़रिये ये बच्चों को शरारती यूज़र्स की शरारत से बच्चन का एक नायाब तरीका होगा इसमें बच्चों को Instagram बता देगा की सामने वाले की उम्र क्या है वो कहाँ का रहने वाला है Facebook अपने Instagram के नए वर्ज़न पर काम कर रहा है जोकि सिर्फ 13 साल तक के बच्चों के लिए उपलब्ध होगा
क्या है Instagram
जैसे ही Instagram का नाम आता है सबसे पहले दिमाग में Photos की बात आती है ऐसा आजकल के वक़्त का कोई इन्सान नहीं होगा जो Instagram के नाम से वाकिफ नहीं होगा अक्सर लोगों का अकाउंट Instagram पर होता है
इंस्टाग्राम एक फोटो शेयर करने का अप्प है जिसके ज़रिये लोग अपनी या किसी और की फोटो अपने दोस्तों रिश्तेदारों तक भेजते हैं।
कैसी लगी आपको ये जानकारी हमें ज़रूर बताएं अगर कोई सुझाव हो हमारे लिए तो आप कमेंट करें धन्यवाद!
अगर आप हमारे साथ अपने Article साँझा करना चाहते हैं तो आपका स्वागत है !