10 महीने बाद देश को दूसरा CDS (Chief of Defence Staff), Lt. General Anil Chauhan लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान के रूप में मिलने जा रहा है
एक 8 दिसंबर 2021 की सुबह एक हेलीकाप्टर दुर्घटना में देश के पहले CDS General Bipin Rawat शहीद हो गए थे अब से ये पड़ खाली पड़ा हुआ था कुछ समय पहले General Manoj Mukund Narwane के नाम की अटकलें भी लग रही थीं CDS के लिए मगर 28 सितंबर 2022 को लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान का नाम चुना गया इस महत्वपूर्ण पद के लिए
जब से ये खबर आई है की लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान बनने जा रहे हैं देश के दुसरे सी डी एस तब से हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है की वो कौन है कहाँ रहते हैं उनकी पत्नी का क्या ना है उनके कितने बच्चे हैं
आपके इन सब सवालों का जवाब hindeeka में आज आपके लिए लेकर आये हैं हम हमर्षा ये कोशिश करते हैं की आपके हर सवाल का जवाब हम दे सके जिसके लिए हम गहरी रिसर्च करते हैं आज हम बात करने जा रहे हैं लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान जीवनी Biography of Lt. General Anil Chuahan के बारे में
कौन हैं लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान ?
18 मई साल 1961 के दिन जन्म गढ़वाल में हुआ था लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान जीवनी Biography of Lt. General Anil Chuahan का मूल रूप से इनका परिवार उतराखंड का रहने वाला है इनके माता पिता से सम्बंधित जानकारी अभी हमारे पास उपलब्ध नहीं है नेशनल डिफेन्स अकादमी खडगवासला और भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून के छात्र रहे हैं
अनिल इनकी शादी अनुपमा चौहान से हुई है इन दोनों की एक बेटी है जिसका नाम प्रज्ञा चौहान है
अनिल चौहान ने एक लम्बा समय भारतीय सेना में बिताया है उन्होंने कई आतंकवादी ओपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है इसके साथ ही वो अजिद डोभाल के सलाहकार के तौर पर भी काम कर चुके हैं
नाम | अनिल चौहान |
पद | रिटायर्ड ले. जनरल |
जन्म तिथि | 18 मई 1961 |
जन्म स्थान | गढ़वाल |
पिता का नाम | —- |
माता का नाम | |
पत्नी का नाम | अनुपमा चौहान |
बेटी का नाम | प्रज्ञा चौहान |
पेशा | भारतीय सेना |
वर्तमान पद | CDS |
भारतीय सेना में अनिल चौहान
बचपन से फौजी बनने का शौक अनिल चौहान Lt. General Anil Chauhan को था आखिरकार उनके सपने सच हुए साल 1981 में जब वो 11 गोरखा राइफल्स में भर्ती हुए उसके बाद उन्हें एक मेजर जनरल रैंक का अधिकारी बनाकर भारत की उत्तरी कमान में सबसे महत्वपूर्ण बारामुला सेक्टर भेजा गया जहाँ उन्होंने इन्फेंट्री डिवीज़न की कमान संभाली
उसके बाद लेफ्टिनेंट जनरल के गौरवशाली पद तक वो पहुंचे और भारत के उत्तर पूर्व में एक कोर की कमान उनके जिम्मे थी इसके बाद वह सितंबर 2019 से पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर एंड कमांडिंग इन चीफ बने और फिर मई 2021 में इस अहम पद से रिटायर हो गए
Director General of Militry Oprations
अपने लम्बे सैन्य जीवन मे लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान Lt. General Anil Chauhan ने कई महत्वपूर्ण पदों पर रह कर देश की रक्षा की है उसके अलावा इन्होने सैन्य संचालन महानिदेशक Director General of Militry Oprations के तौर पर भी अपनी सेवाएँ दी हैं इसके साथ अनिल चौहान ने अंगोला में संयुक्त राष्ट्र मिशन में भी काम किया था
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् National Security Council
जब साल 2021 में लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान Lt. General Anil Chauhan रिटायर हो गए भारतीय सेना से उसके बाद भी इन्होने राष्ट्रीय सुरक्षा और रणनीतिक मामलों में योगदान देना जारी रखा क्योंकि वह राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय से जुड़े रहे हैं
पुरस्कार एवं सम्मान Awards and laurels
भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान Lt. General Anil Chauhan ने लगभग 40 साल अपनी सेवाएँ दी हैं देश को उनकी इन सेवाओं और योगदान के लिए उन्हें
- परम विशिष्ट सेवा पदक
- उत्तम युद्ध सेवा पदक
- अति विशिष्ट सेवा पदक
- सेना पदक
- विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है
क्या होता है CDS ?
भारतीय सेना के तीनों अंगों थल, जल और वायु सेना में समन्वय बनाने के लिए एक सैन्य अधिकारी की ज़रूरत थी जिसके लिए CDS के पद का निर्माण किया गया CDS का फुल फॉर्म होता है चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ Chief of Defance Staff ये देश के प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री का सैन्य सलाहकार होता
कुछ अन्य सवाल F & Q
देश के पहले CDS कौन थे ?
देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत थे जिनकी एक हेलीकाप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी
कौन हैं लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान ?
देश का दूसरा CDS नियुक्त किया गया है लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान की पत्नी का क्या नाम है ?
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान की पत्नी का नाम अनुपमा चौहान है
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान की बेटी का क्या नाम है ?
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान की बत्ती का नाम प्रज्ञा चौहान है
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान का रिटायर हुए थे ?
साल 2021 में लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान Lt. General Anil Chauhan रिटायर हुए थे
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान कहाँ के रहने वाले हैं ?
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान का परिवार मूल रूप से गढ़वाल,उतराखंड का रहने वाला है
दो शब्द हमारे
हमें उम्मीद है की हम लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान Lt. General Anil Chauhan से जुड़े आपके हर सवाल का जवाब दे सके होंगे अगर हमसे कहीं कोई चुक हुई हो या कोई गलती हुई हो तो हमें ज़रूर बताएं और अगर हम hindeeka में कामयाब हुए हों आपके सवालों के जवाब देने में तो इस जानकारी को अन्य लोगों तक ज़रूर पहुंचाए आपके सुझावों का इंतज़ार रहेगा
कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है