CDS ka full form | Biography General Bipin Rawat

8 दिसम्बर 2021 के दिन दोपहर को खबर आई की देश के पहले CDS General Bipin Rawat जिस वायु सेना के MI-17V5 हेलीकॉटर से सफर कर रहे थे वो तमिलनाडु के कुन्नूर ज़िले में क्रेश हो गया है उसमें क्रू मेंबर मिलकर कुल 14 लोग सवार थे जिनमे बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत भी थीं शाम 6 बजे ये खबर आई की देश ने अपना पहला CDS खो दिया है सारा देश में शोक की लहर छा गई आज हम इस आर्टिकल के ज़रिये जानेंगे की CDS का full form क्या है कौन थे जनरल बिपिन रावत कैसी थी उनकी ज़िन्दगी और क्यों ज़रूरत पड़ी देश को CDS के पद की

CDS का फुल फॉर्म क्या होता है

भारतीय सेना के तीनों अंगों थल, जल और वायु सेना में समन्वय बनाने के लिए एक सैन्य अधिकारी की ज़रूरत थी जिसके लिए CDS के पद का निर्माण किया गया CDS का फुल फॉर्म होता है चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ Chief of Defance Staff ये देश के प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री का सैन्य सलाहकार होता है

कौन हैं भारत के पहले CDS

cds-ka-full-form-biography-general-bipin-rawat

भारतीय सेना के पहले CDS के तौर पर 30 दिसंबर 2019 को जनरल बिपिन रावत की नियुक्ति की गई थी

जनरल बिपिन रावत का जन्म

16 मार्च साल 1958 के दिन उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल द्वारीखाल के बिरमोली ग्रामसभा के सैणा गावं में बिपिन रावत का जन्म एक फौजी परिवार में हुआ उनके पिता जी का नाम लेफ्टिनेंट जनरल लक्ष्मण सिंह रावत था बचपन से ही नन्हे बिपिन ने फौजी तौर तरीके देखे थे और उन्ही तौर तरीकों में बिपिन जी की बचपन गुज़रा था।

जनरल बिपिन रावत की पढाई लिखाई

घर में फौजी तरीकों से तो बचपन में ही बिपिन अवगत हो चुके थे मगर फिर पढाई भी ज़रूरी थी जिसके लिए उन्हें सबसे पहले देहरादून के कैम्ब्रियन हॉल स्कूल और शिमला के सेंट एडवर्ड स्कूल में दाखिला दिलाया गया उसके बाद देश के रक्षा के लिए खुद को तैयार करने के लिए वो NDA खडकवासला और IMA देहरादून में उन्होंने दाखिला लिया वो एक होनहार छात्र रहे थे अपने समय में IMA में भी उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके लिए उन्हें सोर्ड ऑफ़ ऑनर Sword of Honour से सम्मानित किया गया था

  • डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी), वेलिंगटन से उन्होंने पढाई की
  • यूनाइटेड स्टेट्स आर्मी कमांड में हायर कमांड कोर्स
  • फोर्ट लीवेनवर्थ, कंसास में जनरल स्टाफ कॉलेज से भी स्नातक
  • उन्होंने एम फील भी किया
  • मद्रास यूनिवर्सिटी से उन्होंने Management और Computer में डिप्लोमा भी किया हुआ था
  • चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसफी से सम्मानित किया गया

क्या आप जानते हैं कौन थे मेजर मोहित शर्मा 

जनरल बिपिन रावत का परिवार

साल 1986 में जनरल बिपिन रावत की शादी मधुलिका रावत से हुई जोकि मध्यप्रदेश के शहडोल के सोहागपुर गढ़ी की रहने वाली थीं वो वहां के राजा मृगेंद्र सिंह की बेटी थीं बिपिन और मधुलिका रावत की दो बेटियां हैं बड़ी बेटी जिसकी शादी हो चुकी है उसका नाम कृतिका है और छोटी बेटी जो अभी पढाई कर रही है उसका नाम तारिणी है

जनरल बिपिन रावत का सैन्य जीवन

बिपिन रावत अपनी पढ़ाई अमेरिका से परिकर देश लौट आये थे अब उन्हें जल्दी से जल्दी ज्वाइन करना था भारतीय सेना को जिसके लिए उन्होंने प्रयास शुरू कर दिए और अपने प्रयासों में वो 16 दिसम्बर 1978 को सफल हुए उनकी पहली पोस्टिंग उन्हें 11 गोरखा राइफल्स की 5 वीं बटालियन में मिली ये बटालियन वो थी  जहाँ से उनके पिता सेवा मुक्त हुए थे इस बटालियन से उन्होंने बहुत कुछ सीखा जिसका ज़िक्र वो अक्सर किया करते थे यहाँ रहकर उन्होंने कई सैन्य कार्रवाहियों में भाग भी लिया टीम क्या होती है और किऐसे टीम के साथ काम किया जाता है वो उन्होंने इस बटालियन में सीखा गोरखा राइफल्स में रहते हुए उन्होंने  GOC-C , SOUTHERN  COMMAND, IMA DEHRADUN , MILLTERY OPREATIONS DIRECTORET में LOGISTICS STAFF OFFICER पदों पर काम किया

जनरल बिपिन रावत का विदेशों में कार्य

भारतीय सेना का कोहेनूर हिरा थे जनरल बिपिन रावत क्योंकि उन्होंने ना सिर्फ देश में अपनी सेवाएं दी बल्कि उन्होंने विदेशी धरती पर भी मानवता की रक्षा की उन्होंने नेपाल भूटान और कज़ाकिस्तान जैसे देशो में भी अपनी सेवाएं दी है और लगभग 10000 लोगों की जान बचाई है

27 वे थल सेना अध्यक्ष बिपिन रावत

देश के 26 वे थल सेना अध्यक्ष दलबीर सिंह सोहाग के सेवा मुक्त होने के बाद जनरल विपिन रावत को 31 दिसम्बर 2016 के दिन देश का 27 वां थल सेना अध्यक्ष बनाया गया

जनरल बिपिन रावत का वेतन

देश के पहले CDS Genaral Bipin Rawat का वेतन प्रति माह 250000 रूपए थी मगर उन्हें सिर्फ 200000 रूपए ही मिलते थे क्योंकि उन्होंने ये घोषणा की थी कोरोना काल के समय से की उनके वेतन से 50000 रूपए हर माह प्रधानमंत्री के PM Fund में जमा की जाये

क्या कारण है जनरल बिपिन के मृत्यु की

जनरल बिपिन रावत अपनी पत्नी समेत अन्य 12 सैन्य अधिकारियों के साथ वैलिंग्टन के डिफेन्स कॉलेज में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे वायु सेना के MI-17V5 हेलीकॉटर से की अचानक तमिलनाडु के कुन्नूर के पास जंगल में उनका हेलीकॉटर दुर्घटना का शिकार हो गया जिसमें सभी 11 लोगों की मृत्यु हो गई इनमें जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी शामिल हैं

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !

आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

3 thoughts on “CDS ka full form | Biography General Bipin Rawat”

Leave a Comment