national parents day 2021 | kab manaya jata hai parents day

दुनिया में हर चीज़ हर रिश्ता दोबारा मिल सकता है मगर माँ – बाप का कोई Replacement नहीं है वो जिनके पास कुछ नहीं है मगर माँ – बाप का साया है उनके साथ वो ख़ुशक़िस्मत लोग हैं जैसे कोई माली बीज बोता है और उस बीज को पौधे के रूप में फिर पेड़ के रूप में देखता है और खुश होता है वैसे ही हमारे माँ – बाप होते हैं जो हमें हमरी ज़िन्दगी के पहले दिन से देखते हैं और हमको पढ़ा लिखा कर इस दुनिया के क़ाबिल बनाते हैं वो हमको अच्छे बुरे अपने हर अनुभवों से सिखाते हैं जिसके बदले में उन्हें कुछ नहीं चाहिए सिर्फ चाहिए उन्होंने हमारा प्यार उनकी इन्ही त्याग और समर्पण को सम्मान देने के लिए National Parents Day मनाया जाता है

कब मनाया जायेगा  National Parents Day 2021 में

हर साल जुलाई महीने के चौथे रविवार के दिन National Parents Day  मनाया जाता है इस साल यानी साल 2021 में इस दिन को 25 जुलाई के दिन देश दुनिया में मनाया जायेगा और अपने माँ बाप का सम्मान किया जायेगा

 

national parents day

कबसे मनाया जा रहा है National Parents day

हमारे देश में बच्चों को बहुत छोटी उम्र से ये संस्कार सिखाये जाते हैं की माता पिता भगवान तुल्य हैं और ये संस्कार बच्चे के साथ पूरी ज़िन्दगी भर रहता है हम सुबह सबेरे उठ कर माता पिता के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लेकर अपने दिन की शुरुवात करते हैं

तो एक किसी एक दिन मानाने की ज़रूरत नहीं है हमें राष्ट्रीय मातृ पितृ दिवस यानी National Parents Day मगर एक दिन इस लिए कोई चुनना ज़रूरी हो जाता है जब हम एक साथ अपने अपने माता पिता का सम्मान करें इस लिए हमारे देश में हर साल जुलाई के चौथे रविवार के दिन राष्ट्रीय मातृ पितृ दिवस मनाया जाता है

इसकी शुरुवात 8 जुलाई 1973 के दिन से हुई इस दिन यानी 8 जुलाई के दिन दक्षिण कोरिया में मातृ दिवस के रूप में मनाया जाता था मगर एक फैसला किया गया की  इस दिन केवल मातृ दिवस नहीं बल्कि मातृ पितृ दिवस मनाया जायेगा तब से 8 जुलाई के दिन हर साल दक्षिण कोरिया में मरता पितृ दिवस मनाया जाता है

मगर इसको अंतराष्टीय तौर पर मनाया गया साल 1994 से जब अमेरिका में स बात की घोषणा की गई की हर साल जुलाई के चौथे रविवार के दिन राष्ट्रीय मातृ पितृ दिवस यानी National Parents Day मनाया जायेगा हमारे देश में भी इसी तर्ज़ पर हर साल जुलाई के छोटे रविवार के दिन राष्ट्रीय मातृ पितृ दिवस यानी National Parents Day मनाया जाता है

 

जानिये कब मान्य जाता है विश्व पितृ दिवस World Fathers Day 

 

क्या महत्व है  National Parents Day का

माँ अगर मरना और प्यार का सागर है तो पिता समर्पण और त्याग की एक मूरत है ये बिना किसी स्वार्थ के अपने बच्चों का लालन पालन करते हैं शायद इसी लिए इनको भगवान का दर्जा दिया गया है और सच भी है अपनी हर मुमकिन कोशिश कर के माँ बाप अपने बच्चों को सारी सुख सुविधाएँ देते हैं उनको पढ़ाते लिखाते हैं उनकी हर छोटी से छोटी बड़ी से बड़ी ख्वाहिशों को पूरा करते हैं भले वो उनको पूरा करने की स्तिथि में हों या ना हों अपनी ख्वाहिशों को दबा कर वो अपने बच्चों को हर तरह की खुशियां देते हैं और इसके पीछे कोई स्वार्थ नही होता अब ये तो कोई भगवान ही कर सकता है 

हम चाहें भी तो माँ बाप के एहसानों का बदला नहीं चूका सकते भले ही हम अपनी पूरी ज़िन्दगी उनकी सेवा में लगा दें इसलिए कहा गया है की माँ के पैरों के निचे बच्चों का स्वर्ग होता है संतान एक बार अपने फ़र्ज़ से मुकर भी जाये अपने कभी माँ बाप को उनके फ़र्ज़ से मुकरते नहीं देखा होगा

इसलिए ज़रूरी है हर एक बच्चे के लिए भले ही उम्र उसकी कुछ भी हो अगर उसकी ज़िन्दगी में माँ बाप हैं तो वो उनकी सेवा करें उनका सम्मान करें हर दिन मगर एक दिन ऐसा तय किया गया है की दुनिया भर के बच्चे एक साथ अपने माँ बाप का सम्मान करें तो आइये हम भी उन के साथ मिलकर ये दिन मनाये और अपने माँ बाप को शुक्रिया धन्यवाद कहकर उनको ये बताएं की वो हमारे लिए कितनी एहमियत रखते हैं

 

जानिये कब मनाया जाता है विश्व मातृ दिवस World Mothers Day 

 

कैसे मनाये National Parents Day

ऐसा कहीं पर भी नहीं लिखा है की आप अपने प्यार का इज़हार कैसे करें और वो भी जब आपको ये इज़हार करना हो अपने माँ बाप के सामने तो इसका सबसे अच्छा तरीका ये है की जैसे वो आप ही हर पसंद और नापसंद को जानते हैं आप भी जानते होंगे उनकी पसंद और नापसंद के बारे में अगर नहीं तो ये बहुत गलत बात है आप पता कीजिये की उन्हें क्या पसंद है क्या नापसंद है उस हिसाब से तैयारी कीजिये National Parents Day  मनाने की आइये देख लेते हैं की क्या क्या किया जा सकता है उस दिन खास बनाने के लिए

  • उनके लिए कोई गिफ्ट ले जाएँ जो उन्हें पसंद हो
  • उनके लिए आप खुद अपने हाथों से वो खाने की चीज़ बनाये जो उन्हें पसंद हो
  • उनके साथ सारा दिन बिताएं वैसे भी ये रविवार का दिन होगा
  • उनसे बाते करें उनको बहुत अच्छा लगेगा जब आप उनसे बैठ कर बात करें
  • आप उनके कमरे की उस दिन साफ़ सफाई अपने हाथों से करें
  • उनको अगर कोई खेल खेलना पसंद हो तो उनके साथ वो खेलें

आप उनको भजन या पुराने गाने सुनने के लिए सारेगामा का कारवां दे सकते हैं जिससे हज़ारों गाने और भजन सुने जा सकते हैं ये एक बेहतरीन तोहफा है उनके लिए आप ये उनके लिए इस लिंक से जाकर आर्डर कर सकते हैं https://amzn.to/3iCbDvi

 

ऐसी अन्य जानकारियों के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते है 

 

 

 

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !

 

आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े :  Facebook | Telegram | Instagram | LinkedIn

4 thoughts on “national parents day 2021 | kab manaya jata hai parents day”

Leave a Comment