Rohini Acharya Jivani – लालू यादव के परिवार की एक और सदस्य सक्रीय राजनीती में अपने कदम रख चुकी है, उसका नाम है रोहिणी आचार्य ये लालू यादव और राबरी देवी की बेटी हैं. ये लालू यादव राबरी देवी, तेज़ प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बाद परिवार की सदस्य है जिन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए सारण सीट से मैदान में उतर रही हैं. ये वही सारण सीट है जिसपर साल 1977 के लोकसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव ने चुनाव लड़ा था. बता दें की ये वही रोहिणी हैं जिन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद यादव को अपनी किडनी दी थी. अब इस सीट से रोहिणी आचार्य राजनीती में एंट्री कर रही है. आज इस आर्टिकल की मदद से हम जानेंगे की कौन है रोहिणी आचार्य, Rohini Acharya Jivani आइये शुरू करते है-
Rohini Acharya Jivani
नाम | रोहिणी आचार्य |
जन्म | 1979 |
जन्म स्थान | पटना, बिहार |
पिता का नाम | लालू प्रसाद यादव |
माता का नाम | राबरी देवी |
पति का नाम | समरेश सिंह |
भाई | तेज प्रताप सिंह, तेजस्वी यादव |
बहन | मिसा भारती एवं अन्य 4 |
पढाई | MBBS |
लोकसभा सीट | सारण बिहार (2024 लोकसभा चुनाव) |
रोहिणी आचार्य का जन्म 1979 में पटना मे हुआ था. इनके पिता नाम लालू यादव है जो की भारतीय राजनीती के सबसे चर्चित व्यक्तित्व हैं. इनकी माता जी का नाम राबरी यादव है. अपने पति की तरह ये भी बिहार राज्य की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. रोहिणी बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में काफी होशियार थी. पटना से स्कूलिंग पूरी करने के बाद उन्होंने जमशेदपुर के प्रतिष्ठित एमजीएम मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है (Rohini Acharya Education Qualification). विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहिणी आचार्य ने मुख्यमंत्री कोटा के तहत कॉलेज में एडमिशन लिया था. वह मेडिकल प्रैक्टिस करना चाहती थीं लेकिन शादी के बाद होममेकर बन गईं.
रोहिणी आचार्य का परिवार
भारत में ये ऐसा कोई भी देश जहाँ भारतीय रहते हों ऐसा कोई नहीं मिलेगा आपको जो लालू यादव को नहीं जानता होगा ये कई बार बिहार राज्य के मुख्यमंत्री भी रह चुके हाँ और इनकी पत्नी राबरी देवी भी राज्य की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. इन दोनों की 9 संतान है. 2 बेटे और 7 बेटियाँ –
- तेज़ प्रताप यादव – बेटा
- तेजस्वी यादव – बेटा
- मिसा भारती – बेटी
- रोहिणी आचार्य यादव – बेटी
- चंदा यादव – बेटी
- रागिनी यादव – बेटी
- हेमा यादव – बेटी
- अनुष्का यादव – बेटी
- राज लक्ष्मी यादव – बेटी
रोहिणी आचार्य की शादी कब हुई?
रोहणी आचार्य की शादी 24 मई 2003 को हुई थी उनके पति का नाम समरेश सिंह है, रोहिणी की शादी उनके MBBS की पढाई पूरी होने से पहले ही कर दी गयी थी. समरेश सिंह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और तब अमेरिका में जॉब कर रहे थे. समरेश सिंह के पिता राय रणविजय सिंह रिटायर्ड इनकम टैक्स ऑफिसर थे, वे लालू के कॉलेज फ्रेंड भी थे.
अपने पिता लालू यादव की दी थी किडनी
लालू प्रसाद यादव की किडनी में परेशानी थी जिसकी वजह से उनकी सेहत दिन ब दिन बिगडती जा रह थी, ऐसे में उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की ज़रूरत थी. उसके बाद सिंगापुर में डॉक्टरों की सलाह के बाद रोहिणी ने अपने पिता को अपनी किडनी देने का फैसला किया. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव की सेहत में लगातार सुधार देखा.
लोकसभा में किससे है रोहिणी आचार्य का मुकाबला
लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य बिहार के सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. इस सीट पर अभी भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं राजीव प्रताप रूडी.
रोहिणी आचार्य सोशल मीडिया अकाउंट
रोहिणी आचार्य से सम्बंधित FAQ
रोहिणी आचार्य के पति का नाम क्या है?
रोहिणी आचार्य के पति का नाम समरेश सिंह वो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.
रोहिणी आचार्य के पिता कौन हैं?
रोहणी आचार्य के पिता भारतीय राजनीती के जाने माने व्यक्तित्व और बिहार के पूर्व मुख्यमन्त्री हैं.
रोहिणी आचार्य किस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही है?
रोहिणी आचार्य बिहार के सारण सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रही है.
दोस्तों आज हमने hindeeka में बात की Rohini Acharya Jivani के बारे में हमें उम्मीद है की, आपको जिस जानकरी की तलाश थी वो हम देने में कामयाब हुए होंगे, अगर कोई कमी होगी तो हमें कमेंट करके जरुर बताएं.
कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !
आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है