छत्तीसगढ़ की राजनीती का एक बड़ा नाम है T S Singhdev करीबी लोग इन्हे बाबा के नाम से भी जानते हैं इनका पूरा नाम त्रिभुवनेश्वर शरण सिंह देव है न सिर्फ ये छत्तीसगढ़ की राजनीती में बड़ा नाम है ये छत्तीसगढ़ के सरगुजा के शल्युजा शाही राजपरिवार के 118 वे राजा हैं आज इस आर्टिकल में हम देखेंगे की कौन हैं T S Singhdev क्या है इनकी जीवनी कैसा रहा इनका राजनैतिक सफर अब तक
कौन हैं T S Singh dev Baba
त्रिभुवनेश्वर शरण सिंह देव यानी T S Singhdev का जन्म 31 अक्टूबर 1956 के दिन इलाहबाद (प्रयागराज) उत्तर प्रदेश में हुई थी इनके पिता का नाम महाराज मदनेश्वर शरण सिंह देव था उनकी माता जी का नाम राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंह देव था जो की खुद भी हिमांचल प्रदेश के जुब्बल रियासत के राजा दिग्विजय सिंह की बेटी थीं महाराज मदनेश्वर शरण सिंह देव यानी T S Singhdev के पिता जी मध्यप्रदेश शासन में प्रमुख सचिव रहे त्रिभुवनेश्वर शरण सिंह देव की पढाई लिखाई अविभाजित मध्यप्रदेश में हुई उन्होंने भोपाल के हमीदिया कॉलेज से इतिहास में एम ए की डिग्री ली है
T S Singh dev बाबा का राजनैतिक सफर
साल था 1983 का जब टी एस सिंह देव अंबिकापुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष चुने गए यही से शुरू हुआ उनका राजनीतिक सफर उनकी माता जी राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंह मध्यप्रदेश सरकार में केबिनेट मंत्री रही थीं और वो इंदिरा गाँधी की भी काफी करीबी थीं बाबा की ज़िंदगी में भी कांग्रेस का गहरा असर रहा बाबा कांग्रेस के एक सच्चे सिपाही की तरह हमेशा कांग्रेस को मज़बूत करने के काम में लगे रहे वे 2013-18 तक नेता प्रतिपक्ष रहे
टीएस सिंह देव अंबिकापुर सीट से विधायक हैं और वो छत्तीसगढ़ के सबसे अमीर विधायक भी है इस सीट से वे पिछले तीन बार से विधायक रहे हैं। उन्होंने 2018 में इस सीट से भाजपा के अनुराग सिंह देव को हराया था। वे पहले चुनाव में 900 , दूसरे चुनाव में 19 हजार औऱ तीसरे चुनाव में 39,624 वोटों से भाजपा को मात दे कर इस सीट पर कब्जा किया था
2018 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में चर्चा में रहे टीएस सिंह देव बाबा ने अहम भूमिका निभाई थी कांग्रेस का घोषणा पत्र भी बाबा ने बनाया था उस दौरान उन्होंने प्रदेश के कई दौरे किये और लाखों लोगों से मुलाक़ात की
क्या है ढाई ढाई साल का फॉर्मूला
साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में 15 साल बाद सत्ता की कुर्सी मिली जिसके लिए टी एस सिंह देव और तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जी तोड़ मेहनत की थी लोग उनकी जोड़ी को जय वीरू की जोड़ी कहा करते थे कांग्रेस ने उन चुनावों में कुल विधानसभा की 90 सीटों में से 70 सीटों पर कब्ज़ा किया था
बात अब आई की कौन बनेगा मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ का तो यहाँ पेंच फंस गया जिसपर राहुल गाँधी ने फैसला किया की ढाई साल भूपेश बघेल रहेंगे और ढाई साल टी एस सिंह देव रहेंगे मुख्यमंत्री पहली बारी थी भूपेश बघेल की जिनका कार्यकाल जून 2021 में समाप्त होता और अब ढाई साल टी एस सिंह देव रहते छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री इसी बात से अब छत्तीसगढ़ में राजनैतिक उथल पुथलटेज़ हो गई है आखिर फैसला कांग्रेस आला कमान को लेना है ऐसा दोनों गुट के नेता बताते हैं
ऐसी रोचक जीवनी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
T S Singh dev बाबा की कुल संपत्ति कितनी है
विधान सभा चुनावों में अपनी संपत्ति का ब्यौरा देते समय बाबा ने अपनी संपत्ति 514 करोड़ की बताई थी
T S Singh dev की जाती क्या है
बाबा T S Singhdev की अगड़ी है वो हिन्दू हैं
टीएस सिंह देव सम्पर्क विवरण
पता – कोठीघर, बिलासपुर रोड रामानुज वार्ड अंबिकापुर, जिला सरगुजा छत्तीसगढ़
विकिपीडिया : @wiki/T._S._Singh_Deo
ट्विटर : @TS_SinghDeo
फेसबुक : @tssinghdeosurguja
Website: www.tssinghdeosurguja.in
मैसेंजर : m.me/tssinghdeosurguja
आप इस आर्टिकल का विडिओ हमारे youtube चेंनल पर भी देख सकते हैं
https://youtu.be/gkjkYXnFZSI
कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !