इस दिवाली पर IRCTC ने राम भगतों को दिया है एक अमूल्य तोहफा एक स्पेशल ट्रैन चलाई जा रही है रामायण यात्रा ट्रेन जो भगवान राम के जीवन से जुड़े हर एक जगह की सैर करवाएगी पहली ट्रैन 7 नवम्बर 2021 को शुरू हो चुकी है और दूसरी ट्रैन 12 दिसंबर के दिन चलेगी ये स्पेशल ट्रेन भारत सरकार के स्वदेश दर्शन योजना के तहत चलाई जा रही है क्या है स्वदेश दर्शन योजना और क्या विशेषता है इस स्पेशल ट्रेन की कितना किराया है कहाँ कहाँ होकर जाएगी ये ट्रेन सब जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी
किन किन जगहों से होकर गुज़रेगी ये ट्रेन
ये ट्रेन भारत सरकार का एक ऐसा तोहफा है जिसे राम भगत हमेशा याद रखेंगे इसे रामायण सर्किट पर चलाया जाएगा इस ट्रेन का ऐसा रुट तैयार किया गया है की जिससे यात्री इस ट्रेन से उन सब धर्र्मिक महत्त्व की जगहों की सैर का सकेंगे जिनके बारे में रामायण में बताया गया है जैसे अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुर, सीतामढ़ी, काशी, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी और रामेश्वरम आदि
कितने दिनों की है ये यात्रा
अगर आप इस ट्रेन में यात्रा करना चाहते हैं तो आपको बता दें की इस ट्रेन में आपको दो तरह की सुविधाएँ मिलेंगी जो अलग अलग पैकेज के रूप में तैयार की गई हैं फर्स्ट AC और सेकंड AC ये पूरी यात्रा 17 दिनों की होगी
कितना किराया है इस स्पेशल ट्रेन का
जैसा की हम पहले बता चुके हैं की ये ट्रेन कहाँ से शुरू होगी और कहाँ कहाँ होकर गुज़रेगी अब सवाल ये है की कितना किराया चुकाना पड़ेगा एक यात्री को इस ट्रेन के लिए तो जान लीजिये की अगर आप इस ट्रेन की फर्स्ट AC में सफर करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 102095 रूपए खर्च करने होंगे और अगर आप सेकंड AC में सफर करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए 82950 रुपयखरच काने पड़ेंगे
क्या सुविधा मिलेगी इस ट्रेन में
राम भगतों को किसी किस्म की कोई परेशानी न हो इस बात का IRCTC ने बहुत ख़ास ख्याल रखा है जैसे
- दो फाइन डाइनिंग रेस्टोरेंट
- एक मॉडर्न किचन
- नहाने के लिए शावर क्यूबिकल्स
- सीसीटीवी कैमरा से लेकर हर कोच में सिक्योरिटी गार्ड्स तक तैनात किए गए हैं
- एसी होटल में ठहरने की व्यवस्था
- दिन की सारी मील्स (केवल वेज)
- ट्रांसपोर्टेशन, साइट सीइंग
कैसे करें टिकट बुक इस ट्रेन के लिए
आपको इस ट्रेन में टिकट बुक करने के लिए IRCTC के साइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं इसकी साइट हैं https://www.irctc.co.in/
कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !
1 thought on “रामायण यात्रा ट्रेन में टिकट कैसे बुक करें”